Khel Now logo
HomeSportsOLYMPICS 2024Live Score
Advertisement

WWE न्यूज

WWE SummerSlam 2024 में बने नए चैंपियंस की लिस्ट

Published at :August 4, 2024 at 3:06 PM
Modified at :August 4, 2024 at 3:06 PM
Post Featured Image

(Courtesy : WWE)

Subhajit Chakraborty


SummerSlam 2024 में चार बड़े टाइटल चेंज देखने को मिले।

WWE SummerSlam 2024 उम्मीद से ज्यादा रोमांचक और एक्शन से भरपूर साबित हुआ है। इस इवेंट में एक से बढ़कर एक जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले, लेकिन इस इवेंट की जो सबसे खास बात थी वो ये है कि समरस्लैम (SummerSlam) में WWE को चार नए चैंपियन मिले हैं।

आमतौर पर एक इवेंट में इतने टाइटल चेंज देखने को नहीं मिलते, लेकिन चूंकि ये गर्मियों में होने वाला कंपनी का सबसे बड़ा इवेंट है, ऐसे में इसे खास बनाने के लिए इतने टाइटल चेंज कराए गए। आप जानते ही होंगे समरस्लैम में कुल 6 चैंपियनशिप मैच थे, जिसमें से दो मैचों में चैंपियन ने अपना टाइटल रिटेन किया, लेकिन बाकी चार मैचों में हमें नए चैंपियन मिले। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको उन सभी सुपरस्टार्स के बारे में बताते हैं, जिन्होंने SummerSlam 2024 में टाइटल जीता।

ब्रॉन ब्रेकर – WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप

ब्रॉन ब्रेकर इस बार WWE इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप जीतने के इरादे से रिंग में उतरे। उन्होंने शुरू में ही सैमी जेन को स्पीयर लगाने का प्रयास किया, लेकिन जेन रास्ते से हट गए। इस कारण ब्रेकर सीधे रिंग पोस्ट से जा टकराए। इस टक्कर के कारण ब्रेकर काफी देर तक अपने कंधे को पकड़ कर उसमें दर्द महसूस करते रहे। ब्रेकर ने जेन की हैलुवा किक को काउंटर किया, लेकिन जवाब में कंधे में दर्द के कारण मिलिट्री प्रेस नहीं लगा पाए। ब्रेकर ने फ्रैंकिस्टाइनर लगाया, लेकिन जेन ने किकआउट कर दिया।

ब्रॉन ब्रेकर ने सेकंड रोप के ऊपर से डाइविंग बुलडॉग लगाया, लेकिन जेन ने उसे काउंटर करके ब्लू थंडर बॉम्ब लगा दिया। मुकाबले के अंतिम क्षणों में जेन एक्सप्लोडर मूव लगाकर हैलुवा किक लगाने की तैयारी में थे, लेकिन ब्रॉन ब्रेकर ने उन्हें जोरदार स्पीयर के रूप में काउंटर मूव लगा दिया। इसी के साथ ब्रॉन ब्रेकर ने WWE इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। बता दें WWE मेन रोस्टर में ये उनका पहला टाइटल है।

एलए नाइट – WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप

WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच शुरू होने से पहले ही एलए नाइट बैकस्टेज पर दिखाई दिए। लोगन पॉल पहले ही रिंग में मौजूद थे और जब उन्होंने नाइट को अपनी वैन के पास खड़ा पाया तो पॉल गुस्से से लाल हो गए। नाइट ने रिंग में आने से पहले पॉल की वैन के परखच्चे उड़ाए। इसके बाद उनकी एंट्री हुई, लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही दोनों के बीच रिंग साइड पर लड़ाई शुरू हो गई। मैच शुरू हुआ तभी लोगन पॉल ने एलए नाइट को शोल्डर फर्स्ट लगाकर शुरुआती बढ़त हासिल की। पॉल ने एक आदर्श हील रेसलर के अंदाज में नाइट को चिढ़ाया। पॉल ने बहुत शानदार और प्रभावी अंदाज में नाइट पर स्प्रिंगबोर्ड मूनसाल्ट लगाया।

लोगन पॉल के फ्रॉग स्प्लैश से बचते हुए मेगास्टार ने BFT लगाने का असफल प्रयास किया। फ्रंट रो में पॉल के साथी काले कपड़े पहन कर बैठे हुए थे, लेकिन नाइट ने उन्हें पीटकर सबक सिखाया। अमेरिकी संगीतकार मशीन गन केली आए, जिन्होंने पॉल के हाथों में ब्रास नकल्स दिए। पॉल ने तभी रेफरी की नजरों से बचकर स्टील चेन के सहारे नाइट पर अटैक कर दिया। पॉल ने लारियत मूव लगाना चाहा, लेकिन नाइट ने उसे काउंटर करके BFT लगा दिया और पिन करके यूनाइटेड चैंपियनशिप अपने नाम की।

नाया जैक्स – WWE विमेंस चैंपियनशिप

बेली और नाया जैक्स के बीच एक जबरदस्त मैच देखने को मिला। इस मैच की शुरुआत होते ही बेली ने जैक्स को स्ट्राइक्स लगाई। लेकिन तभी जैक्स ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करके बेली को पावरबॉम्ब लगाने का प्रयास किया। जैक्स ने रिंग के बीचोंबीच कोबरा क्लच लगाया, लेकिन बेली ने भी अपनी ताकत का इस्तेमाल करके बैक सुपलेक्स लगा दिया। बेली, टॉप रोप के ऊपर चढ़कर मूव लगाने वाली थीं, लेकिन तभी चैलेंजर ने उन्हें नीचे गिरा दिया। बेली ने गिलोटीन चोक को काउंटर किया और उसके बाद एक लेग ड्रॉप से बचते हुए बेली टू बैली मूव लगाकर पिन का प्रयास किया, लेकिन चैलेंजर ने किकआउट कर दिया।

जैक्स ने एनाहायालेटर लगाया, फिर भी बेली ने किकआउट करके सबको चौंकाया। बेली ने जैक्स को अपने कंधों पर उठाकर जोरदार पावरबॉम्ब लगाया। टिफनी स्ट्रैटन का म्यूजिक बजा, लेकिन कैश इन होने से पहले ही बेली ने उनपर अटैक कर दिया। बेली का ध्यान भटक गया था तभी जैक्स ने बेली को 2 बार पावरबॉम्ब लगाया और अंत में एनाहायालेटर लगाने के बाद पिन किया और चैंपियनशिप अपने नाम की। इस मैच के बाद जैक्स और स्ट्रैटन ने एकसाथ सेलिब्रेट किया।

गुंथर – वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप

डेमियन प्रीस्ट और गुंथर के बीच ताकत की टक्कर देखने को मिली। प्रीस्ट ने गुस्से में आकर गुंथर को चोप्स लगाने शुरू किए, जिससे किंग ऑफ द रिंग गुंथर की छाती से खून बहने लगा था। डिफेंडिंग वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने मार्शल आर्ट्स बैकग्राउंड का इस्तेमाल करके जोरदार किक्स लगाईं, लेकिन जवाब में गुंथर ने भी चोप्स लगाए। प्रीस्ट ने साउथ ऑफ हेवन मूव लगाया, लेकिन द रिंग जनरल ने किकआउट कर दिया। द रिंग जनरल ने 2 क्लोथ्सलाइन लगाईं, फिर भी डिफेंडिंग चैंपियन ने किकआउट करके हार नहीं मानी। फिन बैलर रिंगसाइड पर आए और प्रीस्ट का मनोबल बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन गुंथर का दबदबा बढ़ता ही जा रहा था।

गुस्से में आकर गुंथर ने बैलर को बूट लगा दिया, लेकिन अगले ही पल प्रीस्ट ने अपने प्रतिद्वंदी को 2 क्लोथ्सलाइन, फिर रेजर्स एज और फिर साउथ ऑफ हेवन लगा दिया, लेकिन फिन बैलर ने प्रीस्ट को धोखा देकर गुंथर का पैर रोप्स के ऊपर रख दिया था। प्रीस्ट का ध्यान भटक गया, लेकिन गुंथर ने पीछे से आकार स्लीपर होल्ड लगा दिया। एक बार सबमिशन मूव से निकलने के बाद गुंथर ने दोबारा प्रीस्ट को स्लीपर होल्ड लगा दिया, जिसके कारण प्रीस्ट बेहोशी की हालत में चले गए। इसी के चलते गुंथर ने सबमिशन मूव के जरिए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement