पेरिस ओलंपिक 2024 में डेब्यू करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट

इस बार एथलेटिक्स और शूटिंग में सबसे ज्यादा भारतीय खिलाड़ी डेब्यू करेंगे।
फ्रांस में आयोजित होने वाले पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) के आगाज में अब ज्यादा समय शेष नहीं रह गया है। फैंस का उत्साह तरह-तरह के खेल देखने के लिए दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। बता दें खेल के इस महाकुंभ की शुरुआत 27 जुलाई से होगी और 11 अगस्त को इस आयोजन का अंत होगा। हालांकि, पेरिस ओलंपिक में कुछ खेल 24 जुलाई को शुरू होंगे।बता दें पेरिस ओलंपिक का उद्घाटन समारोह 26 जुलाई को सीन नदी के जार्डिन्स डू ट्रोकाडेरो में होने वाला है। ओलंपिक में यह पहला मौका होगा जब उद्घाटन समारोह किसी स्टेडियम में आयोजित नहीं किया जाएगा। यानी की इस बार पेरिस ओलंपिक की परंपरा का टूटना तय है।
भारत का लक्ष्य पेरिस ओलंपिक में पहली बार दोहरे अंक का आंकड़ा पार करना होगा, जो पिछले संस्करण में तीन पदक से चूक गया था। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत 117 खिलाड़ियों को भेज रहा है, जो पिछले संस्करण से पांच कम है। टेबल टेनिस के दिग्गज अचंता शरथ कमल और बैडमिंटन स्टार, पीवी सिंधु पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल के ध्वजवाहक हैं।
तमाम भारतीय एथलीटों ने पहले ही यूरोप में प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया है और पेरिस ओलंपिक की तैयारी के लिए जल्द ही फ्रांस पहुंचेंगे। वहीं पेरिस में भारत के एकमात्र स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा से हर किसी को काफी उम्मीदें होंगी, की वह इस बार भी गोल्ड जीतकर ही वापस आए। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना डेब्यू करेंगे।
पेरिस ओलंपिक 2024 में ये भारतीय खिलाड़ी करेंगे अपना डेब्यू:
तीरंदाजी
- धीरज बोम्मदेवरा – (पुरुष रिकर्व) कोटा जीता
- भजन कौर – (महिला रिकर्व) ने कोटा जीता
- अंकिता भकत – (महिला रिकर्व) कोटा जीता
एथलेटिक्स
- ज्योति याराजी (महिला 100 मीटर बाधा दौड़) – कोटा जीता
- किरण पहल (महिला 400 मीटर) – प्रवेश मानक द्वारा योग्य
- अंकिता ध्यानी (महिला 5000 मीटर) – कोटा जीता
- पारुल चौधरी (महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज) – प्रवेश मानक के माध्यम से योग्य, (महिला 5000 मीटर) – कोटा जीता
- ज्योतिका दांडी, विथ्या रामराज, प्राची चौधरी (महिला 4*400 मीटर रिले) – कोटा जीता
- मुहम्मद अजमल, अमोज जैकब, संतोष कुमार, राजेश रमेश, मिजो चाको कुरियन (पुरुषों की 4 * 400 मीटर रिले) – कोटा जीता
- आकाशदीप सिंह, विकास सिंह और परमजीत सिंह (पुरुषों की 20 किमी वॉक) – प्रवेश मानक द्वारा योग्य
- सूरज पंवार (मैराथन रेस वॉकिंग मिश्रित रिले) – विश्व रैंकिंग के माध्यम से योग्य
- सर्वेश कुशारे (पुरुष ऊंची कूद) – विश्व रैंकिंग के माध्यम से योग्य
- जेसविन एल्ड्रिन (पुरुषों की लंबी कूद) – विश्व रैंकिंग के माध्यम से योग्य
- अब्दुल्ला अबूबकर, प्रवीण चित्रवेल (पुरुष ट्रिपल जंप) – विश्व रैंकिंग के माध्यम से योग्य
- किशोर जेना (पुरुष भाला फेंक) – प्रवेश मानक द्वारा योग्य
बैडमिंटन
- लक्ष्य सेन (पुरुष एकल) – रेस 2 पेरिस रैंकिंग के माध्यम से कोटा जीता
- एच.एस प्रणॉय (पुरुष एकल) – रेस 2 पेरिस रैंकिंग के माध्यम से कोटा जीता
- तनीषा क्रैस्टो (महिला युगल) – अश्विनी पोनप्पा के साथ रेस 2 पेरिस रैंकिंग के माध्यम से क्वालीफाई किया
मुक्केबाजी
- निशांत देव (पुरुष 71 किग्रा) – कोटा जीता
- निकहत जरीन (महिला 50 किग्रा) – कोटा जीता
- प्रीति पवार (महिला 54 किग्रा) – कोटा जीता
- जैस्मीन लेम्बोरिया (महिला 57 किग्रा) – कोटा जीता
घुड़सवार
- अनुश अग्रवाल – अपने घोड़े सर कैमेलो के साथ फाइनल ओलंपिक रैंकिंग के माध्यम से कोटा जीता
हॉकी
- जरमनप्रीत सिंह (पुरुष हॉकी टीम का हिस्सा) – कोटा जीता
- अभिषेक (पुरुष हॉकी टीम का हिस्सा) – कोटा जीता
- संजय (पुरुष हॉकी टीम का हिस्सा) – कोटा जीता
- राजकुमार पाल (पुरुष हॉकी टीम का हिस्सा) – कोटा जीता
- सुखजीत सिंह (पुरुष हॉकी टीम का हिस्सा) – कोटा जीता
गोल्फ
- शुभंकर शर्मा (पुरुष गोल्फ)- विश्व रैंकिंग के माध्यम से योग्य
- गगनजीत भुल्लर (पुरुष गोल्फ) – विश्व रैंकिंग के माध्यम से योग्य
जूडो
- तूलिका मान (महिला 78+किग्रा) – कॉन्टिनेंटल कोटा प्लेस के माध्यम से योग्य
रोइंग
- बलराज पंवार (पुरुष एकल स्कल्स) – कोटा जीता
शूटिंग
- अर्जुन बाबुता (पुरुषों की 10एम एयर राइफल्स) – कोटा जीता
- संदीप सिंह (पुरुष 10 मीटर एयर राइफल) – ट्रायल में चयनित
- सरबजोत सिंह (पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल) – कोटा जीता
- अर्जुन सिंह चीमा (पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल) – ट्रेल्स में चयनित
- स्वप्निल कुशले (पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन) – कोटा जीता
- अनीश भानवाला (25 एम रैपिड फायर पिस्टल) – कोटा जीता
- विजयवीर सिद्धू (25 एम रैपिड फायर पिस्टल) – कोटा जीता
- पृथ्वीराज टोंडिमन (पुरुष ट्रैप) – एनआरएआई दिशानिर्देशों के माध्यम से पेरिस ओलंपिक के लिए चयनित
- अनंतजीत सिंह नरुका (पुरुष स्कीट) – कोटा जीता
- रमिता जिंदल (महिला 10 मीटर एयर राइफल) – ट्रेल्स में चयनित
- रिदम सांगवान (महिला 10 मीटर एयर पिस्टल) – कोटा जीता
- ईशा सिंह (25 मीटर पिस्टल) – कोटा जीता
- सिफ्त कौर समरा (महिला 50 3पी पोजीशन) – कोटा जीता
- अंजुम मौदगिल (महिला 50 3पी पोजीशन) – ट्रेल्स में चयनित
- राजेश्वरी कुमारी (महिला ट्रैप) – कोटा जीता
- श्रेयसी सिंह (महिला ट्रैप) – एनआरएआई द्वारा 1 पिस्टल कोटा बदलने के बाद चयनित
- रायज़ा ढिल्लों (महिला स्कीट) – कोटा जीता
- माहेश्वरी चौहान (महिला स्कीट) – कोटा जीता
स्विमिंग
- धिनिधि देसिंघु – सार्वभौमिकता कोटा स्थानों के तहत योग्य
टेबल टेनिस
- हरमीत देसाई (पुरुष एकल और पुरुष टीम) – विश्व टीम रैंकिंग के माध्यम से योग्य
- मानव ठक्कर (पुरुष टीम)- विश्व टीम रैंकिंग के माध्यम से योग्य
- श्रीजा अकुला (महिला एकल और महिला टीम)-विश्व टीम रैंकिंग के माध्यम से योग्य
- अर्चना कामथ (महिला टीम)-विश्व टीम रैंकिंग के माध्यम से योग्य
टेनिस
- श्रीराम बालाजी (पुरुष युगल) – बोपन्ना ने उन्हें पुरुष युगल के लिए पार्टनर के रूप में चुना
कुश्ती
- अमन सहरावत (पुरुष 57 किग्रा) – कोटा जीता
- अंतिम पंघाल (महिला 53 किग्रा) – कोटा जीता
- निशा दहिया (महिला 68 किग्रा) – कोटा जीता
- रीतिका हुडा (महिला 76 किग्रा) – कोटा जीता
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल