IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 31वें मैच के बाद, PBKS vs KKR

(Courtesy : IPL)
आईपीएल 2025 के 31वें मैच में PBKS ने KKR को 16 रनों से हराया।
आईपीएल 2025 (IPL 2025) का रोमांच अपने पूरे चरम पर है। इस सीजन का 31वां मुकाबला मंगलवार को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (PBKS vs KKR) के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब ने आईपीएल इतिहास के सबसे कम स्कोर को डिफेंड करते हुए इतिहास रच दिया। पंजाब की इस जीत में युजवेंद्र चहल की फिरकी (4 विकेट) का अहम योगदान रहा।
मुल्लांपुर में खेले गए इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन ये फैसला पूरी तरह से खराब साबित हुआ और होम टीम पंजाब 15.3 ओवर में 111 रन के मामूली स्कोर पर ढेर हो गई। इसके बाद जो हुआ वो किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था।
पंजाब के गेंदबाजों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को सिर्फ 15.1 ओवर में 95 रन के स्कोर पर समेट दिया और 16 रनों से मैच अपने नाम कर लिया।
IPL 2025 पॉइंट्स टेबल:

पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए इस अहम मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स ने सनसनीखेज रूप से केकेआर को मात देकर टॉप-4 में एन्ट्री कर ली हैं। पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर गुजरात टाइटंस काबिज है, उनके 6 मैच में 8 अंक हैं। दिल्ली कैपिटल्स 5 मैच में 8 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है।
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम 6 मैच में 8 अंक अपने नाम कर तीसरे स्थान पर है। अब पंजाब किंग्स के 6 मैच में 8 अंक हो चुके हैं और उन्होंने टॉप-4 में एन्ट्री कर ली है।
IPL 2025: सबसे ज्याद रन (ऑरेंज कैप)
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए इस मैच के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। LSG के निकोलस पूरन 7 मैच में 357 रन के साथ पहले, तो वहीं GT के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन 6 मैच में 329 रन के साथ दूसरे स्थान पर कायम हैं।
इसके बाद LSG के बल्लेबाज मिचेल मार्श 6 मैच में 295 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं। चौथे स्थान पर PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं। उनके नाम 6 मैच में 250 रन हैं। RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इसके बाद 6 मैच में 248 रन के साथ पांचवें पायदान पर हैं।
IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज:
- 1. निकोलस पूरन (LSG)- 357 रन
- 2. साई सुदर्शन (GT)- 329 रन
- 3. मिचेल मार्श (LSG – 295 रन
- 4. श्रेयस अय्यर (PBKS)- 250 रन
- 5. विराट कोहली (RCB)- 248 रन
IPL 2025: सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप)
आईपीएल 2025 में मंगलवार को 31वां मैच खेला गया। इस मैच के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में CSK के नूर अहमद 7 मैच में 12 विकेट लेकर नंबर-1 बने हुए हैं। इसके बाद उनकी ही टीम के खिलाड़ी खलील अहमद 7 मैच में 11 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
तीसरे स्थान पर LSG के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर हैं, जिनके नाम 7 मैच में 11 विकेट हैं। वहीं चौथे स्थान पर DC के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव हैं, वह 5 मैच में 10 विकेट ले चुके हैं। पांचवें स्थान पर अब KKR के मिस्ट्री गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती आ गए हैं, उनके 7 मैच में 10 विकेट हो चुके हैं।
IPL 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज:
- 1. नूर अहमद (CSK)- 12 विकेट
- 2. खलील अहमद (CSK)- 11 विकेट
- 3. शार्दुल ठाकुर (LSG)- 11 विकेट
- 4. कुलदीप यादव (DC)- 10 विकेट
- 5. वरुण चक्रवर्ती (KKR)- 10 विकेट
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी