PKL 12 के लिए अब तक घोषित हुए नए कोचों की लिस्ट

अभी तक इन तीन टीमों ने PKL के अगले सीजन के लिए अपने कोच की नियुक्ति कर दी है।
प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन (PKL) के बाद टीमें अभी से अगले सीजन की तैयारी में जुट गई हैं। फ्रेंचाइजी कई सारे बदलाव कर रही हैं। सबसे ज्यादा बदलाव कोचिंग स्टाफ को लेकर किया जा रहा है। अभी तक कुछ टीमें ऐसी रही हैं जिनके कोचिंग स्टाफ में बदलाव हुआ है। पुनेरी पलटन ने तो बीच सीजन ही अपना कोच चेंज कर दिया था। इसके बाद तमिल थलाइवाज समेत और भी कुछ टीमों ने सीजन खत्म होने के बाद कोचिंग में बदलाव किया।
जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्लेऑफ में जगह बनाने के बावजूद अपने कोच संजीव कुमार बालियान को हटा दिया। जबकि पटना पाइरेट्स ने भी फाइनल में जगह बनाने के बावजूद नरेंदर रेधू को उनके पद से हटा दिया। ऐसे में हम आपको उन तीन टीमों के बारे में बताते हैं, जो अभी तक प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के लिए अपने कोच का ऐलान कर चुके हैं।
1. नरेंदर रेधू – जयपुर पिंक पैंथर्स
जयपुर पिंक पैंथर्स ने भी अपने टाइटल विनिंग कोच संजीव बालियान को उनके पद से हटा दिया है। संजीव बालियान की कोचिंग में ही टीम ने 9वें सीजन के दौरान पीकेएल का टाइटल जीता था। हालांकि इससे बाद 10वें और 11वें सीजन के दौरान टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाई और संजीव बालियान को हटाकर नरेंदर रेधू को टीम का कोच बना दिया गया।
रेधू ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पटना को फाइनल में पहुंचाया था और शायद यही वजह है कि जयपुर ने आगामी सीजन के लिए उन्हें अपना कोच नियुक्त किया है। जयपुर की अगर बात करें तो टीम पीकेएल इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम है। इस टीम ने अभी तक दो बार टाइटल जीता है और नरेंदर रेधू के ऊपर जिम्मेदारी रहेगी कि वो तीसरी बार टीम को चैंपियन बनाएं।
2. अनूप कुमार – पटना पाइरेट्स
पटना पाइरेट्स ने पीकेएल के 11वें सीजन के दौरान काफी जबरदस्त खेल दिखाया था। उन्होंने फाइनल तक का सफर तय किया था। टीम ने 22 में से 13 मैच जीते थे और 7 मैचों में उन्हें हार मिली थी। जबकि दो मैच टीम के टाई रहे थे। सीजन के आगाज से पहले पटना पाइरेट्स की टीम को देखकर लग ही नहीं रहा था कि वो फाइनल में जगह बना लेंगे। हालांकि कोच नरेंदर रेधू ने बेहतरीन तरीके से टीम का नेतृत्व किया और फाइनल तक पहुंचाया। इसके बावजूद उन्हें उनके पद से हटा दिया गया।
नरेंदर रेधू को हटाने के बाद पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग के सबसे बेहतरीन रेडर्स में से एक अनूप कुमार को अपना कोच बनाया है। अनूप कुमार ने बतौर खिलाड़ी पीकेएल के छठे सीजन के दौरान संन्यास का ऐलान किया था। इसके बाद सीजन 7 में पुनेरी पलटन ने उन्हें अपना हेड कोच बनाया और दो सीजन तक उन्होंने यह जिम्मेदारी संभाली। 8वें सीजन में पुणे ने अनूप की कोचिंग में धमाकेदार प्रदर्शन किया और प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। अब एक बार फिर वो कोच के तौर पर नजर आएंगे।
3. संजीव बालियान – तमिल थलाइवाज
तमिल थलाइवाज ने प्रो कबड्डी लीग के आगामी सीजन के लिए संजीव बालियान को अपना हेड कोच नियुक्त किया है। बालियान इससे पहले जयपुर पिंक पैंथर्स के कोच थे। उन्होंने टीम को 9वें सीजन के दौरान टाइटल भी जिताया था। कुल मिलाकर एक कोच के तौर पर संजीव बालियान दो बार पीकेएल की ट्रॉफी जीत चुके हैं। लगातार खराब प्रदर्शन के बाद अब तमिल थलाइवाज ने उन्हें अपना कोच अगले सीजन के लिए नियुक्त किया है। उनके एक्सपीरियंस को देखते हुए कहा जा सकता है कि वो काफी आगे तक तमिल थलाइवाज को लेकर जा सकते हैं।
4. बेंगलुरु बुल्स – बीसी रमेश
बेंगलुरु बुल्स ने दो बार के पीकेएल खिताब विजेता कोच बीसी रमेश को पीकेएल सीजन 12 के लिए अपना नया हेड कोच नियुक्त किया है। एक कोच के रूप में, रमेश ने बंगाल वारियर्स और पुनेरी पल्टन को पीकेएल खिताब जिताया है। इसके अलावा वह 2018 में बेंगलुरु बुल्स के असिस्टेंट कोच भी थे, जब बुल्स ने अपना पहला पीकेएल टाइटल जीता था।
बीसी रमेश ने रणधीर सिंह सहरावत की जगह ली, जो पिछले 11 सीजन से इस टीम के हेड कोच के रुप में कार्यरत थे। यही कारण है कि प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में वह बुल्स के दूसरे हेड कोच बनेंगे।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- IND vs ENG: Virat Kohli पहले वनडे से क्यों हुए बाहर? रोहित शर्मा ने बताया बड़ा कारण
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- WWE Royal Rumble 2025 Results: जे उसो ने कटाया रेसलमेनिया 41 का टिकट, कोडी रोड्स का राज कायम
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- WWE Royal Rumble 2025 Results: जे उसो ने कटाया रेसलमेनिया 41 का टिकट, कोडी रोड्स का राज कायम
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज