Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

प्रो कबड्डी लीग में सबसे ज्यादा प्वॉइंट हासिल करने वाले पांच दिग्गज प्लेयर

Published at :May 23, 2021 at 9:53 PM
Modified at :May 23, 2021 at 9:54 PM
Post Featured Image

Gagan


इनमें से कई दिग्गज खिलाड़ी अब काफी लोकप्रिय हो चुके हैं।

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की वजह से भारत में कबड्डी को एक नई पहचान मिली। पीकेएल की वजह से ही मिट्टी का ये खेल लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गया। 2014 में आगाज के बाद से ही इस लीग ने सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं।

लीग में कुल 12 टीमें खेलती हैं और इनमें से पटना पाइरेट्स सबसे सफल टीम है। पटना के नाम अभी तक कुल तीन टाइटल दर्ज हैं। बंगाल वॉरियर्स की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है। उन्होंने 2019 में अपना पहला खिताब जीता था। पीकेएल की वजह से कई सारे कबड्डी प्लेयर्स को काफी पहचान मिली और वो लोगों के बीच जाना-पहचाना नाम बन चुके हैं।

हम आपको बताएंगे कि लीग के इतिहास में किन पांच प्लेयर्स ने सबसे ज्यादा प्वॉइंट हासिल किए हैं।

5. मनिंदर सिंह

मनिंदर सिंह ने अपने प्रो कबड्डी लीग करियर की शुरुआत शानदार तरीके से की थी। पहले सीजन में वो जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम का हिस्सा थे और अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस के दम पर टीम को चैंपियन बनाया था। उस सीजन उन्होंने सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट हासिल किए थे।

लीग में जबरदस्त शुरुआत के बाद इंजरी की वजह से अगले तीन सीजन मनिंदर को बाहर बैठना पड़ा। उन्होंने इसके बाद पांचवे सीजन में वापसी की और इस बार बंगाल वॉरियर्स का हिस्सा बने। दो साल बात सातवें सीजन में उन्होंने अपना दमखम दिखाया। लीग स्टेज के मैचों के दौरान ही उनके कंधे में बुरी तरह चोट लग गई, इसके बावूजद वो टीम के साथ बने रहे और बेंच पर बैठकर हौंसला बढ़ाते रहे। बंगाल वॉरियर्स ने फाइनल में दबंग दिल्ली को हराकर खिताब अपने नाम किया। मनिंदर सिंह ने अभी तक लीग में कुल 79 मैचों में 740 प्वॉइंट्स हासिल किए हैं।

4. अजय ठाकुर

अजय ठाकुर को "किंग ऑफ कबड्डी" कहा जाता है। उनकी कप्तानी में ही इंडियन टीम ने वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। पीकेएल में भी उनका प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा है।

अजय ठाकुर बड़े मैच के बड़े खिलाड़ी हैं और इसे उन्होंने कई बार अपने खेल से साबित भी किया है। 2016 के कबड्डी वर्ल्ड कप फाइनल में जब भारतीय टीम ईरान से पीछे चल रही थी तब उन्होंने एक ही रेड में चार प्वॉइंट लाकर टीम को वापसी कराई थी। भारत ने 38-29 से मुकाबला अपने नाम किया और वर्ल्ड कप का खिताब जीता।

लीग में अजय ठाकुर अभी तक तीन क्लब की तरफ से खेल चुके हैं। वो बेंगलुरु बुल्स, पुनेरी पल्टन और तमिल थलाइवास का हिस्सा रह चुके हैं। कुल मिलाकर उन्होंने लीग के इतिहास में 115 मैचों में 811 प्वॉइंट किए हैं।

3. दीपक निवास हूडा

Deepak Hooda

दीपक निवास हूडा इंडियन कबड्डी टीम के कप्तान हैं और उन्हें प्रो कबड्डी लीग के सबसे फिट प्लेयर्स में से एक माना जाता है। वो पहले सीजन खिताब जीतने वाली जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम का हिस्सा थे। हालांकि उन्हें लोकप्रियता सीजन 3 में पुणेरी पल्टन की तरफ से खेलते हुए मिली।

वो लगातार डू और डाई रेड करते रहे और जल्द ही टीम के प्रमुख रेडर बन गए। दीपक हूडा इस वक्त जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम का हिस्सा हैं और उनके कप्तान हैं। अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से उन्होंने सबको काफी प्रभावित किया है। ओवरऑल उन्होंने 123 मैचों में 943 प्वॉइंट हासिल किए हैं।

2. राहुल चौधरी

राहुल चौधरी इस गेम के सबसे पॉपुलर चेहरों में से एक हैं। वो उन चुनिंदा दो खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने लीग के इतिहास में 1000 प्वॉइंट हासिल करने का कारनामा किया है। चौथे सीजन में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने बेस्ट रेडर का अवॉर्ड जीता था।

राहुल चौधरी के रेडिंग की स्टाइल और उनकी पॉपुलैरिटी की वजह से उन्हें "शोमैन" कहा जाता है। उनका सिग्नेचर "रनिंग हैंड टच" लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। राहुल चौधरी लगातार छह सीजन तक तेलुगु टाइटंस की टीम का हिस्सा रहे लेकिन एक बार भी टाइटल नहीं जीत पाए। इसके बाद वो अजय ठाकुर की टीम तमिल थलाइवाज में चले गए। उन्होंने अभी तक 122 मैचों में कुल 1014 प्वॉइंट हासिल किए हैं।

[KH_RELATED_NEWS title="Related News |Article Continues Below"][/KH_RELATED_NEWS]

1.परदीप नरवाल

परदीप नरवाल ने प्रो कबड्डी लीग में अपना डेब्यू सीजन 2 में बेंगलुरु बुल्स की टीम के साथ किया था। उस सीजन उन्होंने छह मैचों में केवल नौ प्वॉइंट हासिल किए थे। इसके अगले साल वो पटना पाइरेट्स की टीम में चले गए और यहीं से उनकी किस्मत पलट गई। तब से लेकर अभी तक उन्होंने हर सीजन में डॉमिनेट किया है।

वह लीग के सबसे सफल प्लेयर्स में से एक बन गए और इंडियन टीम में भी अपनी जगह बना ली। उन्होंने दो बार मौस्ट वैल्युएबल प्लेयर का अवॉर्ड जीता। इसके अलावा पटना पाइरेट्स के तीन पीकेएल टाइटल जीतने में उनका काफी बड़ा योगदान रहा। परदीप नरवाल लीग में "डुबकी किंग" के नाम से मशहूर हैं। उन्होंने पिछले सीजन एक रेड में सबसे ज्यादा प्वॉइंट और एक सीजन में सबसे ज्यादा प्वॉइंट का रिकॉर्ड बनाया था।

परदीप नरवाल पीकेएल इतिहास में सबसे ज्यादा प्वॉइंट हासिल करने वाले प्लेयर हैं। उनके नाम 107 मैचों में 1169 प्वॉइंट दर्ज हैं।

Latest News
Advertisement