Advertisement
आईएसएल-6 : चेन्नइयन ने केरला को 6-3 से करारी शिकस्त दी
Published at :February 2, 2020 at 5:11 AM
Modified at :February 2, 2020 at 5:11 AM

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शनिवार को गोलों की बरसात के बीच मेजबान केरला ब्लास्टर्स को 6-3 से हराकर दो बार की चैम्पियन चेन्नइयन एफसी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।
चेन्नइयन एफसी ने आईएसएल में इस सीजन 14वें मैच में छठी जीत हासिल की। उसके खाते में अब 21 अंक हो गए हैं और उसने चौथे स्थान पर काबिज मुम्बई सिटी एफसी (23) से अंकों का फासला कम कर लिया है। ब्लास्टर्स को 15 मैचों में सातवीं हार झेलनी पड़ी है। यह टीम 14 अंकों के साथ आठवें स्थान पर काबिज है। [KH_ADWORDS type="3" align="center"][/KH_ADWORDS] पहला हाफ पूरी तरह दो बार की चैम्पियन के नाम रहा। उसने रफाएल क्रिवेलारो द्वारा 39वें और 45वें तथा नेरिजुस वाल्सकिस द्वारा इंजरी टाइम में किए गए गोल की मदद से 3-0 की बढ़त ले ली। ऐसा लग रहा था कि यह हाफ गोलरहित बराबरी पर समाप्त होगा लेकिन लगातार प्रयास कर रही चेन्नई ने एक के बाद एक तीन गोल करते हुए पासा ही पलट दिया। वाल्सकिस अब 10 गोलों के साथ टूर्नामेंट में सबसे आगे हो गए हैं जबकि क्रिवेलारो ने इस सीजन का अपना छठा गोल किया। चेन्नई का पहला गोल रन-ऑफ-प्ले के जरिए हुआ। टीपी रेहनेश दोषी हैं और उन्होंने अपनी गलती से मेहमान टीम को बढ़त लेने दी। इसके बाद वाल्सकिस ने इंजरी टाइम के शुरू होते ही एक और गोल करते हुए चेन्नई को 2-0 से आगे कर दिया। इसके कुछ सेकेंड बाद ही क्रिवेलारो ने अपना दूसरा और मैच का तीसरा गोल कर दिया। [KH_ADWORDS type="4" align="center"][/KH_ADWORDS] मेजबान टीम वापसी के लिए पुरजोर कोशिश कर रही थी और यही इरादा लिए वह मैदान पर फिर से उतरी। कप्तान बार्थोलोमेव ओग्बेचे ने 48वें मिनट में एक शानदार गोल करते हुए अपनी टीम का खाता खोल दिया। 50वें मिनट में ओग्बेचे ने एक और प्रयास किया लेकिन वह नाकाम रहा। 57वें मिनट में चेन्नई के अनिरुद्ध थापा और ब्लास्टर्स के मेसी बाउली आपस में भिड़ गए और रेफरी ने दोनों को पीला कार्ड दिखाया। इस मामले की आग अभी ठंढी भी नहीं हुई थी कि लालियानजुआला छांगते ने गोल करते हुए चेन्नई को फिर से तीन गोल की बढ़ दिला दी। ओग्बेचे के नेतृत्व में मेजबान टीम वापसी की भरपूर कोशिश कर रही थी और इसी क्रम में 65वें मिनट में उसे एक और सफलता उस समय मिली, जब ओग्बेचे ने मैच का अपना दूसरा गोल करते हुए स्कोर 2-4 कर दिया। [KH_RELATED_NEWS title="Related News। आट्रिकल नीचे जारी है"][/KH_RELATED_NEWS] 75वें मिनट में रेहनेश ने एक शानदार बचाव करते हुए ब्लास्टर्स को पांचवां गोल खाने से रोका और इससे उस्ताहित कप्तान ओग्बेचे ने 76वें मिनट में हालीचरण नारजारे की अपना हैट्रिक पूरा करते हुए स्कोर 3-4 कर दिया। चेन्नई को यह मंजूर नहीं था। वह सुरक्षित लीड में बने रहना चाहती थी और इसी कारण हमला तेज कर दिया। 71वें मिनट में अपने गोल को नकारे जाने से नाराज छांगते ने 80वें मिनट में एक बेहतरीन हमला बोला और गोल करते हुए चेन्नई को 5-3 से आगे कर दिया। गोलों का सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ। वाल्सकिस ने 91वें मिनट में अपना दूसरा और अपनी टीम का छठा गोल किया। वाल्सकिस के नाम अब टूर्नामेंट में 11 गोल हो गए हैं। इस तरह चेन्नई की टीम ने दूसरे हाफ की समाप्ति भी उसी तरह की, जिस तरह उसने पहले हाफ की समाप्ति की थी।Latest News
- WWE WrestleMania 41 Night 2: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- MI vs CSK Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 38, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PBKS vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 37, IPL 2025 (Indian T20 League)
- WWE WrestleMania 41 Night 1: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 34वें मैच के बाद, RCB vs PBKS
Advertisement