Khel Now logo
HomeSportsOLYMPICS 2024Live Score

क्रिकेट न्यूज

पांच चौंकाने वाले फैसले जो IPL 2025 को लेकर लिए गए

Published at :September 29, 2024 at 12:31 AM
Modified at :September 29, 2024 at 12:31 AM
Post Featured Image

NEERAJ PANDEY


IPL 2025 से पहले कई नियमों में बदलाव देखने को मिला है।

इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन (IPL 2025) आने में अभी समय है। हालांकि, इस सीजन से पहले होने वाली मेगा ऑक्शन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस नीलामी से पहले कई अपडेट्स सामने आ चुके हैं। कुछ नए नियम भी देखने को मिलने वाले हैं। टीमें नीलामी से पहले कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी इसका भी खुलासा हो चुका है। आइए जानते हैं नीलामी से पहले लिए गए 5 चौंकाने वाले फैसले क्या हैं।

1. 7.5 लाख रूपये की मैचफीस

नीलामी से पहले ऐलान कर दिया गया है कि इस बार खिलाड़ियों को एक मैच खेलने के लिए 7.5 लाख रूपये मैचफीस के रूप में मिलेंगे। यह पहला मौका होगा जब IPL खेलने पर खिलाड़ियों को मैचफीस मिलेगी। इस तरह सभी लीग मैच खेलने वाले खिलाड़ी कॉन्ट्रैक्ट में मिली रकम के अलावा 1.05 करोड़ रूपये अतिरिक्त भी कमा सकेंगे।

2. इम्पैक्ट प्लेयर नियम कायम

IPL में जब से इम्पैक्ट प्लेयर का नियम आया है, तब से ही इसकी आलोचना हो रही है। तमाम विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के नियमों से ऑलराउंडर का महत्व घट जाएगा। ऐसा कहा जा रहा था कि BCCI इस नियम पर विचार करेगी। हालांकि, इस नियम को बनाए रखा गया है। पिछले सीजन ही देखा गया था कि इस नियम के चलते खूब रन बने थे और गेंदबाजों को खूब मुश्किलें हुई थीं। बोर्ड ने साफ किया है कि यह नियम 2025 से लेकर 2027 के चक्र तक बना रहेगा।

3. अनकैप्ड नियम से CSK का फायदा?

2008 में एक नियम बना था जिसके तहत जो भारतीय खिलाड़ी पांच साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुका है उसे अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में लिया जा सकेगा। हालांकि, इसका कभी इस्तेमाल नहीं होने के कारण इसे 2021 में खत्म कर दिया गया था। अब बोर्ड ने इस नियम को वापस ला दिया है। इसका मतलब है कि अब CSK केवल 4 करोड़ में एमएस धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन कर सकेगी।

बोर्ड ने बताया है कि जो भी खिलाड़ी पिछले पांच सालों में किसी इंटरनेशनल मैच की प्लेइंग इलेवन में नहीं रहा है वह कैप्ड से वापस अनकैप्ड बन जाएगा। यह नियम केवल भारतीय खिलाड़ियों पर लागू होगी।

4. छह खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट

2022 में जब आखिरी बार मेगा ऑक्शन हुआ था तब फ्रैंचाइजियों को केवल चार खिलाड़ी रिटेन करने का ही विकल्प मिला था। इस बार छह खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प दिया गया है। छह में से एक खिलाड़ी अनकैप्ड भारतीय होना चाहिए। बाकी के पांच में सभी भारतीय या सभी विदेशी खिलाड़ियो को रिटेन किया जा सकेगा। इसका मतलब है कि टीमों को विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए भी अधिक सोचना नहीं होगा।

अगर कोई टीम छह से कम खिलाड़ी रिटेन करती है तो वह नीलामी में RTM का इस्तेमाल भी कर सकती है।

5. खिलाड़ियों पर बैन

पिछले कुछ सीजनों में लगातार देखा गया कि कई विदेशी खिलाड़ियों ने लीग शुरू होने से ठीक पहले अपने नाम वापस लिए हैं। ऐसे में उन्हें बड़े दामों में खरीदने वाली फ्रैंचाइजियों को मुश्किलें झेलनी पड़ी। सभी टीमों ने बोर्ड से इसको लेकर कुछ कठोर नियम बनाने को कहे थे और अब उनकी सुन ली गई है। अब ऐसा करने वाले खिलाड़ियों पर दो साल का बैन लगेगा।

बोर्ड ने साफ किया है कि नीलामी में नाम देने और फिर किसी टीम द्वारा खरीद लिए जाने के बाद खिलाड़ी गायब नहीं हो सकते हैं। यदि किसी ने खुद को अनुपलब्ध बताया तो उसे दो साल के लिए बैन किया जाएगा। यह बैन टूर्नामेंट में खेलने और नीलामी में हिस्सा लेने दोनों पर होगा।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement