Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Cricket Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट

Nishant has been part of Khel Now since November 2024, covering Cricket and Kabaddi on the Hindi desk.
Published at :June 16, 2025 at 2:50 PM
Modified at :June 16, 2025 at 2:50 PM
Post Featured

प्रो कबड्डी लीग के 11 सीजन में 11 अलग-अलग कप्तानों ने ट्रॉफी जीती है।

प्रो कबड्डी लीग (PKL) की शुरुआत 2014 में हुई थी और अभी तक इसके 11 सीजन हो चुके हैं। अगस्त 2025 में इसके 12वें सीजन के शुरू होने की संभावना है। प्रो कबड्डी लीग का खिताब जीतने वाली टीमों की अगर बात करें तो पटना पाइरेट्स ने सबसे ज्यादा तीन बार इसपर कब्ज़ा किया है, वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम ने दो बार खिताब जीता है। इसके अलावा यू मुम्बा, बेंगलुरु बुल्स, बंगाल वॉरियर्स, दबंग दिल्ली, पुनेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स ने एक-एक बार खिताब पर कब्ज़ा किया है। 

प्रो कबड्डी लीग के 11 सीजन में 11 अलग-अलग कप्तानों ने अपनी टीम को ख़िताबी जीत दिलवाई है। हालांकि दो टीमों ने एक से ज्यादा बार PKL की ट्रॉफी अपने नाम की है लेकिन उनके कप्तान अलग-अलग थे। लगातार तीन सीजन खिताब जीतने के बावजूद पटना पाइरेट्स के लिए तीनों सीजन में कप्तान अलग-अलग थे। 

तो चलिए इस आर्टिकल में नजर डालते हैं PKL का खिताब जीतने वाले सभी 11 कप्तानों के ऊपर:

सीजन 1 – नवनीत गौतम (जयपुर पिंक पैंथर्स)

PKL के पहले सीजन का खिताब जयपुर पिंक पैंथर्स ने जीता था और उनकी टीम की कमान लेफ्ट कॉर्नर नवनीत गौतम के हाथों में थी। लीग स्टेज में 14 मैचों में 10 जीत और 54 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर रहने के बाद जयपुर ने फाइनल में यू मुम्बा को हराया था। नवनीत ने उस सीजन 14 मैचों में 17 टैकल पॉइंट हासिल किये थे और कप्तानी में बहुत बड़ा योगदान दिया था।

सीजन 2 – अनूप कुमार (यू मुम्बा)

प्रो कबड्डी लीग के महानतम खिलाड़ियों में शामिल अनूप कुमार ने अपनी कप्तानी में यू मुम्बा को दूसरे सीजन का ख़िताब दिलवाया था। लीग स्टेज में 14 मैचों में 12 जीत और 60 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर रहने के बाद यू मुम्बा ने फाइनल में बेंगलुरु बुल्स को मात दी थी। अनूप ने उस सीजन 14 मैचों में 74 रेड पॉइंट हासिल किये थे और साथ ही 7 टैकल पॉइंट भी लिए थे।

सीजन 3 – मनप्रीत सिंह (पटना पाइरेट्स)

Haryana Steelers will lift trophy in PKL 11, says coach Manpreet Singh
Manpreet Singh

प्रो कबड्डी लीग दिग्गज कोच में शुमार मनप्रीत सिंह ने अपनी कप्तानी में पटना पाइरेट्स को तीसरे सीजन में पहली बार चैंपियन बनाया था। लीग स्टेज में पटना की टीम 14 मैचों में 10 जीत और 58 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर रही थी और उसके बाद उन्होंने फाइनल में गत विजेता यू मुम्बा को हराकर खिताब जीता था। कप्तान मनप्रीत ने अपनी बेहतरीन कप्तानी के अलावा रेडिंग में 13 मैचों में 24 और डिफेंस में 5 पॉइंट भी हासिल किये थे।

सीजन 4 – धरमराज चेरालाथन (पटना पाइरेट्स)

प्रो कबड्डी लीग के दिग्गज डिफेंडरों में शामिल धरमराज चेरालाथन ने अपनी कप्तानी में 2016 में पटना पाइरेट्स को लगातार दूसरी बार ख़िताबी जीत दिलाई थी। लीग स्टेज में 14 मैचों में 10 जीत और 52 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर रहने के बाद पटना ने ट्रॉफी भी जीती थी। राइट और लेफ्ट कॉर्नर के तौर पर खेलने वाले चेरालाथन ने 14 मैचों में 4 हाई 5 की मदद से 39 टैकल पॉइंट हासिल किये थे।

सीजन 5 – परदीप नरवाल (पटना पाइरेट्स)

Pardeep Narwal PKL 11
Pardeep Narwal

PKL के सबसे बेहतरीन रेडर परदीप नरवाल ने पांचवें सीजन में अपनी कप्तानी में पटना पाइरेट्स को लगातार तीसरी बार ख़िताब जीत दिलाई थी। लीग स्टेज में पटना पाइरेट्स जोन बी में दूसरे स्थान पर रही थी लेकिन एलिमिनेटर, क्वॉलिफायर और फाइनल में लगातार तीन जीत के साथ ख़िताब जीता था। परदीप ने उस सीजन चौंकाने वाला प्रदर्शन किया था और 26 मैचों में 19 सुपर 10 की मदद से रिकॉर्ड 369 रेड पॉइंट हासिल किये थे।

सीजन 6 – रोहित कुमार (बेंगलुरु बुल्स)

बेंगलुरु बुल्स ने 2018-19 में पहली बार PKL का ख़िताब अपने नाम किया था और कप्तान रोहित कुमार ने अपने नेतृत्व में टीम को विजेता बनाया था। लीग स्टेज में बेंगलुरु बुल्स जोन बी में पहले स्थान पर रही थी और फाइनल में गुजरात जायंट्स को हराकर ख़िताब जीता था। रोहित ने उस सीजन 24 मैचों में 5 सुपर 10 की मदद से 162 रेड पॉइंट हासिल किये थे।

सीजन 7 – मनिंदर सिंह (बंगाल वॉरियर्स)

Maninder Singh
Maninder Singh

PKL के दिग्गज रेडरों में से एक मनिंदर सिंह ने अपनी कप्तानी में बंगाल वॉरियर्स को सीजन 7 का विजेता बनाया था। लीग स्टेज में बंगाल वॉरियर्स की टीम 22 मैचों में 14 जीत और 83 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर रही थी लेकिन फाइनल में दबंग दिल्ली को हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया था। मनिंदर ने 20 मैचों में 10 सुपर 10 की मदद से 205 रेड पॉइंट हासिल किये थे।

सीजन 8 – जोगिंदर नरवाल (दबंग दिल्ली)

कबड्डी के दिग्गज माने जाने वाले जोगिंदर नरवाल ने आख़िरकार 2021-22 में अपनी कप्तानी में दबंग दिल्ली को पहली बार चैंपियन बनाया था। लीग स्टेज में दबंग दिल्ली की टीम 22 मैचों में 12 जीत और 75 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर रही थी लेकिन फाइनल में उन्होंने पटना पाइरेट्स को मात दी थी। हालांकि, जोगिंदर ने 19 मैच ही खेले और उसमें उनके नाम 31 टैकल पॉइंट थे लेकिन उनकी कप्तानी का बहुत ज्यादा प्रभाव रहा।

सीजन 9 – सुनील कुमार (जयपुर पिंक पैंथर्स)

2022 में दिग्गज डिफेंडर सुनील कुमार ने अपनी कप्तानी में जयपुर पिंक पैंथर्स को PKL का दूसरा ख़िताब दिलवाया था। लीग स्टेज में जयपुर की टीम 22 मैचों में 15 जीत और 82 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर रही थी। सुनील ने 23 मैचों में 4 हाई 5 की मदद से 64 टैकल पॉइंट हासिल किये थे।

सीजन 10 – असलम इनामदार (पुनेरी पलटन)

Aslam Inamdar, PKL 12
Aslam Inamdar

स्टार ऑलराउंडर असलम इनामदार ने 2023-24 में अपने शानदार प्रदर्शन और कप्तानी के दम पर पुनेरी पलटन को खिताबी जीत दिलवाई थी। लीग स्टेज में पुनेरी पलटन 22 मैचों में 17 जीत और 96 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर रही थी। असलम ने 23 मैचों में 3 सुपर 10 की मदद से 142 रेड और साथ ही डिफेंस में 26 टैकल पॉइंट भी हासिल किये थे।

सीजन 11 – जयदीप दहिया (हरियाणा स्टीलर्स)

PKL 11: Jaideep Dahiya takes cheeky dig at Patna Pirates after defeating them in final
Jaideep Dahiya

डिफेंस में लेफ्ट कवर संभालने वाले जयदीप दहिया ने अपनी कप्तानी में 2024 में हरियाणा स्टीलर्स को पहली बार चैंपियन बनाया था। लीग स्टेज में हरियाणा की टीम 22 मैचों में 16 जीत और 84 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर रही थी और उन्होंने फाइनल में पटना पाइरेट्स को हराकर खिताब अपने नाम किया था।

हालांकि, चोटिल होने के कारण जयदीप ने सारे मैच नहीं खेले थे लेकिन 21 मैच में उन्होंने 1 हाई 5 की मदद से 39 टैकल पॉइंट हासिल किये थे।

For more updates, follow Khel Now Kabaddi on FacebookTwitterInstagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.

Nishant
Nishant

As a sports lover since childhood, Nishant has been writing about sports since 2015, mainly cricket and kabaddi. As a cricket fan, I love writing about interesting stats. Also covered Olympics, Asian Games, Commonwealth Games & Pro Kabaddi League.

Latest News
Advertisement