Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

PKL 12 की नीलामी में बिके टॉप पांच सबसे महंगे खिलाड़ी

Sawan has been writing about multiple sports like Kabaddi, Cricket, Badminton and others since 2017.
Published at :June 3, 2025 at 1:17 PM
Modified at :June 3, 2025 at 1:19 PM
Post Featured

इस बार कई सारे खिलाड़ियों के लिए काफी महंगी बोली लगी।

प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन (PKL 12) के ऑक्शन ने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। 31 मई और 1 जून को हुए ऑक्शन के दौरान सभी टीमों ने अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए जमकर बोली लगाई। पीकेएल इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब 10 खिलाड़ियों को 1 करोड़ से ज्यादा की रकम मिली है।

मोहम्मदरेजा शादलू से लेकर देवांक दलाल और अर्जुन देशवाल तक कई सारे खिलाड़ियों के लिए जमकर बोली लगी। इस बार कई सारे प्लेयर्स की टीमों में भी बदलाव हुआ है। कई प्लेयर जो पिछले कुछ सीजन से एक ही टीम के लिए खेल रहे थे, वो अब अगले सीजन से नई टीम के लिए खेलते नजर आएंगे।

तो चलिए हम आपको बताते हैं कि पीकेएल के 12वें सीजन के ऑक्शन के दौरान टॉप-5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन-कौन से रहे।

5. अर्जुन देशवाल – 1.405 करोड़

PKL 11: Arjun Deshwal reaches 1100 raid point milestone; Jaipur Pink Panthers beat Telugu Titans
Arjun Deshwal

अर्जुन देशवाल पिछले कई सीजन से जयपुर पिंक पैंथर्स का हिस्सा थे। उन्होंने 9वें सीजन के दौरान टीम को दूसरी बार टाइटल जिताने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि 12वें सीजन से पहले जयपुर पिंक पैंथर्स ने उन्हें रिलीज कर दिया और अब ऑक्शन के दौरान तमिल थलाइवाज ने उन्हें खरीदा है।

तमिल थलाइवाज ने अर्जुन देशवाल को 1.405 करोड़ में खरीदा है। तमिल थलाइवाज ने संजीव बालियान को अपना हेड कोच नियुक्त किया है और बालियान ने अपने पुराने शार्गिद को टीम में लाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है।

4. अंकित जगलान – 1.573 करोड़

अंकित जगलान एक बेहतरीन डिफेंडर हैं। इसी वजह से पीकेएल के 12वें सीजन के दौरान उनके लिए ऑक्शन में जमकर बोली लगी। उन्हें खरीदने के लिए पुनेरी पलटन, जयपुर पिंक पैंथर्स, हरियाणा स्टीलर्स और यू मुम्बा ने बोली लगाई। हालांकि आखिर में पटना पाइरेट्स ने एफबीएम कार्ड का प्रयोग करके उन्हें एक और सीजन के लिए रिटेन कर लिया। उनके लिए 1.573 करोड़ की बोली लगी थी और वो सीजन के चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।

3. आशु मलिक – 1.90 करोड़

आशु मलिक पिछले कई सीजन से दबंग दिल्ली की टीम का हिस्सा थे और एक बार फिर वो दिल्ली के लिए ही खेलते नजर आएंगे। आशु मलिक अभी तक 8.02 रेड प्रति औसत से कुल 730 रेड पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं।

इसी वजह से नीलामी के दौरान उनके लिए जमकर बोली लगी। कई सारी टीमों ने उन्हें खरीदने के लिए दिलचस्पी दिखाई लेकिन आखिर में दबंग दिल्ली ने उनके लिए एफबीएम कार्ड का प्रयोग कर लिया।

2. देवांक दलाल – 2.05 करोड़

PKL 11: Devank Dalal shines as Patna Pirates edge past Bengal Warriorz in Pro Kabaddi 2024
Devank Dalal

देवांक दलाल ने पीकेएल के 11वें सीजन के दौरान अपने खेल से सनसनी मचा दी थी। उन्होंने 300 से ज्यादा रेड पॉइंट्स लिए थे और तमिल थलाइवाज के खिलाफ मैच में 25 रेड पॉइंट्स लाकर नया रिकॉर्ड बना दिया था। उन्हें बेस्ट रेडर का अवॉर्ड भी मिला था लेकिन इसके बावजूद उन्हें रिलीज कर दिया गया था। उनको रिलीज किए जाने से हर कोई हैरान था। देवांक ऑक्शन का हिस्सा बने और जैसा कि उम्मीद थी उनके लिए ऑक्शन के दौरान काफी महंगी बोली लगी।

बंगाल वारियर्स की टीम ने 2 करोड़ से ज्यादा की बोली लगाकर उन्हें अपने खेमे में शामिल किया। बंगाल वारियर्स ने मनिंदर सिंह को जाने दिया लेकिन देवांक को लाकर अपनी रेडिंग को काफी मजबूत कर लिया है।

1. मोहम्मदरेजा शादलू – 2.23 करोड़

PKL 11: Top five defenders of GW 5 in Pro Kabaddi 2024
Mohammadreza Shadloui.

मोहम्मदरेजा शादलू के लिए पीकेएल के 12वें सीजन के ऑक्शन के दौरान जमकर बोली लगी है। उन्हें खरीदने के लिए पटना पाइरेट्स समेत कई सारी टीमों ने दिलचस्पी दिखाई लेकिन आखिर में बाजी गुजरात जायंट्स ने मारी। गुजरात की टीम ने 2.23 करोड़ की भारी-भरकम रकम में शादलू को खरीदा। इसके साथ ही शादलू अब इस सीजन के सबसे महंगे और पीकेएल इतिहास के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।

शादलू ने जबसे अपना डेब्यू किया है उन्होंने लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है। पिछले सीजन वो हरियाणा स्टीलर्स की टीम का हिस्सा थे और उनके लिए भी काफी बेहतरीन खेल दिखाया था। उन्होंने पिछले सीजन सबसे ज्यादा 82 टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे।

For more updates, follow Khel Now Kabaddi on FacebookTwitterInstagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.

Sawan Gupta
Sawan Gupta

Sawan Gupta is a passionate sports enthusiast with a strong interest in cricket, hockey, badminton, and kabaddi. He supports RCB in the IPL and UP Yoddhas in the PKL, and admires PV Sindhu and Virat Kohli. Since 2017, Sawan has been writing sports articles, covering major events like the Pro Kabaddi League, Asian Games, Olympics, and various cricket tournaments.

Latest News
Advertisement