Khel Now logo
HomeSportsOLYMPICS 2024Live Score
Advertisement

ओलंपिक्स न्यूज

पेरिस ओलंपिक 2024: भारत का पूरा शेड्यूल, तारीख, टाइमिंग और टेलीकास्ट डिटेल्स

Published at :July 24, 2024 at 1:55 PM
Modified at :July 24, 2024 at 1:55 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत 25 जुलाई से करेगी।

फ्रांस में आयोजित होने वाले पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) के आगाज में अब ज्यादा समय शेष नहीं रह गया है। फैंस का उत्साह तरह-तरह के खेल देखने के लिए दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। बता दें खेल के इस महाकुंभ की शुरुआत 27 जुलाई से होगी और 11 अगस्त को इस आयोजन का अंत होगा। हालांकि, पेरिस ओलंपिक में कुछ खेल 24 जुलाई को शुरू होंगे।

बता दें पेरिस ओलंपिक का उद्घाटन समारोह 26 जुलाई को सीन नदी के जार्डिन्स डू ट्रोकाडेरो में होने वाला है। ओलंपिक में यह पहला मौका होगा जब उद्घाटन समारोह किसी स्टेडियम में आयोजित नहीं किया जाएगा। यानी की इस बार पेरिस ओलंपिक की परंपरा का टूटना तय है।

भारत का लक्ष्य पेरिस ओलंपिक में पहली बार दोहरे अंक का आंकड़ा पार करना होगा, जो पिछले संस्करण में तीन पदक से चूक गया था। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत 117 खिलाड़ियों को भेज रहा है, जो पिछले संस्करण से पांच कम है। टेबल टेनिस के दिग्गज अचंता शरथ कमल और बैडमिंटन स्टार, पीवी सिंधु पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल के ध्वजवाहक हैं।

तमाम भारतीय एथलीटों ने पहले ही यूरोप में प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया है और पेरिस ओलंपिक की तैयारी के लिए जल्द ही फ्रांस पहुंचेंगे। वहीं पेरिस में भारत के एकमात्र स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा से हर किसी को काफी उम्मीदें होंगी, की वह इस बार भी गोल्ड जीतकर ही वापस आए। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीटों के पूरे शेड्यूल के बारे में बताते हैं।

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का पूरा शेड्यूल:

25 जुलाई, गुरूवार

तीरंदाजी (Archery) – वीमेंस इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड (दोपहर 1 बजे) और मेंस इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड (शाम 5:45 बजे)

26 जुलाई, शुक्रवार

उद्घाटन समारोह

27 जुलाई, शनिवार

हॉकी (Hockey) – भारत बनाम न्यूज़ीलैंड

बैडमिंटन (Badminton) – मेंस सिंगल्स ग्रुप स्टेज, वीमेंस सिंगल्स ग्रुप स्टेज, मेंस डबल्स ग्रुप स्टेज, वीमेंस डबल्स ग्रुप स्टेज

मुक्केबाजी (Boxing) – प्रीलिम्स राउंड ऑफ 32 रोइंग (Rowing)– मेंस सिंगल्स स्कल्स हीट्स

निशानेबाजी (Shooting) – 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन, 10 मीटर एयर राइफल मेडल मैच, 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन, 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन

टेबल टेनिस (Table Tennis) – मेंस और वीमेंस सिंगल्स प्रीलिम्स, राउंड ऑफ़ 64 टेनिस – पहले राउंड के मैच – मेंस सिंगल्स, वीमेंस सिंगल्स, मेंस डबल्स, वीमेंस डबल्स

28 जुलाई, रविवार

तीरंदाजी (Archery) – वीमेंस टीम राउंड 16 से फाइनल तक

रोइंग (Rowing) – मेंस सिंगल्स स्कल्स रेपेचेज राउंड

निशानेबाजी (Shooting) – 10 मीटर एयर राइफल वीमेंस क्वालिफिकेशन, 10 मीटर एयर पिस्टल मेंस फाइनल, 10 मीटर एयर राइफल मेंस क्वालिफिकेशन, 10 मीटर एयर पिस्टल वीमेंस फाइनल

तैराकी (Swimming) – मेंस की 100 मीटर बैकस्ट्रोक हीट्स, मेंस की 100 मीटर बैकस्ट्रोक सेमीफाइनल, वीमेंस की 200 मीटर फ्रीस्टाइल हीट्स, वीमेंस की 200 मीटर फ्रीस्टाइल सेमीफाइनल

29 जुलाई, सोमवार

तीरंदाजी (Archery) – मेंस टीम राउंड 16 से फाइनल तक

हॉकी (Hockey) – भारत बनाम अर्जेंटीना (शाम 4:15 बजे)

रोइंग (Rowing) – मेंस सिंगल्स स्कल्स सेमीफ़ाइनल E/F

निशानेबाजी (Shooting) – ट्रैप मेंस क्वालिफिकेशन, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन, 10 मीटर एयर राइफल वीमेंस फाइनल, 10 मीटर एयर राइफल मेंस फाइनल

तैराकी (Swimming) – मेंस की 100 मीटर बैकस्ट्रोक फ़ाइनल, वीमेंस की 200 मीटर फ़्रीस्टाइल फ़ाइनल

टेबल टेनिस (Table Tennis) – मेंस और वीमेंस सिंगल्स – राउंड ऑफ 64 और राउंड ऑफ 32 टेनिस – दूसरे राउंड के मैच

30 जुलाई, मंगलवार

तीरंदाजी (Archery) – वीमेंस इंडिविजुअल राउंड 64 और राउंड 32, मेंस इंडिविजुअल राउंड 64 और राउंड 32

घुड़सवारी (Equestrian) – ड्रेसेज इंडिविजुअल, पहला दिन

हॉकी (Hockey) – भारत बनाम आयरलैंड – शाम 4:45 बजे

रोइंग (Rowing) – मेंस सिंगल्स स्कल्स क्वार्टर फाइनल

निशानेबाजी (Shooting) – ट्रैप वीमेंस क्वालिफिकेशन – पहला दिन, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम मेडल मैच, ट्रैप मेंस फाइनल

टेनिस (Tennis) – राउंड 3 के मैच

31 जुलाई, बुधवार

मुक्केबाजी (Boxing) – क्वार्टर फाइनल

घुड़सवारी (Equestrian) – ड्रेसेज इंडिविजुअल, दूसरा दिन

रोइंग (Rowing) – मेंस सिंगल्स स्कल्स सेमीफ़ाइनल

निशानेबाजी (Shooting) – 50 मीटर राइफल 3 पोज़. मेंस क्वालिफिकेशन, ट्रैप वीमेंस फ़ाइनल

टेबल टेनिस (Table Tennis) – राउंड ऑफ़ 16

टेनिस (Tennis) – मेंस डबल्स सेमीफ़ाइनल

1 अगस्त, गुरुवार – Paris Olympics 2024 India Schedule

एथलेटिक्स (Athletics) – मेंस की 20 किमी रेस वॉक, वीमेंस की 20 किमी रेस वॉक (सुबह 11 बजे से)

बैडमिंटन (Badminton) – मेंस और वीमेंस डबल्स क्वार्टर फाइनल, मेंस और वीमेंस सिंगल्स राउंड ऑफ़ 16

हॉकी (Hockey) – भारत बनाम बेल्जियम – दोपहर 1:30 बजे गोल्फ – मेंस राउंड 1

जूडो (Judo) – वीमेंस का 78+ किग्रा राउंड 32 से फाइनल तक

रोइंग (Rowing) – मेंस सिंगल्स स्कल्स सेमीफ़ाइनल ए/बी

नौकायन (Sailing) – मेंस और वीमेंस डिंगी रेस 1–10

निशानेबाजी (Shooting) – 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन मेंस फाइनल, 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन वीमेंस क्वालिफिकेशन

टेबल टेनिस (Table Tennis) – मेंस और वीमेंस सिंगल्स क्वार्टर फाइनल

टेनिस (Tennis) – मेंस सिंगल्स क्वार्टर फाइनल

2 अगस्त, शुक्रवार

तीरंदाजी (Archery) – मिक्स्ड टीम राउंड 16 से फाइनल तक

एथलेटिक्स (Athletics) – मेंस शॉट पुट क्वालिफिकेशन

बैडमिंटन (Badminton) – वीमेंस डबल्स सेमीफाइनल, मेंस डबल्स सेमीफाइनल, मेंस सिंगल्स क्वार्टर फाइनल

हॉकी (Hockey) – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – शाम 4:45 बजे

गोल्फ (Golf) – मेंस राउंड 2 रोइंग (Rowing)– मेंस सिंगल स्कल्स फ़ाइनल

निशानेबाजी (Shooting) – स्कीट मेंस क्वालिफिकेशन – पहला दिन, 25 मीटर पिस्टल वीमेंस क्वालीफायर, 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन वीमेंस फाइनल

टेबल टेनिस (Table Tennis) – मेंस और वीमेंस सिंगल्स सेमीफाइनल

टेनिस (Tennis) – मेंस सिंगल्स सेमीफाइनल, मेंस डबल्स मेडल मैच

3 अगस्त, शनिवार

तीरंदाजी (Archery) – वीमेंस इंडिविजुअल राउंड 16 से फाइनल तक

एथलेटिक्स (Athletics) – मेंस शॉट पुट फ़ाइनल

बैडमिंटन (Badminton) – वीमेंस सिंगल्स क्वार्टर फाइनल, वीमेंस डबल्स मेडल मैच

मुक्केबाजी (Boxing) – क्वार्टर फाइनल, वीमेंस 60 किग्रा – सेमीफाइनल

गोल्फ (Golf) – मेंस राउंड 3

निशानेबाजी (Shooting) – स्कीट मेंस क्वालिफिकेशन – दूसरा दिन, स्कीट वीमेंस क्वालिफिकेशन – पहला दिन, 25 मीटर पिस्टल वीमेंस फाइनल – स्कीट मेंस फाइनल

टेबल टेनिस (Table Tennis) – वीमेंस सिंगल्स मेडल मैच

टेनिस (Tennis) – मेंस सिंगल्स मेडल मैच

4 अगस्त, रविवार

तीरंदाजी (Archery) – मेंस इंडिविजुअल राउंड 16 से फाइनल तक

एथलेटिक्स (Athletics) – वीमेंस की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ राउंड 1 (दोपहर 1:35 बजे), मेंस की लंबी कूद क्वालिफिकेशन

बैडमिंटन (Badminton) – वीमेंस सिंगल्स सेमीफाइनल, मेंस सिंगल्स सेमीफाइनल, मेंस डबल्स मेडल मैच

मुक्केबाजी (Boxing) – सेमीफ़ाइनल

घुड़सवारी (Equestrian) – ड्रेसेज इंडिविजुअल ग्रैंड प्रिक्स फ्रीस्टाइल

हॉकी (Hockey) – मेंस क्वार्टर फाइनल

गोल्फ (Golf) – मेंस राउंड 4

निशानेबाजी (Shooting) – 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मेंस क्वालिफिकेशन–स्टेज 1, स्कीट वीमेंस क्वालिफिकेशन – दूसरा दिन, स्कीट वीमेंस फाइनल

टेबल टेनिस (Table Tennis) – मेंस सिंगल्स मेडल मैच

5 अगस्त, सोमवार

एथलेटिक्स (Athletics) – मेंस की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ राउंड 1, वीमेंस की 5000 मीटर फ़ाइनल

बैडमिंटन (Badminton) – वीमेंस सिंगल्स मेडल मैच), मेंस सिंगल्स मेडल मैच

निशानेबाजी (Shooting) – स्कीट मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन, 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मेंस फाइनल, स्कीट मिक्स्ड टीम मेडल मैच

टेबल टेनिस (Table Tennis) – मेंस और वीमेंस टीम राउंड ऑफ़ 16

कुश्ती (Wrestling) – वीमेंस 68 किग्रा राउंड ऑफ़ 16 और क्वार्टर फ़ाइनल

6 अगस्त, मंगलवार

एथलेटिक्स (Athletics) – मेंस की भाला फेंक क्वालिफिकेशन, वीमेंस की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ फ़ाइनल, मेंस की लंबी कूद फ़ाइनल

मुक्केबाजी (Boxing) – सेमीफ़ाइनल, वीमेंस 60 किग्रा – फ़ाइनल

हॉकी (Hockey) – मेंस सेमीफ़ाइनल

नौकायन (Sailing) – मेंस और वीमेंस डिंगी मेडल दौड़

टेबल टेनिस (Table Tennis) – मेंस और वीमेंस टीम क्वार्टर फाइनल

कुश्ती (Wrestling) – वीमेंस की 68 किलोग्राम सेमीफाइनल से मेडल मैच, वीमेंस की 50 किलोग्राम राउंड ऑफ 16 और क्वार्टर फाइनल

7 अगस्त, बुधवार – Paris Olympics 2024 India Schedule

एथलेटिक्स (Athletics) – मेंस की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ फ़ाइनल, मैराथन रेस वॉक मिक्स्ड रिले, वीमेंस की 100 मीटर बाधा दौड़ राउंड 1, वीमेंस

भाला फेंक क्वालिफिकेशन – मेंस हाई जंप क्वालिफिकेशन, मेंस ट्रिपल जंप क्वालिफिकेशन

मुक्केबाजी (Boxing) – मेंस 63.5 किग्रा, मेंस 80 किग्रा फाइनल

गोल्फ (Golf) – वीमेंस राउंड 1

टेबल टेनिस (Table Tennis) – मेंस और वीमेंस टीम क्वार्टर फाइनल, मेंस टीम सेमीफाइनल

भारोत्तोलन (Weightlifting) – वीमेंस 49 किग्रा

कुश्ती (Wrestling) – वीमेंस का 50 किग्रा सेमीफाइनल से मेडल मैच, वीमेंस का 53 किग्रा राउंड ऑफ 16 और क्वार्टर फाइनल

8 अगस्त, गुरुवार – Paris Olympics 2024 India Schedule

एथलेटिक्स (Athletics) – मेंस की भाला फेंक फाइनल, वीमेंस की 100 मीटर बाधा दौड़ रिपेचेज, वीमेंस की शॉट पुट क्वालिफिकेशन

मुक्केबाजी (Boxing) – मेंस 51 किग्रा, वीमेंस 54 किग्रा फाइनल

हॉकी (Hockey) – मेंस मेडल मैच

गोल्फ (Golf) – वीमेंस राउंड 2

टेबल टेनिस (Table Tennis) – मेंस और वीमेंस सेमीफाइनल

कुश्ती (Wrestling) – वीमेंस 57 किग्रा राउंड ऑफ 16 और क्वार्टर फाइनल, वीमेंस 53 किग्रा सेमीफाइनल से मेडल मैच, मेंस 57 किग्रा राउंड ऑफ 16 और क्वार्टर फाइनल

9 अगस्त, शुक्रवार

एथलेटिक्स (Athletics) – वीमेंस की 4×400 मीटर रिले राउंड 1, मेंस की 4×400 मीटर रिले राउंड 1, वीमेंस की 100 मीटर बाधा दौड़ सेमीफाइनल, वीमेंस की शॉट पुट फाइनल, मेंस की ट्रिपल जंप फाइनल

मुक्केबाजी (Boxing) – मेंस 71 किग्रा, वीमेंस 50 किग्रा, मेंस 92 किग्रा, वीमेंस 66 किग्रा फाइनल

गोल्फ (Golf) – वीमेंस राउंड 3

टेबल टेनिस (Table Tennis) – मेंस और वीमेंस टीम मेडल मैच

कुश्ती (Wrestling) – वीमेंस का 57 किग्रा सेमीफाइनल से मेडल मैच, मेंस का 57 किग्रा सेमीफाइनल से मेडल मैच, वीमेंस का 62 किग्रा राउंड ऑफ 16 और क्वार्टर फाइनल

10 अगस्त, शनिवार

एथलेटिक्स (Athletics) – वीमेंस की 4×400 मीटर रिले फ़ाइनल, मेंस की 4×400 मीटर रिले फ़ाइनल, वीमेंस की 100 मीटर बाधा दौड़ फ़ाइनल, वीमेंस की भाला फेंक फ़ाइनल, मेंस की ऊंची कूद फ़ाइनल

मुक्केबाजी (Boxing) – वीमेंस 57 किग्रा, मेंस 57 किग्रा, वीमेंस 75 किग्रा, मेंस +92 किग्रा फाइनल

गोल्फ (Golf) – वीमेंस राउंड 4

टेबल टेनिस (Table Tennis) – मेंस और वीमेंस टीम मेडल मैच

कुश्ती (Wrestling) – वीमेंस का 76 किग्रा राउंड ऑफ 16 और क्वार्टर फाइनल, वीमेंस का 62 किग्रा सेमीफाइनल और मेडल मैच

11 अगस्त, रविवार

कुश्ती (Wrestling) – वीमेंस की 76 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल से मेडल मैच

पेरिस ओलंपिक 2024 को भारत में लाइव कब, कहां और कैस देखें?

जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर आप पेरिस ओलंपिक 2024 में होने वाले भारत के सभी खेलों को लाइव देख सकते हैं। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप/वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement