WWE में बने सभी NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियंस की लिस्ट
(Courtesy : WWE)
इस टाइटल की शुरुआत अप्रैल, 2024 में हुई।
NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप एक प्रोफेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप है, जिसे WWE द्वारा बनाया गया है। इस टाइटल को NXT में मौजूद विमेंस के लिए लाया गया है। बता दें इस टाइटल की शुरुआत 6 अप्रैल, 2024 को NXT स्टैंड एंड डिलीवर में हुई।
पहले चैंपियन का चयन करने के लिए, NXT जनरल मैनेजर ने 12 विमेंस को चुना जिसमें से 6 स्टार्स ने आगे के पड़ाव में जगह बनाई। बता दें इन छह स्टार्स के बीच NXT बैटलग्राउंड 2024 में सिक्स-पैक लैडर मैच में भिड़ंत हुई, जहां सभी का लक्ष्य पहला विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बनना था। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको अब तक WWE में बने सभी NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियंस के बारे में बताते हैं।
NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप का इतिहास
NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप का WWE में ज्यादा पुराना इतिहास नहीं है। हाल ही में इस चैंपियनशिप को NXT में विमेंस डिवीजन के लिए बतौर सेकेंडरी चैंपियनशिप लाया गया है। वहीं इस बात की पूरी संभावना है कि ये चैंपियनशिप लंबे समय तक कंपनी में हमें नजर आएगी।
बता दें ये मेंस डिवीजन में पहले से ही मौजूद NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप का काउंटर टाइटल है। इस टाइटल का डिजाइन भी लगभग मेंस के NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के समान है। हालांकि, दोनों ही टाइटल के रंग में बदलाव है।
वर्तमान NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन
केलानी जॉर्डन वर्तमान और पहली NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन हैं। जॉर्डन ने NXT बैटलग्राउंड 2024 में एक सिक्स-वुमन लैडर मैच में सोल रुका, लैश लीजेंड, फॉलन हेनले, जैदा पार्कर और मिचिन को हराकर इस खिताब को जीता। वह पहली रेसलर हैं जिन्होंने इस टाइटल को जीता, फिलहाल इस चैंपियनशिप को जीते हुए ज्यादा दिन नहीं हुए हैं।
WWE NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियंस की लिस्ट
चैंपियंस | तारीख | इवेंट | दिन |
Kelani Jordan | June 9, 2024 | NXT Battleground | 2+ |
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा