Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में हुए पांच बड़े फेरबदल

Published at :February 13, 2025 at 3:36 PM
Modified at :February 13, 2025 at 3:37 PM
Post Featured

(Courtesy : Getty Images)

Nishant


चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान में होगी। भारतीय टीम को ग्रुप ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। हालांकि, इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है लेकिन भारत के मैच दुबई में खेले जाएंगे और अगर वह सेमीफाइनल/फाइनल में पहुंचते हैं तो वह मुकाबले भी दुबई में ही खेले जाएंगे।

भारतीय चयनकर्ताओं ने 18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा की थी लेकिन उस स्क्वाड में कुछ बदलाव भी हुए हैं। दिग्गज तेज़ गेंदबाज के टूर्नामेंट से बाहर होने के कारण भारत को बड़ा झटका लगा है और उसके अलावा स्ट्रेटेजिक बदलाव भी हुए हैं। आइए देखते हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में क्या बड़े फेरबदल किये गए हैं।

5. जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा

भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से पहला तगड़ा झटका लगा है और कमर की तकलीफ की वजह से जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में ही बुमराह चोटिल हो गए थे और इसी वजह से इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें टी20 और वनडे सीरीज में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन अब वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी हिस्सा नहीं लेंगे। बुमराह की जगह हर्षित राणा को टीम में मौका मिला है जिन्होंने अभी इंग्लैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था।

4. यशस्वी जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती

जनवरी में जब चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड की घोषणा हुई थी तब यशस्वी जायसवाल को उसमें शामिल किया गया था, लेकिन टूर्नामेंट से एक हफ्ते पहले चयनकर्ताओं ने एक स्ट्रेटेजिक बदलाव करते हुए 15 सदस्यीय टीम में जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया है। जायसवाल को अब रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है और किसी बल्लेबाज के चोटिल होने के बाद ही उन्हें मौका मिलेगा।

3. स्क्वाड में शामिल करने के बाद जायसवाल को बाहर किया गया

यशस्वी जायसवाल को भारतीय स्क्वाड में शामिल करने के बाद फिर हटा देने का फैसला काफी चौंकाने वाला है। हालाँकि उनकी जगह बढ़िया फॉर्म में चल रहे वरुण चक्रवर्ती को शायद इसलिए शामिल किया गया है क्योंकि प्लेइंग XI में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली के रहते टॉप आर्डर में जायसवाल को खेलने का मौका नहीं मिलता। इसी वजह से चयनकर्ताओं ने एक अतिरिक्त स्पिनर को टीम में मौका दिया है।

2. मोहम्मद सिराज को नजरअंदाज किया गया

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मोहम्मद सिराज को भारतीय स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है और यह फैंस के लिए काफी चौंकाने वाला रहा। वनडे में सिराज का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से अच्छा रहा है और आईसीसी रैंकिंग में भी वह टॉप 10 गेंदबाजों में मौजूद हैं, लेकिन भारतीय चयनकर्ताओं ने उनके ऊपर हर्षित राणा को मौका दिया है। अब यह आने वाला समय ही बताएगा कि यह फैसला सही है या गलत?

1. 15 सदस्यीय टीम में पांच स्पिनर्स का चयन

चैंपियन ट्रॉफी की 15 सदस्यीय भारतीय टीम में पांच स्पिनरों को शामिल किया गया है जिसमें तीन ऑलराउंडर हैं। भारतीय टीम को अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने हैं और शायद इसी वजह से टीम में ज्यादा स्पिनर मौजूद हैं। जहाँ एक तरफ प्लेइंग XI में रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल का खेलना लगभग तय है, वहीं तीसरे स्पिनर के लिए कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती में से किसी एक को ही खेलने का मौका मिलेगा। इसके अलावा स्क्वाड में वॉशिंगटन सुंदर भी हैं लेकिन उन्हें शायद प्लेइंग XI में खेलने का मौका न मिले।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.

Latest News
Advertisement