Olympic इतिहास में भारत के साथ हुए पांच सबसे बड़े विवाद
Olympic में भारतीय खिलाड़ियों के साथ हुए इन विवादों के बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे।
हाल ही में भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट को ओवरवेट होने के चलते पेरिस ओलंपिक 2024 के महिलाओं की फ्री स्टाइल 50 किग्रा रेसलिंग इवेंट से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। इसके बाद से ही ओलंपिक (Olympic) समिति के फैसले पर विवाद खड़ा हो गया है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी भारतीय खिलाड़ी को लेकर विवाद हुआ है, इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।
गौरतलब हो कि, ओलंपिक का विवादों से गहरा नाता रहा है। हर बार की तरह इस बार के समर ओलंपिक में भी कई बड़े विवाद सामने आए हैं, जिसने ओलंपिक समिति की गलतियों को उजागर किया है। हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बेहद ही कम विवाद हुए हैं, लेकिन जितने भी मामले अब तक हुए हैं, वह हमेशा ही चर्चा का विषय रहे हैं। इसीलिए, यहां हम ओलंपिक इतिहास में विनेश फोगाट सहित भारतीय खिलाड़ियों के साथ हुए 5 सबसे बड़े विवादों पर एक नजर डालने जा रहे हैं।
5. महिला रेसलर विनेश फोगाट का फाइनल से पहले डिस्क्वालिफाई होना
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट को ओवरवेट होने के चलते डिस्क्वालिफाई कर दिया गया, जिसके चलते वह मेडल जीतने से चूक गईं। दरअसल, फोगाट महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा रेसलिंग इवेंट के फाइनल में पहुंची थी। इससे ठीक पहले हुए टेस्ट में उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया।
बता दें कि, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार, यदि कोई खिलाड़ी वेट टेस्ट में फेल हो जाता है, तो उसे डिस्क्वालिफाई कर दिया जाता है और उस प्रतियोगिता की रैंकिंग में अंतिम स्थान दिया जाता है। इसका मतलब है कि, फोगाट फाइनल में भी पहुंचने के बावजूद मेडल नहीं जीत पाएंगी।
4. मैरी कॉम के मैच में बॉक्सिंग टास्क फोर्स की खराब जजमेंट
टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय महिला बॉक्सर मैरी कॉम से फ्लाईवेट 51 किग्रा इवेंट में भारत को एक मेडल की उम्मीद थीं, लेकिन वह प्री-क्वार्टरफाइनल में तथाकथित रूप से इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की बॉक्सिंग टास्क फोर्स की खराब जजमेंट का शिकार हो गई थीं।
मैरी ने आरोप लगाया था कि, तीन राउंड में से दो राउंड जीतने के बावजूद उन्हें हारा हुआ घोषित किया गया। बता दें कि, ओलंपिक कमेटी द्वारा इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन को निलंबित किए जाने के बाद टास्क फोर्स टोक्यो ओलंपिक 2020 में बॉक्सिंग मैचों की देखरेख कर रही थी।
3. रेसलर नरसिंह यादव का सुशील कुमार पर बड़ा आरोप
रियो ओलंपिक 2016 से पहले भारतीय रेसलर नरसिंह यादव ने सुशील कुमार पर यह आरोप लगाया था कि, उन्होंने उनके खाने में नशीली दवा मिलाई थी। भारतीय कुश्ती महासंघ ने भी इस मामले में कोटा स्थान हासिल करने वाले यादव का साथ दिया था। हालांकि, बाद में सुशील ने सलेक्शन ट्रायल की मांग की और इस दौरान नरसिंह डोप टेस्ट में फेल हो गए, जिसके चलते वह रियो ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले सके थे। हालांकि, बाद में नरसिंह ने जो एफआईआर की थी, उसमें सुशील का उल्लेख नहीं किया था।
2. टोक्यो ओलंपिक 2020 में फैली थी मीराबाई चानू के गोल्ड जीतने की जूठी खबरें
टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने महिलाओं की 49 किग्रा वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता था। उस इवेंट में वह चीन की झिहुई होउ के बाद दूसरे स्थान पर रही थीं। इसके दो दिन बाद भारतीय मीडिया में यह खबरें फैली थीं कि चीनी महिला खिलाड़ी होउ का एंटी-डोपिंग टेस्ट किया जाएगा और यदि वह उसमें फेल हो जाती हैं, तो चानू को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। हालांकि, बाद में ओलंपिक समाचार वेबसाइट इनसाइड द गेम्स ने इस खबर को पूरी तरह से मनगढ़ंत बताया था।
1. महेश भूपति ने दी थी लंदन ओलंपिक 2012 से बाहर होने की धमकी
दुनिया के डबल्स के सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले लिएंडर पेस को लंदन ओलंपिक 2012 में अपना जोड़ीदार खोजने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था। दरअसल, महेश भूपति ने उस समय पेस के साथ जोड़ी बनाने से अच्छा ओलंपिक छोड़ने की धमकी दी थी।
बता दें कि, भूपति और पेस ने 2006 के बाद एक साथ खेलना बंद कर दिया था, लेकिन लंदन ओलंपिक 2012 में हिस्सा लेने के लिए अखिल भारतीय टेनिस संघ (AITA) ने दोनों को जोड़ीदार बनाने का फैसला किया था। बता दें कि, वह डबल्स में वर्ल्ड नंबर 1 बने थे और 4 ग्रैंड स्लैम टाइटल भी जीते थे।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार