PKL 11: पीकेएल सीजन 11 के लिए बंगाल वॉरियर्स की संभावित स्टार्टिंग 7
टीम का बैलेंस इस बार बहुत बढ़िया नजर आ रहा है।
प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन (PKL 11) में बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) की टीम में कुछ पुराने चेहरे दिखाई देंगे, तो इस बार कुछ नए प्लेयर्स की भी एंट्री हुई है। टीम में कुछ नए चेहरों के अलावा इस बार बंगाल के कोच भी बदले जा चुके हैं। 11वें सीजन के ऑक्शन से कुछ दिन पहले ही वॉरियर्स ने काशीनाथ भासकरन (K Bhaskaran) को रिलीज कर दिया था और अब उनकी जगह प्रशांत सूरवे ने ले ली है। बंगाल एक बार की चैंपियन रही है और इस बार एक नए रंग-ढंग में टीम दूसरी बार खिताब जीतना चाहेगी।
पिछले यानी दसवें सीजन की बात करें तो बंगाल वॉरियर्स ने प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर फिनिश किया था। प्रदर्शन में निरंतरता की कमी के कारण मनिंदर सिंह की कप्तानी वाली टीम टॉप-6 में जगह बनाने से वंचित रह गई थी। बंगाल के सामने स्थिति ऐसी थी कि उसे आखिरी 5-6 मुकाबले हर हालत में जीतने थे, लेकिन यह पूर्व चैंपियन टीम ऐसा करने में नाकाम रही थी।
बंगाल वॉरियर्स ने ऑक्शन के दौरान बेहतरीन और रणनीतिक चयन किए हैं। मनिंदर सिंह पर फाइनल बिड मैच (FBM) कार्ड खेलकर 1.15 करोड़ रुपये में दोबारा खरीद लिया है। बंगाल को सबसे ज्यादा फायदा फजल अत्राचली को खरीदने से हुआ है, जिन्हें टीम ने केवल 50 लाख रुपये में खरीद लिया है।
उनके अलावा बंगाल की टीम में युवा कबड्डी सीरीज से आए स्टार रेडर अर्जुन राठी जुड़े हैं। नितिन कुमार के रूप में एक उभरता हुआ रेडर हैं, वहीं डिफेंस में फजल अत्राचली के अलावा नितेश कुमार और वभाव गर्जे के रूप में टीम काफी अनुभवी नजर आ रही है। तो चलिए जानते हैं कि पीकेएल सीजन 11 में बंगाल वॉरियर्स की प्लेइंग 7 कैसी हो सकती है।
मनिंदर सिंह एक बार फिर रेडिंग का जिम्मा संभालेंगे
जैसा कि हमने आपको बताया कि बंगाल वॉरियर्स ने मनिंदर सिंह को FBM कार्ड का इस्तेमाल करके खरीद लिया है। इसका मतलब रेडिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर उन्हीं पर होगी। उन्होंने पिछले सीजन 197 रेड प्वाइंट्स हासिल किए और सबसे ज्यादा रेड प्वाइंट्स बटोरने के मामले में चौथे स्थान पर रहे थे।
दसवें सीजन में मनिंदर के अलावा टॉप रेडर्स की लिस्ट में नितिन कुमार भी टॉप-10 में शामिल थे। उन्होंने दसवें सीजन में 169 रेड प्वाइंट हासिल किए थे। अर्जुन राठी पर इस बार सबकी नजर होंगी, जिन्हें बंगाल ने ऑक्शन में 41 लाख रुपये में खरीदा था। विश्वास एस एक बार फिर सपोर्टिंग रेडर के रूप में नजर आ सकते हैं। मगर प्लेइंग 7 में मनिंदर के साथ नितिन और विश्वास एस को ज्यादा मौके मिल सकते हैं।
फजल अत्राचली के ऊपर होगा टीम के डिफेंस का भार
बंगाल वॉरियर्स के डिफेंस की कमान फजल अत्राचली पर होगी, जो लेफ्ट कॉर्नर की जिम्मेदारी संभालेंगे। पिछले सीजन उन्होंने गुजरात जायंट्स के लिए 62 टैकल प्वाइंट अर्जित किए थे। इस बार वॉरियर्स ने नितेश कुमार पर भी दांव खेला है, जो पिछले सीजन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। मगर लेफ्ट कॉर्नर पर अत्राचली और राइट कॉर्नर पर नितेश कुमार का कॉम्बिनेशन कहर ढा रहा होगा।
वैभव गर्जे ने पिछले सीजन बंगाल वॉरियर्स के लिए राइट कवर पोजीशन पर रहकर 52 टैकल प्वाइंट्स बटोरे थे। वो एक बार फिर राइट कवर के तौर पर टीम के मेन डिफेंडर्स में से एक साबित हो सकते हैं। लेफ्ट कवर के लिए बंगाल के पास युवा खिलाड़ियों के रूप में कई विकल्प मौजूद होंगे। श्रेयस उम्बरदंड, युवा कबड्डी सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन करके आए हैं, लेकिन लेफ्ट कवर की पोजीशन मयूर कदम के पास जा सकती है, जिन्होंने पिछले सीजन पटना पाइरेट्स के लिए कई मैचों में जबरदस्त टैकल किए थे।
पीकेएल के 11वें सीजन के लिए बंगाल वॉरियर्स की संभावित स्टार्टिंग 7:
रेडर्स: मनिंदर सिंह, नितिन कुमार, विश्वास एस
डिफेंडर्स: फजल अत्राचली, नितेश कुमार, वैभव गर्जे, मयूर कदम
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.