The Bloodline में होगी इस युवा स्टार की सरप्राइज एंट्री, WWE SummerSlam 2024 से पहले पोस्ट कर दिया बड़ा संकेत

(Courtesy : WWE)
गर्मियों के सबसे बड़े इवेंट में The Bloodline का एक और नया चेहरा आकर धमाल मचा सकता है।
दिवंगत उमागा के बेटे जिला फाटू ने पिछले साल प्रोफेशनल रेसलिंग में अपना डेब्यू किया और इसके बाद से वह कुछ छोटे रेसलिंग ब्रांड के साथ काम कर रहे हैं। बता दें जिला ने अपने पिछले कुछ इंटरव्यू में भविष्य में WWE के साथ काम करने की इच्छा जताई थी। इसके अलावा वह बीच-बीच में मौजूदा ब्ल्डलाइन स्टोरीलाइन के ऊपर भी अपनी राय देते रहते हैं। वह इस समय मुख्य रूप से GCW के साथ काम कर रहे हैं। वहीं इससे पहले वह द ब्लडलाइन (The Bloodline) के मौजूदा सदस्य और अपने भाई जैकब फाटू के साथ काम कर चुके हैं।
जिला फाटू ने हाल ही में HOG चैंपियनशिप जीती है, जो उनके करियर की पहली चैंपियनशिप है। इसके अलावा उनका GCW के साथ एक लंबा कॉन्ट्रैक्ट भी है। लेकिन, जिला ने अपनी हालिया सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को चौंका दिया है। दरअसल, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम में उस जगह की स्टोरी लगाई है, जहां WWE का आगामी इवेंट SummerSlam 2024 होने वाला है। इससे फैंस के मन में सवाल उठने लगा है कि क्या जिला, समरस्लैम में अपना WWE डेब्यू करेंगे।
SummerSlam 2024 में नजर आएंगे जिला फाटू?
बता दें जिला फाटू ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि वह इस समय क्लीवलैंड, ओहियो में मौजूद हैं। आप जानते ही होंगे ये वही शहर है जहां WWE इस शनिवार को समरस्लैम 2024 की मेजबानी करेगा। इससे पहले जिला ने जैकब फाटू द्वारा उनके ट्विटर पर शेयर किए गए ब्लडलाइन की तस्वीर पर भी प्रतिक्रिया की थी। इससे काफी हद तक फैंस के मन में सवाल उठने लगा है कि क्या जिला, आगामी इवेंट में नजर आएंगे।
कोडी रोड्स vs सोलो सिकोआ मैच पर जिला फाटू ने कही बड़ी बात
मसलमैन मैल्कम पर हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में जिला फाटू से WWE समरस्लैम 2024 में होने वाले कोडी रोड्स vs सोलो सिकोआ मैच के लिए उनकी भविष्यवाणी के बारे में पूछा गया था। जिस पर उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि सोलो सिकोआ इस टाइटल को ब्लडलाइन में वापस लाए।
जिला फाटू ने कहा, “मुझे लगता है कि सोलो को ये मैच जितना चाहिए। कोडी रोड्स को हराकर उन्हें इस टाइटल को द ब्लडलाइन में एक बार फिर वापस लाना चाहिए। ये टाइटल हमारे परिवार का है और इसे यहीं वापस लेकर आना चाहिए।”
रोमन रेंस की वापसी पर जिला फाटू ने दिया बड़ा बयान
उसी इंटरव्यू में जब रोमन रेंस की संभावित WWE वापसी के बारे में उनसे पूछा गया। तब उन्होंने कहा कि उन्हें इसके बारे में कुछ पता नहीं है। हालांकि, उनका मानना है कि रोमन की वापसी काफी धमाकेदार होगी।
“मुझे नहीं पता। उन्होंने किसी को इस बारे में कुछ नहीं बताया। इसलिए इस बारें में कुछ कहना अभी ठीक नहीं है, लेकिन वह जब भी वापस आएंगे तो उनकी वापसी काफी शानदार होने की उम्मीद है।
वहीं आप जानते ही होंगे समरस्लैम 2024 में कोडी रोड्स vs सोलो सिकोआ मैच के दौरान रोमन रेंस के वापसी करने की संभावना जताई जा रही है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- पांच क्रिकेटर्स जिन्होंने 2025 में कमाए हैं सबसे ज्यादा पैसे
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान