Advertisement
WWE Raw (3 जून, 2024) में होंगे ये बड़े मुकाबले और इन रेसलर्स का प्रोमो
Subhajit has been with Khel Now since 2023, working on the Olympics, Kabaddi, and Hindi desks.
Published at :June 3, 2024 at 5:34 PM
Modified at :June 3, 2024 at 5:34 PM

(Courtesy : WWE)
आगामी इवेंट के लिए इस हफ्ते कई नई स्टोरीलाइन की नींव रखी जाएगी
WWE 3 जून, 2024 को मंडे नाइट रॉ (Raw) के एपिसोड को संयुक्त राज्य अमेरिका के हर्शे, पेंसिल्वेनिया में GIANT सेंटर से प्रसारित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। चूंकि WWE का आगामी इवेंट अब से बस कुछ ही हफ्ते दूर है, ऐसे में कंपनी ने आगामी एपिसोड के लिए कई दिलचस्प मैच और सेगमेंट बुक किए हैं। इस हफ्ते के एपिसोड के जरिए आगामी इवेंट के लिए कई नई स्टोरीलाइन का निर्माण होगा। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको आगामी WWE इवेंट में होने वाले बड़े मुकाबलों और प्रोमो के बारे में बताएंगे।
3 जून, 2024 को Raw पर होने वाले मैचों और प्रोमो की लिस्ट
- कोफी किंग्स्टन और जेवियर वुड्स एक टैग टीम मैच में द ऑथर्स ऑफ पेन का सामना करेंगे, जबकि फाइनल टेस्टामेंट के बाकी सुपरस्टार्स रिंगसाइड में मौजूद रहेंगे।
- पिछले हफ्ते के विवाद के बाद सिंगल्स मैच में शेमस का सामना इम्पेरियम के लुडविग काइजर से होगा।
- पिछले हफ्ते के झगड़े के बाद सिंगल्स मैच में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट का सामना रे मिस्टीरियो से होगा।
- पिछले हफ्ते अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड करने के बाद लिव मॉर्गन इस हफ्ते लाइव होंगी।
- WWE महिला टैग टीम चैंपियंस जेड कारगिल और बियांका बेलेयर का सामना टैग टीम चैंपियनशिप की नंबर-1 कंटेंडर शायना बैजलर और जोए स्टार्क से होगा।
WWE सुपरस्टार्स जो इस हफ्ते रॉ पर मौजूद रहेंगे
- “वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन” डेमियन प्रीस्ट
- “विमेंस वर्ल्ड चैंपियन” लिव मॉर्गन
- “इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन” सैमी जेन
- “वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस” ऑसम ट्रूथ (द मिज और आर-ट्रुथ)
- “WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस” बियांका बेलेयर और जेड कारगिल
- “द स्कॉटिश वॉरियर” ड्रू मैकइंटायर
- “WWE हॉल ऑफ फेमर” रे मिस्टेरियो
- “द सेल्टिक वॉरियर” शेमस
- द जजमेंट डे (फिन बैलर, जेडी मैक्डोनाघ और डोमिनिक मिस्टीरियो)
- इम्पेरियम (“द किंग जनरल” गुंथर और लुडविग काइजर)
- द न्यू डे (कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स)
- फाइनल टेस्टामेंट (कैरियन क्रॉस, एकाम, रेजार, स्कारलेट और पॉल एलेरिंग)
- अल्फा अकादमी (चैड गेबल, ओटिस, मैक्सिन डुप्री और अकीरा टोजावा)
- डेमैज CTRL (डकोटा काई, कैरी सेन और IYO स्काई)
- शायना बैजलर
- जोए स्टार्क
- सोन्या डेविल
- “मेन इवेंट” जे उसो
- लायरा वल्किरिया
- “द कैरेबियन कूल” कार्लिटो
- “द मॉन्स्टर अमंग मेन” ब्रॉन स्ट्रोमैन
- इल्जा ड्रैगुनोव
- रिकोशे
- ब्रॉन ब्रेकर
- ड्रैगन ली
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
Latest News
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
Advertisement