IPL 2024: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट LSG vs RR मैच तक
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने आसान जीत हासिल की।
आईपीएल 2024 का 43वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच दिल्ली में खेला गया, जिसमें मेजबान टीम को 10 रनों से जीत मिली। इस मुकाबले में DC के बल्लेबाज जैक फ्रेजर-मैकगर्क (27 गेंदों पर 84 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा, इस सीजन का 44वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच लखनऊ में खेला गया, जिसमें भी मेहमान टीम को 7 विकेट से जीत हासिल हुई। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (33 गेंदों पर 71 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दिल्ली में खेले गए दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबले में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 257 रन बनाए। 258 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 247 रन ही बना सकी और उन्हें 10 रनों से हार झेलनी पड़ी। इसके अलावा, लखनऊ में खेले गए लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम राजस्थान मुकाबले में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 196 रन बनाए। 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 19 ओवरों में 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
IPL 2024: LSG vs RR मुकाबले के बाद प्वॉइंट्स टेबल अपडेट
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबले के बाद आईपीएल 2024 के प्वॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स 16 अंकों और +0.694 के नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर मौजूद है। इसके अलावा, कोलकाता नाइट राइडर्स 10 अंकों और +0.972 के नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर, सनराइजर्स हैदराबाद 10 अंकों और +0.577 के नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर, लखनऊ सुपर जायंट्स 10 अंकों और +0.059 के नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर और दिल्ली कैपिटल्स 10 अंकों और -0.276 के नेट रन रेट के साथ 5वें स्थान पर मौजूद है।
IPL 2024: LSG vs RR मुकाबले के बाद सबसे ज्यादा रन
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स मुकाबले के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली 430 रनों के साथ आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं। इसके अलावा, राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन 385 रनों के साथ दूसरे स्थान पर, लखनऊ सुपर जायंट्स के केएल राहुल 378 रनों के साथ तीसरे स्थान पर, दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत 371 रनों के साथ चौथे स्थान पर और कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन 357 रनों के साथ 5वें स्थान पर हैं।
LSG vs RR मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप लिस्ट:
विराट कोहली (RCB) – 430 रन
संजू सैमसन (RR) – 385 रन
केएल राहुल (LSG) – 378 रन
ऋषभ पंत (DC) – 371 रन
सुनील नरेन (KKR) – 357 रन
IPL 2024: LSG vs RR मुकाबले के बाद सबसे ज्यादा विकेट
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स मुकाबले के बाद आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 14 विकेटों के साथ पहले स्थान पर, पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल 14 विकेटों के साथ दूसरे स्थान पर, दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार 13 विकेटों के साथ तीसरे स्थान पर, राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल 13 विकेटों के साथ चौथे स्थान पर और सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन 12 विकेटों के साथ 5वें स्थान पर हैं।
LSG vs RR मुकाबले के बाद पर्पल कैप लिस्ट:
जसप्रीत बुमराह (MI) – 14 विकेट
हर्षल पटेल (PBKS) – 14 विकेट
मुकेश कुमार (DC) – 13 विकेट
युजवेंद्र चहल (RR) – 13 विकेट
टी नटराजन (SRH) – 12 विकेट
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार