WWE Money in the Bank 2024 लैडर मैच के लिए क्वालीफाई करने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट
(Courtesy : WWE)
मनी इन द बैंक 2024 WWE का आगामी इवेंट है।
मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच हर साल WWE के अंदर होने वाले सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक होता है। मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीतने वाला रेसलर अगले एक साल के अंदर किसी भी ब्रांड के किसी भी चैंपियन पर कैश-इन कर सकता है। जैसा की आप जानते होंगे ये ब्रीफकेस पिछले कई सालों से WWE चैंपियन बनने का सबसे बढ़िया तरीका बना रहा है। कंपनी इस समय ट्रिपल एच द्वारा शुरू किए गए नए युग में एक नई राह पर चलने को तैयार है।
क्लैश एट द कैसल 2024 के सफल आयोजन के बाद अब कंपनी, Money in the Bank 2024 इवेंट के आयोजन में जुट गई है। इस इवेंट का आयोजन 6 जुलाई को कनाडा में होना है। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको उन सभी मेंस और विमेंस WWE सुपरस्टार्स के बारे में बताते हैं, जिन्होंने मनी इन द बैंक 2024 लैडर मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
मेंस मनी इन द बैंक 2024 लैडर मैच के लिए क्वालीफाई करने वाले सुपरस्टार्स कि लिस्ट:
जे उसो – उन्होंने मनी इन द बैंक 2024 लैडर मैच में पहुंचने के लिए क्वालीफाइंग मैच में रे मिस्टीरियो और फिन बैलर को हराया।
कार्मेलो हेस – मनी इन द बैंक 2024 लैडर मैच में पहुंचने के लिए उन्होंने क्वालीफाइंग मैच में रैंडी ऑर्टन और टामा टोंगा को हराया।
एंड्राडे – मनी इन द बैंक 2024 लैडर मैच में पहुंचने के लिए उन्होंने क्वालीफाइंग मैच में केविन ओवेंस और ग्रेसन वालर को हराया।
चैड गेबल- मनी इन द बैंक 2024 लैडर मैच में पहुंचने के लिए उन्होंने क्वालीफाइंग मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉनसन रीड को हराया।
एलए नाइट- मनी इन द बैंक 2024 लैडर मैच में पहुंचने के लिए उन्होंने क्वालीफाइंग मैच में लोगन पॉल और कार्मेलो हेस को हराया।
ड्रू मैकइंटायर – मनी इन द बैंक 2024 लैडर मैच में पहुंचने के लिए उन्होंने क्वालीफाइंग मैच में शेमस और इल्जा ड्रैगुनोव को हराया।
विमेंस मनी इन द बैंक 2024 लैडर मैच के लिए क्वालीफाई करने वाले सुपरस्टार्स कि लिस्ट:
इयो स्काई – इयो ने मनी इन द बैंक 2024 लैडर मैच में पहुंचने के लिए क्वालीफाइंग मैच में जलिना वेगा और कियाना जेम्स को हराया।
चेल्सी ग्रीन – मनी इन द बैंक 2024 लैडर मैच में पहुंचने के लिए क्वालीफाइंग मैच में उन्होंने बियांका बेलेयर और मिचिन को हराया।
लायरा वाल्किरिया- उन्होंने मनी इन द बैंक 2024 लैडर मैच में जाने के लिए क्वालीफाइंग मैच में कैरी सैन और शायना बैजलर को हराया।
टिफनी स्ट्रैटन- उन्होंने मनी इन द बैंक 2024 लैडर मैच में पहुंचने के लिए क्वालीफाइंग मैच में जेड कारगिल और कैंडिस लेरे को हराया।
नाओमी- उन्होंने मनी इन द बैंक 2024 लैडर मैच में जगह बनाने के लिए क्वालीफाइंग मैच में ब्लेयर डेवनपोर्ट और इंडी हार्टवेल को हराया।
जोए स्टार्क – उन्होंने मनी इन द बैंक 2024 लैडर मैच में प्रवेश करने के लिए क्वालीफाइंग मैच में डकोटा काई और आइवी नाइल को हराया।
Money in the Bank 2024 कब और कहां है?
मनी इन द बैंक इवेंट का 15वां संस्करण शनिवार, 6 जुलाई, 2024 को टोरंटो, ओंटारियो, कनाडा के स्कॉटियाबैंक एरिना में होगा। इस इवेंट में रॉ और स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स के बीच मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीतने के लिए हमें जंग देखने को मिलेगी। बता दें साल 2023 के बाद कनाडा में आयोजित होने वाला ये पहला इवेंट है। इस इवेंट के आयोजन में अब लगभग तीन हफ्ते शेष रह गए हैं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PAT vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 120, PKL 11
- TAM vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 119, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 118 तक
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा