WWE में The Bloodline के सबसे यादगार पल
द ब्लडलाइन WWE के सबसे डॉमिनेंट ग्रुप में से एक है।
WWE इतिहास के सबसे बेस्ट फैक्शंस की बात की जाए तो द ब्लडलाइन (The Bloodline) का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर के स्थानों पर आता है। पिछले करीब 4 साल से ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन ने फैंस का रोमांच बढ़ाया हुआ है। रोमन रेंस से लेकर जिमी उसो, जे उसो, फिर सोलो सिकोआ और अब द रॉक ने भी द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन में चार चांद लगा दिए हैं। उनके अलावा इसी स्टोरीलाइन में सैमी जेन ने दिखाया कि उनकी एक्टिंग स्किल्स किस कदर एक स्टोरीलाइन को बहुत जबरदस्त एंगल दे सकती हैं। यहां आइए द ब्लडलाइन के WWE में सबसे यादगार लम्हों पर एक नजर डालते हैं।
ये हैं The Bloodline के सबसे यादगार लम्हे:
7. द रॉक ने ब्लडलाइन को जॉइन किया
WWE फैंस कई सालों से रोमन रेंस vs द रॉक सिंगल्स मैच की मांग करते आ रहे थे और एक समय पर इसे WrestleMania 40 के लिए लगभग बुक भी कर दिया गया था, लेकिन कोडी रोड्स को मिले फैंस के सपोर्ट के कारण कंपनी को इस प्लान में बदलाव करना पड़ा। यही कारण था कि द रॉक ने हील टर्न लेकर द ब्लडलाइन को जॉइन कर लिया है। हील किरदार में उनकी कोडी रोड्स के साथ व्यक्तिगत दुश्मनी ने भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा हुआ है।
6. सोलो सिकोआ का डेब्यू
Clash at the Castle 2022 में रोमन रेंस को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। उस मैच के अंतिम क्षणों में ट्राइबल चीफ के स्पीयर को काउंटर करने के बाद मैकइंटायर अपना फिनिशिंग मूव लगाने ही वाले थे, लेकिन तभी सोलो सिकोआ का डेब्यू हुआ। सिकोआ ने मैकइंटायर पर हमला कर रोमन रेंस को अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करने में मदद की थी।
5. सैमी जेन का मजेदार प्रोमो
साल 2022 में जे उसो चाहते थे कि द ब्लडलाइन के Honorary मेंबर सैमी जेन को ग्रुप से बाहर कर दिया जाए, लेकिन उसी साल अक्टूबर महीने के एक SmackDown में जे उसो के मुंह से निकल गया था कि उन्हें ट्राइबल चीफ की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। ऐसे में सैमी जेन बीच बचाव करने आए और इस दौरान उन्होंने ‘Ucey’ शब्द का प्रयोग किया, जिसे सुन कर जिमी उसो, जे उसो और यहां तक कि रोमन रेंस भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे।
4. द उसोज की टैग टीम चैंपियनशिप हार
रोमन रेंस की तरह द उसोज भी काफी समय तक अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियन बने रहे थे। उन्होंने कई टीमों को हराकर अपने टाइटल रन को जारी रखा था, लेकिन इस बीच WrestleMania 39 में उनका सामना केविन ओवेंस और सैमी जेन की टीम से हुआ। इस मैच में द उसोज की हार ने सबको चौंका दिया था और असल में यहीं से द ब्लडलाइन के टूटने की नींव रखी गई थी।
3. सैमी जेन ने रोमन रेंस को धोखा दिया
Survivor Series 2022 के बिल्ड-अप में केविन ओवेंस ने द ब्लडलाइन की मुश्किलें बढ़ानी शुरू कर दी थीं। चूंकि सैमी जेन और केविन ओवेंस रियल लाइफ फ्रेंड हैं, इसलिए जेन की द ब्लडलाइन के प्रति निष्ठा पर सवाल उठने लगे थे। Royal Rumble 2023 में केविन ओवेंस के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करने के बाद रोमन रेंस और अन्य द ब्लडलाइन मेंबर्स ने ओवेंस को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था। वहीं जब जेन से ओवेंस पर अटैक करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने ओवेंस के बजाय ट्राइबल चीफ पर स्टील चेयर से हमला कर दिया था।
2. जिमी उसो ने रोमन रेंस पर अटैक किया
WrestleMania 39 में सैमी जेन और केविन ओवेंस के खिलाफ द उसोज टैग टीम चैंपियनशिप हार गए थे, वहीं जे और जिमी उसो रीमैच में भी जेन और ओवेंस की जोड़ी को नहीं हरा पाए थे। Night of Champions 2023 में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ ने टीम बनाकर ओवेंस और जेन को चैलेंज किया। इस मैच में द उसोज अपने भाइयों की मदद करने बाहर आए थे, लेकिन गलती से सोलो सिकोआ को सुपर किक लगा बैठे और रोमन रेंस ने यह सब देख लिया था। रेंस आगबबूला हो गए थे, लेकिन जिमी उसो ने गुस्से में आकर ट्राइबल चीफ को एक नहीं बल्कि 2 बार सुपर किक लगाकर सबको चौंका दिया था।
1. जे उसो ने रोमन रेंस को पिन किया
Night of Champions 2023 के धोखे के बाद रोमन रेंस और सोलो सिकोआ ने एक बार फिर टीम बनाकर Money in the Bank 2023 में द उसोज के साथ टैग टीम मैच लड़ा। आपको बता दें कि इससे पहले रेंस की पिन के जरिए आखिरी हार TLC 2019 में बैरन कॉर्बिन के हाथों आई थी। मगर Money in the Bank में हुए टैग टीम मैच में जे उसो ने रेंस को पिन कर उनकी 1294 दिनों तक चली पिन ना होने की ऐतिहासिक स्ट्रीक का अंत कर दिया था।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा