PKL 11: पीकेएल सीजन 11 के लिए हरियाणा स्टीलर्स की संभावित स्टार्टिंग 7
पिछले सीजन की फाइनलिस्ट टीम का डिफेंस PKL 11 में और भी मजबूत हो गया है।
हरियाणा स्टीलर्स का इतिहास प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में उतना अच्छा नहीं रहा है। टीम अभी तक एक भी टाइटल नहीं जीत पाई है। हालांकि, पिछले सीजन हरियाणा ने फाइनल में पहुंचकर यह बता दिया कि उन्हे हल्के में लेने की भूल बिल्कुल भी ना की जाए। हरियाणा स्टीलर्स ने मनप्रीत सिंह को पिछले सीजन अपना कोच नियुक्त किया था और उन्होंने पूरी टीम का कायाकल्प कर दिया। टीम ने लगातार बेहतर खेल दिखाते हुए फाइनल में जगह बना ली थी। वहीं पीकेएल सीजन 11 (PKL 11) में भी हरियाणा की टीम टाइटल जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक है।
मोहित नांदल के बाहर होने से हरियाणा स्टीलर्स को लगा झटका
हरियाणा स्टीलर्स ने डिफेंस के दम पर पिछले सीजन के फाइनल में जगह बनाई थी और इस बार भी मोहम्मदरेजा शादलू के आने से उनका डिफेंस और मजबूत हुआ है। हालांकि सीजन के आगाज से पहले हरियाणा को एक बड़ा झटका भी लग गया है। टीम के कप्तान मोहित नांदल इंजरी की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। ये हरियाणा के लिए अच्छी बात नहीं कही जा सकती है। हालांकि शादलू के होने की वजह से इसकी भरपाई की जा सकती है।
हरियाणा के पास रेडिंग में है विकल्प की कमी
रेडिंग में हरियाणा स्टीलर्स के पास इस बार विनय, शिवम पटारे, घनश्याम मागर और विशाल टाटे जैसे खिलाड़ी हैं। अगर हरियाणा के रेडिंग को देखें तो यहां पर अनुभव की कमी दिखती है और कोई बड़ा नाम भी उनके पास नहीं है। इसी वजह से रेडिंग में टीम को थोड़ी दिक्कतें आ सकती हैं। हालांकि डिफेंस में जरूर उनके पास जयदीप दहिया, राहुल सेतपाल, मोहम्मदरेजा चियानेह, हरदीप और साहिल जैसे खिलाड़ी हैं। इसी वजह से हरियाणा की टीम अपने डिफेंस पर इस बार भी ज्यादा डिपेंड रहेगी।
पीकेएल के 11वें सीजन के लिए हरियाणा स्टीलर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन:
रेडर्स – विनय, शिवम पटारे और घनश्याम मागर।
डिफेंस – राहुल सेतपाल (राइट कॉर्नर), जयदीप दहिया (लेफ्ट कवर), हरदीप (राइट कवर) और मोहम्मदरेजा चियानेह (लेफ्ट कॉर्नर)
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11: पीकेएल सीजन 11 के लिए यू मुम्बा का पूरा शेड्यूल
- Ravichandran Ashwin द्वारा टेस्ट क्रिकेट में खेली गई पांच यादगार पारियां
- IND vs BAN: रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में जड़ा छठा शतक, घर पर बांग्लादेशी गेंदबाजों की लगाई क्लास
- पांच बड़ी चीजें जो Roman Reigns WWE SmackDown (सितंबर 20, 2024) में कर सकते हैं
- Yashasvi Jaiswal द्वारा टेस्ट क्रिकेट में खेली गई पांच यादगार पारियां
- PKL 11: पीकेएल सीजन 11 के लिए यू मुम्बा का पूरा शेड्यूल
- Ravichandran Ashwin द्वारा टेस्ट क्रिकेट में खेली गई पांच यादगार पारियां
- IND vs BAN: रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में जड़ा छठा शतक, घर पर बांग्लादेशी गेंदबाजों की लगाई क्लास
- पांच बड़ी चीजें जो Roman Reigns WWE SmackDown (सितंबर 20, 2024) में कर सकते हैं
- Yashasvi Jaiswal द्वारा टेस्ट क्रिकेट में खेली गई पांच यादगार पारियां