ओलंपिक में क्या है रेसलिंग के वजन मापने का नियम? जिसने कर दिया विनेश फोगाट का सपना चकनाचूर
विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के चलते डिस्क्वालिफाई कर दिया गया।
पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा रेसलिंग फाइनल में पहुंचने के बाद भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया है। दरअसल, बुधवार को हुए जांच में फोगाट का वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया, जिसके चलते उन्हें फाइनल खेलने का मौका नहीं मिलेगा।
बता दें कि, विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने के बाद उनके मेडल जीतने की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। यदि वह फाइनल खेलतीं, तो जीत की स्थिति में गोल्ड और हार की स्थिति में सिल्वर मेडल मिलना तय था, लेकिन अब वह ओलंपिक में अपना पहला मेडल जीतने से एक बार फिर चूक गई हैं। आइए जानते हैं कि, ओलंपिक में रेसलिंग के लिए वजन को लेकर क्या नियम हैं।
ओलंपिक में रेसलिंग के लिए वजन को लेकर क्या है नियम?
ओलंपिक में रेसलिंग के लिए वजन मापने को लेकर जो नियम बनाए गए हैं, वह यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) के अंतर्गत द्वारा निर्धारित किए गए हैं। फोगाट को भी UWW द्वारा आरक्षित इंटरनेशनल रेसलिंग कॉम्पेटिशन नियमों के चलते डिस्क्वालिफाई होना पड़ा है, जिसके अनुसार यदि कोई रेसलर वजन परीक्षण में फेल हो जाता है, तो उसे तुरंत डिस्क्वालिफाई कर दिया जाता है और उसे उस प्रतियोगिता में अंतिम स्थान दिया जाता है।
रेसलिंग नियमों के चैप्टर 3, आर्टिकल 11 के अनुसार, “सभी प्रतियोगिताओं के लिए, संबंधित भार वर्ग के रेसलर्स का वजन हर सुबह निर्धारित किया जाता है। वजन और चिकित्सा नियंत्रण 30 मिनट तक चलता है। संबंधित भार वर्ग के रेसलर्स के वजन मापन के दूसरे दिन सुबह केवल रेपेचेज और फाइनल में भाग लेने वाले रेसलर्स को ही वजन के लिए आना होता है। यह वजन मापन 15 मिनट तक चलेगा।”
इसके अलावा, वजन मापन टेस्ट में फेल होने को लेकर भी UWW ने नियम बनाए हैं। इसके अनुसार, “यदि कोई खिलाड़ी वजन-मापन (पहला या दूसरा वजन-मापन) में शामिल नहीं होता है या असफल हो जाता है, तो उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा और बिना किसी रैंक के अंतिम स्थान पर रखा जाएगा।”
इसका साफ मतलब यह है कि, विनेश फोगाट को इन नियमों के तहत पेरिस ओलंपिक 2024 में रेसलिंग की महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा इवेंट में बिना किसी रैंक के अंतिम स्थान पर रखा जाएगा, जिसके चलते अब वह ना फाइनल में हिस्सा ले सकती हैं और ना ही पोडियम पर पहुंच सकती हैं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram
- JAI vs PUN Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 60, PKL 11
- HAR vs TAM Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 59, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 58 तक
- PKL 11: जयपुर पिंक पैंथर्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs तमिल थलाइवाज मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 56 तक
- PKL 11: टॉप पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के चौथे हफ्ते मचाया धमाल
- PKL 11: टॉप पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के चौथे हफ्ते मचाया धमाल
- PKL 11: सचिन और नरेंदर का खराब प्रदर्शन है टीम की हार का कारण, तमिल थलाइवाज के कोच ने कही बड़ी बात
- PKL 11: पवन सहरावत की चोट पर आया बड़ा अपडेट, तेलुगु टाइटंस के कोच ने हार के बाद दिया बड़ा बयान