PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 84 तक

हरियाणा स्टीलर्स की एकतरफा और पुनेरी पलटन की रोमांचक जीत।
प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन (PKL 11) में 29 नवंबर को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने तमिल थलाइवाज को 42-30 से हराया और अंक तालिका में टॉप पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। दूसरे मैच में पुनेरी पलटन ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 34-33 से हराया और अंक तालिका में सातवें से सीधे तीसरे स्थान पर पहुंच गए।
पहले मैच में हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से रेडिंग में विनय ने सबसे ज्यादा 9 पॉइंट लिए, वहीं शिवम पटारे सिर्फ 5 रेड पॉइंट ले सके। डिफेंस में राइट कॉर्नर राहुल सेतपाल ने हाई 5 लगाया और 6 टैकल पॉइंट लिए। इसके अलावा नवीन ने भी 4 टैकल पॉइंट लिए। तमिल थलाइवाज की तरफ से मोईन शफागी ने सुपर 10 लगाया और 10 रेड पॉइंट लिए। डिफेंस में लेफ्ट कॉर्नर नितेश कुमार ने हाई 5 लगाते हुए 5 टैकल पॉइंट लिए।
दूसरे मैच में पुनेरी पलटन के नए कप्तान आकाश शिंदे ने सुपर 10 लगाया और 12 रेड पॉइंट हासिल किये। डिफेंस में पुनेरी पलटन की तरफ से सब्स्टीट्यूट के तौर पर आये राइट कॉर्नर दादासो पुजारी ने सबसे ज्यादा 4 टैकल पॉइंट लिए। गुजरात जायंट्स की तरफ से कप्तान गुमान सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 16 रेड पॉइंट लिए लेकिन बाकी खिलाड़ियों से उन्हें सहयोग नहीं मिला और इसी वजह से अंत में उनकी टीम को एक अंक के अंतर से मैच गंवाना पड़ा।
PKL 11 पॉइंट्स टेबल:

पीकेएल 11 अंक तालिका में हरियाणा स्टीलर्स 15 मैच में 12 जीत और 61 पॉइंट के साथ टॉप पर कायम है, वहीं पुनेरी पलटन की टीम 15 मैच में 7 जीत और 47 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। तमिल थलाइवाज की टीम हार के बावजूद 14 मैच में 5 जीत और 33 पॉइंट के साथ नौवें स्थान पर कायम हैं, वहीं गुजरात जायंट्स की टीम आज के मैच में हार के बावजूद एक स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर पहुंच गई है क्योंकि उन्हें नजदीकी हार के कारण एक पॉइंट मिला।
ग्रीन बैंड की रेस में पटना पाइरेट्स के देवांक टॉप पर कायम
रेडर्स की लिस्ट में पटना पाइरेट्स के देवांक 13 मैच में 164 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर कायम हैं और आशु मलिक 14 मैच में 159 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स के अर्जुन देशवाल 14 मैच में 152 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर कायम हैं, वहीं यू मुम्बा के अजीत चव्हाण 14 मैच में 114 पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर बने हुए हैं। बंगाल वॉरियर्स के नितिन कुमार 13 मैच में 112 पॉइंट के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
1. देवांक (पटना पाइरेट्स) – 164 पॉइंट्स
2. आशु मलिक (दबंग दिल्ली) – 159 पॉइंट्स
3. अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स) – 152 पॉइंट्स
4. अजीत चव्हाण (यू मुम्बा) – 114 पॉइंट्स
5. नितिन कुमार (बंगाल वॉरियर्स) – 112 पॉइंट्स
ऑरेंज बैंड की रेस में टॉप पर कौन?
टॉप डिफेंडर की रेस में हरियाणा स्टीलर्स के मोहम्मदरजा शादलू 15 मैच में 51 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं तमिल थलाइवाज के नितेश कुमार 14 मैच में 50 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। बेंगलुरु बुल्स के नितिन रावल 14 मैच में 49 पॉइंट के साथ अब तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं और यूपी योद्धा के सुमित 14 मैच में 47 पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
पुनेरी पलटन के गौरव खत्री 15 मैच में 47 पॉइंट और हरियाणा स्टीलर्स के राहुल सेतपाल भी 15 मैच में 47 पॉइंट के साथ संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं।
1. मोहम्मदरजा शादलू (हरियाणा स्टीलर्स) – 51 पॉइंट्स
2. नितेश कुमार (तमिल थलाइवाज) – 50 पॉइंट्स
3. नितिन रावल (बेंगलुरु बुल्स) – 49 पॉइंट्स
4. सुमित (यूपी योद्धा) – 47 पॉइंट्स
5. गौरव खत्री (पुनेरी पलटन) – 47 पॉइंट्स
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल