WWE SmackDown में होने वाले Draft 2024 का हिस्सा होंगे ये दिग्गज स्टार्स

ड्राफ्ट का आयोजन दो रातों के लिए होगा।
WWE ड्राफ्ट (Draft 2024) की शुरूआत इस हफ्ते के स्मैकडाउन एपिसोड से होगी, कुछ ही घंटों बाद हमें 18वीं बार ड्राफ्ट का आयोजन देखने को मिलेगा। WWE ड्राफ्ट की नाइट 1, 26 अप्रैल, 2024 को ओहियो के सिनसिनाटी में हेरिटेज बैंक सेंटर में स्मैकडाउन के एपिसोड से शुरू होगी। इसके बाद, ड्राफ्ट की दूसरी रात रॉ के 29 अप्रैल, 2024 के एपिसोड में कैनसस सिटी, मिसौरी के टी-मोबाइल सेंटर में होगी।
बता दें इस समय हर एक WWE फैंस की नजर सुपरस्टार्स शेकअप पर है कि कौन सा स्टार किस ब्रांड का हिस्सा बनेगा और ऐसे में बैकस्टेज रिपोर्ट से पता चलता है कि इस साल का ड्राफ्ट पिछले हुए कुछ ड्राफ्ट के मुकाबले काफी अलग होगा। बता दें इस साल के ड्राफ्ट से ठीक पहले, एक बैकस्टेज रिपोर्ट से पता चला है कि WWE के कई दिग्गज ड्राफ्ट नाइट 1 में दिखाई देंगे।
WWE के कई दिग्गज Draft 2024 का होंगे हिस्सा
PWInsider Elite की नई रिपोर्ट के अनुसार, स्मैकडाउन में होने वाले ड्राफ्ट नाइट 1 में कई WWE हॉल ऑफ फेमर्स और दिग्गज सुपरस्टार्स के आने की संभावना है। बता दें पूर्व WWE चैंपियन जेबीएल, पूर्व WWE विमेंस चैंपियन अलुंड्रा ब्लेज और पूर्व स्मैकडाउन जनरल मैनेजर टेडी लॉन्ग जैसे दिग्गज इस इवेंट का हिस्सा हो सकते हैं। इसके अलावा कई दिग्गज डाफ्ट का चयन भी कर सकते हैं।
पिछले साल WWE ड्राफ्ट में, जेबीएल, टेडी लॉन्ग, RVD, माइकल हेस, शॉन माइकल्स, रॉड डॉग, बुकर टी, क्वीन शर्मेल, एरिक बिस्कॉफ, मौली होली और रॉड डॉग समेत कई WWE दिग्गज ड्राफ्ट पिक्स की घोषणा करते हुए दिखाई दिए थे।
SmackDown में ड्राफ्ट के लिए उपलब्ध सुपरस्टार्स की लिस्ट:
WWE ने स्मैकडाउन के लिए आधिकारिक तौर पर ड्राफ्ट पूल जारी कर दी है, जिसमें एजे स्टाइल्स, एल्बा फायर और आईला डौन, अल्फा अकादमी (चैड गेबल, ओटिस, अकीरा टोजावा और मैक्सिन डुप्री), एंड्राडे, बियांका ब्लेयर, ब्रॉन ब्रेकर, सेड्रिक एलेक्जेंडर-अशांटे अडोनिस, आइवार, जे उसो, एलए नाइट, लिव मॉर्गन, नाया जैक्स, रैंडी ऑर्टन रिकोशे, सैथ रॉलिंस, शायना बैजलर, शेमस, द ब्लडलाइन (रोमन रेंस, सोलो सिकोआ, टामा टोंगा और पॉल हेमन), द ओसी (ल्यूक गैलोज, कार्ल एंडरसन और मिचीन), जोई स्टार्क को रखा गया है। इसके अलावा कुछ NXT स्टार्स भी ड्राफ्ट नाइट 1 का हिस्सा बन सकते हैं।
WWE Draft 2024 के नियम
WWE ने आधिकारिक तौर पर इस साल के ड्राफ्ट के नियमों की घोषणा कर दी है। बता दें इस साल के ड्राफ्ट में पिछले साल की तुलना में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन एक-दो बड़े बदलाव हमें इस बार देखने को मिलेंगे।
- स्मैकडाउन में चार राउंड होंगे, जहां कुल 16 सुपरस्टार्स को ड्राफ्ट किया जाएगा।
- रॉ में छह राउंड होंगे, जहां कुल 24 सुपरस्टार्स को ड्राफ्ट किया जाएगा।
- इस साल चैंपियंस के ब्रांड में कोई बदलाव नहीं होगा और ड्राफ्ट में वो भाग नहीं लेंगे। हालांकि विमेंस टैग टीम चैंपियंस ड्राफ्ट का हिस्सा होंगे
- स्मैकडाउन शुक्रवार को पहला चयन करेगा और रॉ सोमवार को पहला चयन करेगा।
- बैकलैश पे-पर-व्यू के बाद सोमवार, 6 मई, 2024 को रोस्टर लॉक कर दिए जाएंगे।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल