Khel Now logo
HomeSportsOLYMPICS 2024Live Score

क्रिकेट न्यूज

Maharaja Trophy T20 2024: पांच सितारे जिनपर IPL 2025 ऑक्शन में लग सकती है महंगी बोली

Published at :September 4, 2024 at 6:37 PM
Modified at :September 4, 2024 at 6:37 PM
Post Featured Image

kalp kalal


महाराजा ट्रॉफी में कई खिलाड़ियों ने अपने अच्छे प्रदर्शन से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा।

आईपीएल की तर्ज पर वर्ल्ड क्रिकेट के बाकी देशों में ही नहीं बल्कि अपने देश के अलग-अलग राज्यों में टी20 क्रिकेट लीग होने लगी है। जिसमें से हाल ही कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले महाराजा ट्रॉफी टी20 (Maharaja Trophy T20 2024) का समापन हुआ। इस टी20 लीग में मैसूर वॉरियर्स ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए खिताब को अपने नाम किया। 1 सितंबर को बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए फाइनल मैच में करुण नायर की कप्तानी में मैसूर वॉरियर्स ने बेंगलुरू ब्लास्टर्स को मात दी।

महाराजा ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में कर्नाटक के युवा क्रिकेटर्स ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया। इस दौरान कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर हर किसी को प्रभावित किया। इन खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन खेल के दम पर आईपीएल की तमाम फ्रेंचाइजी को भी अपने नाम पर विचार करने पर मजबूर किया है। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको महाराजा ट्रॉफी टी20 के उन पांच स्टार खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान बड़ी प्राइज हासिल कर सकते हैं।

5. मनोज भांडगे (मैसूर वॉरियर्स)

Manoj Bhandage
Manoj Bhandage. Image-Twitter

इंडियन प्रीमियर लीग में कर्नाटक के युवा स्टार ऑलराउंर खिलाड़ी मनोज भांडगे को 2023 के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की टीम ने अपने पाले में लिया था। लेकिन उन्हें आईपीएल का डेब्यू करने से पहले ही आरसीबी ने रिलीज कर दिया। अब इस स्टार खिलाड़ी ने महाराजा टी20 ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ी है। भांडगे ने मैसूर वॉरियर्स की तरफ से खेलते हुए ऑलराउंड प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने 12 मैचों में 292 रन बनाने के साथ ही 8 विकेट भी अपने नाम किए।

4. एलआर चेतन (बेंगलुरू ब्लास्टर्स)

LR Chethan
LR Chethan. Image-Maharaja T20 2024

महाराजा ट्रॉफी टी20 2024 के सेमीफाइनल और फाइनल दोनों ही बड़े मैचों में बेंगलुरू ब्लास्टर्स के बल्लेबाज एलआर चेतन ने अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी टीम को फाइनल तक का सफर तय कराने वाले एलआर चेतन ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाजी की। वो 4 अर्धशतकीय पारियों की मदद से 42.90 की औसत और 151.59 की स्ट्राइक रेट से 429 रन बनाने में सफल रहे। चेतन अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। उनकी बल्लेबाजी को देखते हुए उन्हें मेगा ऑक्शन में बढ़िया कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है।

3. लविश कौशल (बेंगलुरू ब्लास्टर्स)

Lavish Kaushal
Lavish Kaushal. Image-Facebook

आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट को कईं युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी दिए हैं, जिसमें से अब कर्नाटक के टेलेंट भी नजर आ सकते हैं। हाल ही में संपन्न हुए महाराजा ट्रॉफी टी20 2024 टूर्नामेंट में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज लविश कौशल ने कमाल किया। बेंगलुरू ब्लास्टर्स की टीम से खेलते हुए इस बाएं हाथ के पेसर ने 7.92 की इकॉनोमी से 16 विकेट अपने खाते में जोड़े। इस दौरान उन्होंने एक मैच में 17 रन देकर 5 विकेट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया। बाएं हाथ के गेंदबाज होने की वजह से उन्हें आईपीएल में अच्छी प्राइज मिल सकती है।

2. कोडंडा अजीत कार्तिक (मैसूर वॉरियर्स)

CA Karthik
CA Karthik. Image-Twitter

महाराजा ट्रॉफी टी20 2024 के एडिशन में कर्नाटक क्रिकेट के कईं युवा सितारों ने अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ी है। जिसमें एक नाम विजेता टीम मैसूर वॉरियर्स के कोडंडा अजीत कार्तिक भी रहे। अजीत ने इस टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी के साथ ही उपयोगी बल्लेबाजी से भी बढ़िया योगदान दिया। इस युवा खिलाड़ी ने जहां 16 विकेट के साथ ही इस टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे तो वहीं उन्होंने बल्ले से भी 151 रन का योगदान देकर अपनी टीम को चैंपियन बनवाया।

1. अभिनव मनोहर (शिवमोगा लॉयंस)

Abhinav Manohar
Abhinav Manohar. Image-Maharaja T20 2024

इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस की जर्सी में खेल चुके युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज अभिनव मनोहर ने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है। अभिनव ने महाराजा ट्रॉफी टी20 2024 के इस सीजन में ऐसा खेल दिखाया है कि वो आईपीएल के मेगा ऑक्शन में बड़ा दांव हासिल कर सकते हैं। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस को भी खुद को रिटेन करने के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है। जहां उन्होंने शिवमोगा लॉयंस की टीम की तरफ से खेलते हुए धमाकेदार बल्लेबाजी की।

अभिवन ने इस टूर्नामेंट की 10 पारियों में 6 अर्धशतकों की मदद से 84.50 की औसत और 196.51 की स्ट्राइक रेट से 507 रनों का अंबार खड़ा किया। खास बात ये रही कि मनोहर ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान 52 छक्के लगाए।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Advertisement