PKL 11: पांच बड़े डिफेंडर्स जिनपर ऑक्शन में रहेगी सबकी निगाहें
PKL 11 के ऑक्शन में इन डिफेंडर्स के लिए कई सारी टीमें दिलचस्पी दिखा सकती हैं।
कबड्डी में जितना महत्व रेडर्स का होता है, उतना ही महत्व डिफेंडर्स का भी होता है। मजबूत डिफेंस के बल पर ही हरियाणा स्टीलर्स ने पिछले साल फाइनल तक का सफर तय किया था। पीकेएल के हर एक सीजन में डिफेंडर्स ने टीमों की सफलता में अपना अहम योगदान दिया है। इस बार पीकेएल (PKL 11) के ऑक्शन के दौरान भी कई सारे डिफेंडर्स नजर आने वाले हैं। इनके लिए नीलामी के दौरान काफी महंगी बोली लग सकती है, क्योंकि इनका अपना ही महत्व है।
सभी 12 फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन से पहले बहुत सारे डिफेंडर्स को रिलीज किया है और इसी वजह से इस बार नीलामी के दौरान काफी दिलचस्प बिडिंग वार देखने को मिल सकती है। इस बार डिफेंडर्स के लिए भी काफी महंगी बोली लग सकती है। तो चलिए ऐसे में हम आपको उन टॉप पांच डिफेंडर्स के बारे में बताते हैं जिनके लिए पीकेएल 11 के ऑक्शन में काफी महंगी बोली लग सकती है।
5. विशाल भारद्वाज
विशाल भारद्वाज पिछले सीजन दबंग दिल्ली की टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें रिलीज कर दिया गया है। इसी वजह से वो 11वें सीजन के ऑक्शन में नजर आएंगे। पीकेएल-10 के दौरान विशाल भारद्वाज ने 19 मैच में 38 प्वॉइंट ही लिए थे और ओवरऑल उन्होंने अभी तक 118 मैच में 331 प्वॉइंट्स हासिल किए हैं।
विशाल भारद्वाज कई टीमों के लिए खेल चुके हैं और ऐसे में उनके पास अच्छा-खासा अनुभव हो गया है। पीकेएल-11 के ऑक्शन के दौरान यू-मुम्बा उनके लिए दिलचस्पी दिखा सकती है, क्योंकि उन्होंने सुरिंदर सिंह को रिलीज कर दिया है।
4. सुरिंदर सिंह
सुरिंदर सिंह पीकेएल के काफी अनुभवी डिफेंडर हैं। उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 119 मैचों में 276 प्वॉइंट्स हासिल किए हैं। पिछले कुछ सीजन से वो यू-मुम्बा के लिए ही खेल रहे थे। हालांकि पिछला सीजन उनका काफी खराब गया था। वो 18 मैच में सिर्फ 30 ही प्वॉइंट हासिल कर पाए थे। उन्हें इसी वजह से रिलीज कर दिया गया था।
अब सुरिंदर सिंह के लिए पीकेएल के 11वें सीजन के ऑक्शन में तेलुगु टाइटंस बिडिंग कर सकती है। प्रवेश भैंसवाल को रिलीज करने के बाद टाइटंस को डिफेंस में सुरिंदर सिंह जैसे एक्सपीरियंस्ड प्लेयर्स की जरूरत है।
3. सुनील कुमार
सुनील कुमार की अगुवाई में जयपुर पिंक पैंथर्स ने पीकेएल का टाइटल जीता था और उसके बाद फाइनल में भी पहुंचे थे। हालांकि इसके बावजूद उन्हें रिलीज कर दिया गया है। अब वो भी पीकेएल-11 के ऑक्शन में नजर आएंगे और उनके लिए काफी महंगी बोली लग सकती है। सुनील कुमार के पास ना केवल डिफेंस में काफी ज्यादा अनुभव है, बल्कि पीकेएल का टाइटल जीतकर उन्होंने दिखा दिया है कि वो कप्तानी भी कर सकते हैं। इसी वजह से उन्हें तमिल थलाइवाज या दबंग दिल्ली जैसी टीम खरीद सकती है।
2. फजल अत्राचली
‘सुल्तान’ फजल अत्राचली की डिमांड पीकेएल के हर एक सीजन में रहती है। वो पीकेएल इतिहास के अब तक के सबसे सफल डिफेंडर हैं और कप्तानी भी जबरदस्त तरीके से करते हैं। पिछले सीजन वो गुजरात की टीम में थे और उनके लिए 23 मैचों में 66 प्वॉइंट्स हासिल किए थे। ओवरऑल फजल अत्राचली ने अभी तक 169 मैचों में 494 प्वॉइंट्स हासिल किए हैं।
उनके लिए पीकेएल ऑक्शन के दौरान जमकर बिडिंग वार देखने को मिल सकता है। यू-मुम्बा की टीम एक बार फिर उनके लिए जा सकती है। कोच गुलामरेजा अपने ईरानियन खिलाड़ी को दोबारा टीम में लाना चाहेंगे। इसके अलावा जयपुर पिंक पैंथर्स और तमिल थलाइवाज जैसी टीमें भी उनके लिए बिडिंग कर सकती हैं।
1. मोहम्मदरेजा शादलू
मोहम्मदरेजा शादलू पिछले सीजन पीकेएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। इस बार भी उनके लिए जबरदस्त बोली लग सकती है। शादलू ने पुनेरी पलटन को पीकेएल का पहला खिताब दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी। इसके बावजूद उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया है। शादलू ने पिछले सीजन 24 मैच में ओवरऑल 126 प्वॉइंट हासिल किए थे।
हालांकि, पुनेरी पलटन दोबारा उन्हें खरीद सकती है। इसकी वजह है कि वो चाहते होंगे कि शादलू की रकम ऑक्शन में कम हो जाए और दोबार उनके लिए एफबीएम कार्ड का प्रयोग वो कर लें। इसके अलावा गुजरात और पटना की टीमें भी उनके लिए दिलचस्पी दिखा सकती हैं।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- TAM vs MUM Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 54, PKL 11
- UP vs TEL Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 53, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 52 तक
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs यू मुम्बा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: यूपी योद्धा vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 52 तक
- PKL 11: परदीप नरवाल की इंजरी पर बेंगलुरु बुल्स के कोच ने दिया बड़ा बयान, सभी दावों को मानने से किया साफ इंकार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 50 तक
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs हरियाणा स्टीलर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: गुजरात जायंट्स vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें