पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली बनी पहली भारतीय महिला खिलाड़ी
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का खाता खोला।
मनु भाकर (Manu Bhaker) ने रविवार 28 जुलाई को पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। इसी के साथ मनु ने भारत को इस बार के ओलंपिक में पहला मेडल जीताया। बता दें हरियाणा की 22 साल की इस निशानेबाज ने चेटरौक्स शूटिंग सेंटर में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में तीसरा स्थान हासिल किया और ऐसा करते ही मनु पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनीं, जिन्होंने ओलंपिक शूटिंग में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता। मनु ने फाइनल में 221.7 अंक हासिल किए।
टोक्यो में दिल टूटने के तीन साल बाद भारत की इस प्रतिभाशाली निशानेबाज ने अपने सपनों को पूरा किया और देश को गौरवान्वित किया। उन्होंने जबरदस्त वापसी की और कांस्य पदक अपने नाम किया।
कोरिया की खिलाड़ियों ने गोल्ड और सिल्वर पर किया कब्जा
बता दें फाइनल में मनु भाकर का सामना वियतनाम, तुर्की, कोरिया, चीन, और हंगरी के खिलाड़ियों से हुआ। वहीं पहले और दूसरे स्थान पर कोरिया की खिलाड़ी रहीं। कोरिया की जिन ने ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए 243.2 अंक हासिल किया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वहीं, दूसरे स्थान पर जिन की ही हमवतन किम येजी ने 241.3 अंक के साथ सिल्वर मेडल पर कब्जा किया।
ओलंपिक शूटिंग में मेडल जीतने वाली पांचवीं शूटर बनी मनु
ओलंपिक में निशानेबाजी में सबसे पहला मेडल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पुरुषों की डबल ट्रैप शूटिंग में साल 2004 में जीता था। उनके बाद अभिनव बिंद्रा ने साल 2008 में इस खेल में भारत को पहला गोल्ड मेडल जिताया था। शूटिंग में भारत को आखिरी मेडल गगन नारंग और विजय कुमार ने 2012 ओलंपिक में जिताया, उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।
हालांकि, मनु ने इस बार मेडल जीतकर शूटिंग में भारत के 12 साल से चले आ रहे मेडल के सूखे को खत्म किया है। आखिरी बार भारत ने शूटिंग में 2012 में ही मेडल जीता था। बता दें इन चारों के बाद मनु भाकर शूटिंग ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने वाली पांचवीं खिलाड़ी बन गई हैं। वहीं इस खेल में मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी वही बनी हैं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PKL 11: यू मुम्बा vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs दबंग दिल्ली मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: मैंने ही परदीप नरवाल को बाहर बैठाया, बेंगलुरु बुल्स के कोच ने पहली जीत के बाद किया बड़ा खुलासा
- UP vs HAR Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 26, PKL 11
- GUJ vs TAM Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 25, PKL 11
- PKL 11: यू मुम्बा vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs दबंग दिल्ली मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: मैंने ही परदीप नरवाल को बाहर बैठाया, बेंगलुरु बुल्स के कोच ने पहली जीत के बाद किया बड़ा खुलासा
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 24 तक
- हरियाणा स्टीलर्स के कोच मनप्रीत सिंह ने साधा राम मेहर सिंह पर निशाना, शादलू विवाद पर कही बड़ी बात: PKL 11 Exclusive