पांच खेल जिनमें भारत ने ओलंपिक में जीते हैं सबसे ज्यादा मेडल

ओलंपिक में ऐसे कई खेल हैं जिनमें हमारे खिलाड़ियों ने देश को गौरवान्वित किया है।
समर ओलंपिक का 33वां संस्करण 26 जुलाई से पेरिस में शुरू हो चुका है। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत 117 खिलाड़ियों के साथ 16 खेलों में हिस्सा लेने जा रहा है। बता दें कि, भारत ने ओलंपिक इतिहास में अब तक 35 मेडल जीते हैं, जिसमें 10 गोल्ड, 9 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।
बता दें कि, भारत को ओलंपिक में पहला मेडल 1900 के पेरिस ओलंपिक में एथलेटिक्स में मिला था। इसके अलावा, भारत ने अब तक टीम इवेंट्स में 8 गोल्ड मेडल और इंडिविजुअल इवेंट्स में सिर्फ 2 गोल्ड मेडल जीते हैं। यहां हम आपको उन 5 खेलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें भारत ने सबसे ज्यादा ओलंपिक मेडल जीते है।
5. बैडमिंटन (3)
बैडमिंटन में भारत ने ओलंपिक में अब तक 3 मेडल जीते हैं। ये सभी मेडल महिलाओं द्वारा जीते गए हैं। सबसे पहले साइना नेहवाल में 2012 लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके बाद, पीवी सिंधू ने 2016 के रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल और फिर 2020 के टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
4. एथलेटिक्स (3)
एथलेटिक्स में भारत ने ओलंपिक में अब तक 3 मेडल जीते हैं। ओलंपिक इतिहास में भारत के पहले दो मेडल एथलेटिक्स में ही थे, जो नॉर्मन प्रिचर्ड द्वारा 1900 के पेरिस ओलंपिक और 200 मीटर दौड़ और 200 मीटर बाधा दौड़ में जीते थे।
एथेलेटिक्स में भारत ने ओलंपिक इतिहास में अब तक सिर्फ एक गोल्ड मेडल जीता है, जो 2020 के टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा द्वारा जैवलिन थ्रो में द्वारा जीता गया था। इसी के साथ वह ओलंपिक में इंडिविजुअल इवेंट्स में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए थे।
3. शूटिंग (7)
ओलंपिक इतिहास में भारत को शूटिंग के अलग-अलग में अब तक 4 मेडल मिले हैं। सबसे पहले राज्यवर्धन सिंह राठौर ने 2004 के एथेंस ओलंपिक में डबल ट्रैप इवेंट में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया था। इसके अलावा, भारत को शूटिंग में पहला और एकमात्र गोल्ड मेडल दिलाने का कारनामा अभिनव बिंद्रा ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में 2008 के बीजिंग ओलंपिक में किया था। उनके अलावा, 2012 ओलंपिक में भारत ने निशानेबाजी में अपनी संख्या दोगुनी कर ली, जब गगन नारंग (10 मीटर एयर राइफल) और विजय कुमार (25 मीटर रैपिड पिस्टल) ने क्रमशः ब्रॉन्ज और सिल्वर मेडल जीते थे।
12 साल बाद मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ऐतिहासिक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत के शूटिंग पदकों के सूखे को खत्म किया। इसके अलावा, वह ओलंपिक में शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला भी बनीं। बता दें उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में ये मेडल अपने नाम किया। इसके ठीक बाद भाकर ने मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में फिर से मेडल हासिल किया, उनकी और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने मिलकर इस इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
शूटिंग में सातवां ओलिंपिक मेडल स्वप्निल कुसाले ने भारत को दिलाया। उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
2. रेसलिंग (7)
ओलंपिक में भारत को सबसे ज्यादा मेडल दिलाने वाले खेलों में रेसलिंग का नाम दूसरे स्थान पर है। इस खेल में भारत ने 7 मेडल जीते हैं। हालांकि, उन्हें अब तक एक भी बार गोल्ड मेडल नहीं मिला है। रेसलिंग में भारत ने पहला मेडल 1952 के हेलसिंकी ओलंपिक में मिला था, जब खशाबा दादासाहेब जाधव ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल बैंटमवेट इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
इसके बाद, सुशील कुमार ने 66 किग्रा पुरुष फ्रीस्टाइल इवेंट में 2008 के बीजिंग ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल और 2012 के लंदन ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। वे इस सदी के एकमात्र भारतीय ओलंपियन हैं, जिन्होंने दो ओलंपिक मेडल जीते हैं। इतना ही नहीं, वह भारत के एकमात्र ऐसे रेसलर भी हैं, जिन्होंने दो ओलंपिक मेडल जीते हैं।
रेसलिंग में भारत के लिए ओलंपिक मेडल जीतने वाले अन्य भारतीयों में योगेश्वर दत्त का नाम भी शामिल हैं, जिन्होंने 2012 के लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। उनके अलावा, साक्षी मलिक ने 2016 रियो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल मेडल, जबकि 2020 के टोक्यो ओलंपिक में रवि दहिया ने सिल्वर मेडल और उसी ओलंपिक में बजरंग पुनिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
1. हॉकी (12)
ओलंपिक में भारत के लिए सबसे ज्यादा मेडल जीतने के मामले में हॉकी का नाम पहले स्थान पर आता है। भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास में देश को मेजर ध्यानचंद और लेस्ली क्लॉडियस जैसे खिलाड़ी भी दिए हैं। शुरुआती ओलंपिक संस्करणों में हॉकी टीम ने भारत को हमेशा से ही गौरवान्वित करने का काम किया है।
हॉकी में भारत ने 12 ओलंपिक मेडल (8 गोल्ड, 1 सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज) जीते हैं, जो किसी अन्य देश के मुकाबले सबसे ज़्यादा है। भारतीय हॉकी टीम ने पहली बार 1928 के एम्स्टर्डम ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल किया था। बता दें कि, पिछले ओलंपिक (टोक्यो 2020) में भारत ने 41 सालों बाद ओलंपिक में मेडल (ब्रॉन्ज) जीता था।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल