IPL 2026 में राजस्थान रॉयल्स के कोचिंग स्टाफ में होंगे बड़े बदलाव, राहुल द्रविड़ छोड़ सकते हैं टीम का साथ

IPL 2025 से पहले राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल हुए थे।
IPL 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ टीम का साथ छोड़ सकते हैं। सूत्रों के हवाले से यह खबर आई है कि राजस्थान रॉयल्स फ्रेचाइजी अपने कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव करने वाली है।
2024 में भारत की टी20 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत के बाद राहुल द्रविड़ का कोच के तौर पर कार्यकाल खत्म हुआ था और उसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था। उन्हें कुमार संगकारा की जगह टीम का हेड कोच बनाया गया था और संगकारा को प्रमोट करके डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट का पद दिया गया था।
भारतीय टीम को हेड कोच के तौर पर बढ़िया सफलता दिलाने के बाद ऐसी उम्मीद थी कि राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स को भी सफलता दिलाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और रॉयल्स की टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी जिसकी वजह से द्रविड़ की कोच के तौर पर जगह को लेकर सवाल उठने लगे।
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में राजस्थान रॉयल्स की टीम IPL 2025 में बुरी तरह फ्लॉप रही और कई जीते हुए मैच उन्होंने अंत में गंवा दिए। रॉयल्स की टीम 14 मैचों में सिर्फ 4 जीत ही हासिल कर सकी और अंक तालिका में नौवें स्थान पर रही थी।
राजस्थान के कोचिंग स्टाफ में बड़ा फेरबदल होने की संभावना – सूत्र
टीम के इस तरह के खराब प्रदर्शन के बाद ऐसी खबरें आई है कि राजस्थान रॉयल्स अपने सपोर्ट स्टाफ में बड़े फेरबदल कर सकती है। राहुल द्रविड़ अगले साल टीम के साथ नहीं होंगे और साथ ही कोचिंग स्टाफ के बाकी सदस्यों को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है।
Khel Now को अपने सूत्र से पता लगा है कि, “IPL 2026 से पहले राहुल द्रविड़ टीम का साथ छोड़ सकते हैं। राजस्थान की टीम अपने सपोर्ट स्टाफ को लेकर कुछ बड़े फैसले ले सकती है।”
राहुल द्रविड़ के अलावा, विक्रम राठौर (बल्लेबाजी कोच), शेन बांड (गेंदबाजी कोच), दिशांत याग्निक (फील्डिंग कोच) और साईराज बहुतुले (स्पिन गेंदबाजी कोच) राजस्थान रॉयल्स की टीम कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे। 2008 में पहली बार IPL का खिताब जीतने के बाद से राजस्थान रॉयल्स अभी तक दूसरी बार खिताब नहीं जीत सकी है। 2022 में रॉयल्स की टीम फाइनल में पहुंची थी लेकिन गुजरात टाइटंस ने उन्हें हराकर खिताब पर कब्ज़ा कर लिया था।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- भारत में WWE Saturday Night's Main Event 2025 को कब, कहां और कैसे देखें?
- WWE स्टार Roman Reigns के हैं कितने बच्चे? जानिए ट्राइबल चीफ से जुड़ी हर बात
- टॉप 10 बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- IND vs ENG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, तीसरा टेस्ट मैच
- PKL 12 की शुरुआत की तारीख का हुआ ऐलान, यहां जानिए कब से होगा कबड्डी के एक्शन का आगाज
- भारत में WWE Saturday Night's Main Event 2025 को कब, कहां और कैसे देखें?
- WWE स्टार Roman Reigns के हैं कितने बच्चे? जानिए ट्राइबल चीफ से जुड़ी हर बात
- टॉप 10 बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- PKL 12 की शुरुआत की तारीख का हुआ ऐलान, यहां जानिए कब से होगा कबड्डी के एक्शन का आगाज
- बिहार छोड़कर दूसरे राज्यों में क्रिकेट खेलने वाले टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट