Advertisement
चैम्पियंस लीग में खेलना है आईएसएल चैम्पियन बेंगलुरू एफसी की प्राथमिकता
Published at :February 7, 2020 at 11:17 PM
Modified at :February 7, 2020 at 11:17 PM
कैप्टन फैनटास्टिक सुनील छेत्री की टीम लीग में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
डिफेंडिंग चैम्पियन बेंगलुरू एफसी इस सीजन भी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में शानदार फॉर्म में चल रही है और हेड कोच कार्ल्स कुआड्राट चाहते हैं कि टीम टेबल में पहले पायदान पर रहे ताकि वे एएफसी चैम्पियंस लीग में खेल पाएं। [KH_ADWORDS type="3" align="center"][/KH_ADWORDS] आईएसएल में टॉप पर रहने वाली टीम को एएफसी चैम्पियंस लीग में जगह मिलेगी, यह मायने नहीं रखता कि लीग टाइटल कौन जीतता है। छेत्री की टीम फिलहाल, 28 प्वॉइंट्स के साथ टेबल में तीसरे पायदान पर काबिज है। दूसरे स्थान पर मौजूद एटीके के 30 प्वॉइंट्स हैं जबकि एफसी गोवा 33 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर मौजूद है। हालांकि, गोवा ने इन दोनों टीमों से एक मैच ज्यादा खेला है। बेंगलुरू का अगला आईएसएल मुकाबला रविवार को चेन्नइयन एफसी से होगा। कुआड्राट ने इस बड़े मैच से पहले माना कि वह इस स्टेज पर अपनी टीम में ज्यादा बदलाव नहीं कर सकते हैं क्योंकि उनका टार्गेट किसी भी कीमत पर चैम्पियंस लीग में जगह बनाना है और हर प्वॉइंट बेहद अहम है। [KH_ADWORDS type="4" align="center"][/KH_ADWORDS] उन्होंने कहा, "हम चेन्नइयन के खिलाफ अपनी टीम में ज्यादा बदलाव नहीं कर सकते हैं। हम एएफसी चैम्पियंस लीग में जगह के लिए लड़ रहे हैं और हमें रविवार को प्वॉइंट्स के लिए जाना होगा। अगला मैच बेहद रोमांचक होगा क्योंकि दोनों टीमें जीत के लिए जाएंगी, मुकाबला तगड़ा होना ही है। मुझे यकीन है कि चेन्नइयन हमें कड़ी टक्कर देगी।" बेंगलुरू ने बुधवार को एएफसी कप के सेकेंड प्रिलिमनरी राउंड में भूटान के क्लब पारो एफसी को 1-0 से हराया था। यह मुकाबला पारो के होम ग्राउंड पर खेला गया था। कुआड्राट ने कहा, "पारो में जीत दर्ज करने का मतलब है कि हमें सेकेंड लेग को एक अलग तरह से ले सकते हैं। हम हर मैच के मुताबिक फैसला ले रहे हैं और एक समय पर एक मैच के बारे में ही सोच रहे हैं।" [KH_RELATED_NEWS title="Related News|आर्टिकल नीचे जारी है"][/KH_RELATED_NEWS] "मैं समझता हूं कि नाओरेम रौशन ने पारो के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उसने अच्छे फैसले लिए और स्थिति को अच्छे से संभाला। उनके साथ बिस्वा कुमार दर्जी ने भी टीम के लिए दमदार प्रदर्शन किया। मैच उन्हें कुछ मिनट देना चाहता था और उन्होंने मुझे निराश नहीं किया।" बेंगलुरू ने आईएसएल में पिछले दो मैचों में जीत दर्ज की है और उसके फॉर्म को देखते हुए चेन्नयन को सतर्क रहने की जरूरत है।Latest News
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
Advertisement
Editor Picks
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात