WWE में Roman Reigns से जुड़ी पांच सबसे दिलचस्प बातें
(Courtesy : WWE)
रोमन रेंस कंपनी के सबसे लोकप्रिय स्टार्स में से एक हैं।
रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE के मॉडर्न एरा के सबसे महान सुपरस्टार्स में से एक हैं। वो 2012 से मेन रोस्टर पर काम कर रहे हैं, लेकिन पिछले करीब 4 साल के दौरान वो अपने करियर के चरम पर रहे हैं। एक बेबीफेस और हील किरदार में भी अपार सफलता प्राप्त करना साबित करता है कि रोमन रेंस कितने प्रतिभावान हैं।
Roman Reigns, अपने करियर में ढेरों ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं, 9 बार वर्ल्ड चैंपियन बने हैं और ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने के अलावा कई ऐतिहासिक इवेंट्स को हेडलाइन भी किया है। तो चलिए इस आर्टिकल में आइए WWE में रोमन रेंस के बारे में पांच सबसे सबसे दिलचस्प बातों के बारे में जानते हैं।
5. Roman Reigns WWE में आने से पहले अमेरिकन फुटबॉल खिलाड़ी थे
रोमन रेंस ने असल में साल 2010 में WWE को जॉइन किया था और 2 साल डेवलपमेंट ब्रांड में काम करने के बाद उन्होंने 2012 में मेन रोस्टर डेब्यू किया। मगर इस सबसे पूर्व रोमन, अमेरिकन फुटबॉल खेला करते थे। उन्होंने जॉर्जिया टेक येलो जैकेट्स टीम के लिए कॉलेज लेवल का फुटबॉल खेला था।
उन्हें NFL लीग में मिनेसोटा वाइकिंग्स और जैक्सनविल जैगुआर टीम ने खरीदा था। इसके अलावा CLF लीग में एडमॉन्टन एस्किमोस टीम के लिए भी फुटबॉल खेला, लेकिन उन दिनों रोमन ल्यूकीमिया (ब्लड कैंसर) से पीड़ित हो गए थे और इसी के चलते उन्होंने अमेरिकन फुटबॉल से रिटायर होने का निर्णय ले लिया था।
4. ड्रग टेस्ट में हो गए थे फेल
साल 2018 में रोमन रेंस ने WWE की वेलनेस पॉलिसी का उल्लंघन कर दिया था क्योंकि वो ड्रग टेस्ट मेन फेल हो गए थे, जिसके कारण उन्हें 30 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। उस समय रोमन ने खुद यह बात स्वीकारी और माफी भी मांगी थी। सस्पेंशन झेलने के बाद जब रोमन वापस आए, तब उन्हें सबक सिखाने के लिए कंपनी ने किसी वर्ल्ड चैंपियनशिप फ्यूड में शामिल करने के बजाय यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनने के लिए बुक किया था।
3. द रॉक के साथ नहीं है खून का रिश्ता
रोमन रेंस और द रॉक को अक्सर WWE पर कज़िन भाइयों के रूप में पेश किया जाता है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उन दोनों के बीच खून का रिश्ता है ही नहीं। दरअसल रोमन रेंस के दादा, एमिटुआना अनोआ’ई और द रॉक के दादा पीटर मेविया ने अपने-अपने रक्त को साक्षी मानकर एक-दूसरे को भाई का दर्जा दिया था। दोनों परिवारों के बीच तभी से अटूट रिश्ता बना रहा है जो आज भी मजबूती से आगे बढ़ रहा है।
2. द शील्ड में रोमन रेंस को नहीं मिलने वाली थी जगह
द शील्ड, WWE इतिहास के सबसे आइकॉनिक फैक्शंस में से एक है, जिसे रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ को साथ लाकर बनाया गया था। मगर एक समय था जब रोमन को द शील्ड में शामिल किए जाने पर कोई विचार तक नहीं किया गया था। असल में द शील्ड की रचना करने का आइडिया सीएम पंक था और वो चाहते थे कि कैसियस ओह्नो को शील्ड में शामिल किया जाए, लेकिन WWE ने इस प्लान को ना मानते हुए कैसियस को रोमन रेंस से रिप्लेस कर दिया था।
1. रिटायर होने का मन बना लिया था
साल 2020 में कोविड महामारी के समय फरवरी से अगस्त के बीच रोमन रेंस ने रेसलिंग से ब्रेक ले लिया था, जिसका कारण ल्यूकीमिया बताया जाता है। उस समय WrestleMania 36 में रोमन का मैच गोल्डबर्ग से करवाया जाना था, लेकिन ब्रेक के कारण उन्हें ब्रॉन स्ट्रोमैन से रिप्लेस कर दिया गया था। पॉल हेमन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि रोमन रेंस ने खुद को 2020 में रिटायर मान लिया था, लेकिन उनका वापस आना किसी चमत्कार से कम नहीं था।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार