चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

न्यूजीलैंड के काइल मिल्स के नाम चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का भी बोलबाला रहा है, साल 1998 में शुरु हुए इस टूर्नामेंट में कई गेंदबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन से जलवा बिखेरा है। न्यूजीलैंड के काइल मिल्स, 15 मैच में 17.25 की औसत से 28 विकेट लेकर इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप 10 में भारत का एक भी गेंदबाज मौजूद नहीं है।
इसी बीच चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो इसमें एक से एक दिग्गज गेंदबाज रहे हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों के बारे में बताते हैं।
10. डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड) – 18 विकेट
न्यूजीलैंड क्रिकेट इतिहास में सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में शुमार रहे पूर्व दिग्गज डेनियल विटोरी को एक चलाक गेंदबाज माना जाता था। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए लंबे समय तक स्पिन गेंदबाजी की कमान संभाली। वह चैंपियंस ट्रॉफी में काफी बेहतरीन रहे हैं, जहां उन्होंने 17 मैच में 18 विकेट लिए।
9. चामिंडा वास (श्रीलंका) – 18 विकेट
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज चामिंडा वास ने सालों तक अपनी टीम की गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संभाली। इस दौरान उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी की। वास ने अपने करियर में चैंपियंस ट्रॉफी में खेले 16 मैच में 18 विकेट झटके।
8. मर्वन डिल्लन (वेस्टइंडीज) – 19 विकेट
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व खतरनाक तेज गेंदबाज मर्वन डिल्लन ने भी चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी गेंदबाजी से खास छाप छोड़ी है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में गजब की विकेट टेकिंग एबिलिटी दिखाते हुए सिर्फ 7 मैच में 19 विकेट झटके।
7. जैक कालिस (दक्षिण अफ्रीका) – 20 विकेट
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक कालिस को एक बल्लेबाज के तौर पर ज्यादा याद किया जाता था। इस खिलाड़ी ने बल्लेबाजी के साथ ही अपनी गेंदबाजी से भी कमाल किया है। जैक कालिस की बात करें तो उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में 17 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए।
6. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) – 21 विकेट
इंग्लैंड के पूर्व महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पिछले ही साल अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा। इस गेंदबाज ने अपने पूरे करियर के दौरान हैरतअंगेज प्रदर्शन किया। जिसमें टेस्ट के साथ वनडे में भी शानदार रहे। एंडरसन ने चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ 12 मैच में 21 विकेट हासिल किए।
5. ग्लेन मैक्ग्राथ (ऑस्ट्रेलिया) – 21 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ बहुत बड़े खिलाड़ी रहे हैं। इस कंगारू दिग्गज गेंदबाज ने अपने अभूतपूर्व योगदान से ऑस्ट्रेलिया के लिए कई बार बड़े मैच विनर रहे। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भी काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया है। जहां उन्होंने 12 मैच में 21 विकेट झटके।
4. ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) – 22 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पीड स्टार ब्रेट ली ने अपने करियर में बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाएं हैं। ब्रेट ली एक बहुत बड़े विकेट टेकर साबित हुए। जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भी बेहतरीन गेंदबाजी की। इस कंगारू गेंदबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी में 16 मैच खेले। जिसमें 22 विकेट अपने नाम किए।
3. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 24 विकेट
श्रीलंका के स्पिन के जादूगर रहे पूर्व दिग्गज मुथैया मुरलीधरन का एक अलग ही लेवल रहा है। उन्होंने सालों तक क्रिकेट जगत में सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों का खेलना मुश्किल किया है। मुथैया मुरलीधरन ने चैंपियंस ट्रॉफी में काफी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 17 मैच खेले जिसमें 24 विकेट अपने नाम किए।
2. लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) – 25 विकेट
श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज रहे लसिथ मलिंगा ने अपनी अनोखी एक्शन और गेंदबाजी क्वालिटी से जबरदस्त प्रभाव छोड़ा है। इस पूर्व तेज गेंदबाज ने सीमित ओवर की क्रिकेट में कमाल का योगदान दिया है। जिसमें उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भी खास काम किया है। मलिंगा ने चैंपियंस ट्रॉफी में 16 मैच खेले जिसमें 25 विकेट अपने नाम किए।
1. काइल मिल्स (न्यूजीलैंड) – 28 विकेट
न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज काइल मिल्स अपने दौर के कीवी टीम के सबसे अच्छे गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में कमाल की गेंदबाजी की है। काइल मिल्स ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है। उन्होंने इस इवेंट में 15 मैचों में 28 विकेट झटके हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- WPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पांच बल्लेबाज
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले पांच भारतीय बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- PKL: पांच मौजूदा खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड
- WPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पांच बल्लेबाज
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले पांच भारतीय बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- PKL: पांच मौजूदा खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड