TAM vs TEL Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 38, PKL 11
TAM vs TEL के मैच में इन खिलाडियों को अपनी Dream11 टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं विजेता।
6 नवंबर को प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन (PKL 11) में तमिल थलाइवाज और तेलुगू टाइटंस (TAM vs TEL) के बीच 38वां मैच खेला जाएगा। 6 मैचों में 3 जीत के बाद थलाइवाज अभी पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है, दूसरी ओर टाइटंस भी इतनी ही जीत दर्ज कर चुकी है, लेकिन वह अभी छठे पायदान पर है।
तमिल थलाइवाज के लिए पिछला मैच अच्छा नहीं रहा, लेकिन नरेंदर कंडोला बहुत बेहतरीन लय में चल रहे हैं और उन्हें सचिन तंवर का साथ मिल रहा है। वहीं साहिल गुलिया भी जबरदस्त लय में हैं। इस मैच में टाइटंस की ओर से पवन सहरावत फिर से विपक्षी डिफेंडरों पर कहर बरपाने को तैयार होंगे। तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में, जो आपको DREAM11 के जरिए खूब सारा पैसा दिला सकते हैं।
मैच डिटेल्स
मैच: तमिल थलाइवाज vs तेलुगू टाइटंस
तारीख: 6 नवंबर 2024, भारतीय समयानुसार रात 9 बजे
स्थान: हैदराबाद
TAM vs TEL पीकेएल11: फैंटेसी टिप्स
तमिल थलाइवाज के नरेंदर कंडोला अभी सीजन के टॉप रेडरों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। दूसरी ओर सचिन तंवर किसी भी क्षण मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं। डिफेंस में थलाइवाज के लिए साहिल गुलिया, आमिर हुसैन बस्तामी और नितेश कुमार लगातार पॉइंट्स ला रहे हैं।
तेलुगू टाइटंस की बात करें तो पवन सहरावत अभी तक सीजन में 65 रेड पॉइंट्स बटोर चुके हैं। उन्हें आशीष नरवाल का अच्छा साथ मिल रहा है और विजय मलिक भी रेडिंग में काफी सक्रिय हैं। डिफेंस में अजीत पवार ने पिछले मैच में कहर बरपाया था, दूसरी ओर कृष्ण ढुल से अब भी बढ़िया लय का इंतजार है।
दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग सेवन:
तमिल थलाइवाज की संभावित स्टार्टिंग सेवन:
सचिन तंवर, नरेंदर कंडोला, अनुज गावाडे, नितेश कुमार, आमिर हुसैन बस्तामी, साहिल गुलिया, एम अभिषेक।
तेलुगू टाइटंस की संभावित स्टार्टिंग सेवन:
पवन सहरावत, आशीष नरवाल, विजय मलिक, सागर, कृष्ण ढुल, अंकित, अजीत पवार।
TAM vs TEL: DREAM11 टीम 1
रेडर: पवन सहरावत, सचिन तंवर, नरेंदर कंडोला
डिफेंडर: साहिल गुलिया, आमित हुसैन बस्तामी
ऑलराउंडर: नितेश कुमार, विजय मलिक
कप्तान: पवन सहरावत
उपकप्तान: साहिल गुलिया
TAM vs TEL: DREAM11 टीम 2
रेडर: पवन सहरावत, नरेंदर कंडोला
डिफेंडर: साहिल गुलिया, आमित हुसैन बस्तामी, कृष्ण ढुल
ऑलराउंडर: नितेश कुमार, विजय मलिक
कप्तान: पवन सहरावत
उपकप्तान: नरेंदर कंडोला
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार