चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से चोट के कारण बाहर हुए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी।
चैंपियंस ट्रॉफी की आठ साल बाद वापसी होने वाली है और 19 फरवरी से पाकिस्तान में इसके नौवें संस्करण की शुरुआत होगी। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है लेकिन भारतीय टीम अपने मुकाबले दुबई में खेलेगी और अगर वह सेमीफाइनल/फाइनल में पहुंचते हैं तो वह मुकाबले भी दुबई में ही खेले जाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी टीमों ने जनवरी के तीसरे हफ्ते तक अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी थी।
हालाँकि कुछ टीमों को प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से बड़ा झटका लगा है और इसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम सबसे ऊपर है। इसके अलावा इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम को भी चोटिल खिलाड़ियों की वजह से अपनी टीम में बदलाव करना पड़ा है। भारतीय टीम को भी दिग्गज तेज गेंदबाज के चोटिल होने की वजह से बाहर होने के कारण तगड़ा झटका लगा है।
आइए देखते हैं कि अभी तक चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से कौन-कौन से खिलाड़ी बाहर हुए हैं:
जसप्रीत बुमराह (भारत)

भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बहुत ही जबरदस्त झटका लगा है और दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी कमर की तकलीफ की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट में बुमराह को कमर की तकलीफ हुई थी और इसी वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं रहे, लेकिन अब इसी चोट की वजह से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर होना पड़ा है।
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के 2023 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पैट कमिंस टखने की चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंत में कमिंस चोटिल हो गए थे और इसी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ श्रीलंका के दौरे पर भी नहीं गए थे और उनकी जगह स्टीव स्मिथ ने टीम की कमान संभाली थी। चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम की कमान स्टीव स्मिथ के ही हाथ में रहने की संभावना है।
जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के एक और तेज़ गेंदबाज जोश हेज़लवुड भी चोटिल होने की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं रहेंगे। गौरतलब है कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद से ही हेज़लवुड हिप इंजरी और साइड स्ट्रेन की समस्या की वजह से टीम से बाहर हो गए थे। इसके बाद वह टीम के साथ श्रीलंका के दौरे पर भी नहीं गए और आख़िरकार चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से भी बाहर हो गए।
मिचेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श भी पीठ की समस्या की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद बीबीएल में सिर्फ एक मैच खेलने के बाद मार्श बाहर हो गए थे और अभी तक अपनी चोट से उबर नहीं पाए हैं। यहाँ तक कि मार्श का आईपीएल 2025 में भी खेलना मुश्किल लग रहा है और ऐसे में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम को बड़ा झटका लग सकता है।
एनरिक नोर्किया (दक्षिण अफ्रीका)

दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज एनरिक नोर्किया भी पीठ की समस्या की वजह से चैंपियन ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। दिसंबर में अबू धाबी टी10 टूर्नामेंट में खेलने के बाद से नोर्किया मैदान से बाहर चल रहे हैं और चोट की वजह से वह SA20 के अलावा पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले सके थे।
जैकब बेथेल (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के नए ऑलराउंडर जैकब बेथेल हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से चैंपियन ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। भारत के खिलाफ हाल ही में पांच मैच की टी20 सीरीज में खेलने के बाद बेथेल ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे में बढ़िया प्रदर्शन किया था और अर्धशतक लगाया था लेकिन उस मैच के बाद वह चोटिल होने की वजह से वनडे सीरीज के साथ-साथ बड़े टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए। इसके साथ ही उनके आईपीएल 2025 में आरसीबी की तरफ से खेलने पर भी अब संदेह के बादल हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- पांच क्रिकेटर्स जिन्होंने 2025 में कमाए हैं सबसे ज्यादा पैसे
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान