Rohit Sharma द्वारा जीते गए सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स की लिस्ट

रोहित शर्मा ने 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था।
हिटमैन यानी टीम इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma), ये वो खिलाड़ी है जिसने लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट में ऐसा तहलका मचाया है जिससे कि पूरा क्रिकेट जगत इनके कारनामों से मंत्रमुग्ध हो चुका है। रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। जो साल 2007 से लगातार भारतीय क्रिकेट को अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने ना सिर्फ अपनी बल्लेबाजी बल्कि कप्तानी का भी परचम लहराया है। उन्होंने पिछले कुछ सालों में बतौर कप्तान टीम को कामयाबी के शिखर पर पहुंचा दिया है। वह अब तक टीम इंडिया को 2 आईसीसी खिताब दिला चुके हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको रोहित शर्मा के द्वारा अब तक जीते गए आईसीसी इवेंट्स के बारे में बताते हैं।
4. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के जबरदस्त करियर में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत सबसे खास मानी जा सकती है। हिटमैन ने ये खिताब तब जीता जब उन्हें करियर को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे थे। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया।
इस मैच में रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए 76 रनों का बहुत ही अहम योगदान दिया और टीम इंडिया को 252 रन के लक्ष्य को हासिल करने में सफलता दिलायी। इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा ने अपने करियर का चौथा आईसीसी खिताब हासिल किया।
3. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024
टीम इंडिया के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के ऐतिहासिक सफर में 2024 की टी20 वर्ल्ड कप की जीत के बहुत ही खास मायने हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने नाम किया। जब उन्होंने खिताबी जंग में दक्षिण अफ्रीका को रोमांच से भरपूर मैच में 7 रन से हराया।
इस टूर्नामेंट में खुद कप्तान का प्रदर्शन शानदार रहा था, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी पारी खेली तो सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 57 रन बनाए। रोहित के बल्ले से पूरे टूर्नामेंट में 257 रन निकले।
2. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013
भारतीय क्रिकेट टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमाया था। इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा को वो पहचान मिली। जिसके बाद उन पर भरोसा जताया गया और वो भारत के लिए निरंतर सदस्य बन गए। इस टूर्नामेंट में भारत ने इंग्लैंड को बारिश से प्रभावित 20-20 ओवर के खेले गए मैच में 5 रन से हराया था। रोहित का बल्ला फाइनल में तो कुछ खास नहीं कर सका। लेकिन उन्होंने उस इवेंट में 5 पारियों में 177 रन बनाए।
1. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007
भारतीय क्रिकेट टीम में एन्ट्री करने के कुछ ही महीनो में रोहित शर्मा आईसीसी इवेंट की जीत का हिस्सा बने। जब भारत ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के खेले गए पहले इवेंट को अपने नाम किया था। फाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से हराकर इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया। रोहित शर्मा ने इस फाइनल मैच में काफी अहम पारी खेली थी। यंग हिटमैन ने 16 गेंद में तेजी के साथ 30 रन बनाए। उनके जीवन में ये पारी बहुत ही खास मानी जा सकती है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.