PKL 12 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 24 तक

दबंग दिल्ली की लगातार चौथी जीत, जयपुर पिंक पैंथर्स की चार मैचों में दूसरी जीत।
प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन (PKL 12) में 9 सितम्बर को भी दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में दबंग दिल्ली ने बंगाल वॉरियर्स को 45-34 से हराया और लगातार चौथी जीत दर्ज की। दूसरा मैच 30-30 से टाई होने के बाद टाई ब्रेकर में भी स्कोर 5-5 से बराबर रहा और उसके बाद गोल्डन रेड में जयपुर पिंक पैंथर्स ने गुजरात जायंट्स को हराया।
पहले मैच में दबंग दिल्ली के कप्तान आशु मलिक ने एक और सुपर 10 लगाया और 16 रेड पॉइंट हासिल किये। उनके अलावा रेडिंग में नीरज नरवाल ने 6 पॉइंट हासिल किये और अजिंक्य पवार ने बढ़िया ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए मैच में 8 पॉइंट लिए जिसमें 5 रेड और 3 टैकल पॉइंट थे।
बंगाल वॉरियर्स के कप्तान देवांक ने फिर से सुपर 10 लगाया और मैच में 12 रेड पॉइंट लिए लेकिन डिफेंस के फ्लॉप होने से उनकी टीम को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। देवांक के अलावा रेडिंग में विश्वास एस ने भी 9 रेड पॉइंट हासिल किये।
दूसरे मैच में राकेश ने गुजरात जायंट्स की तरफ से सुपर 10 लगाया और 11 रेड पॉइंट अपने नाम किये। कप्तान मोहम्मदरेजा शादलू सिर्फ 1 टैकल पॉइंट ही ले सके लेकिन नितिन पंवार ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए 4 टैकल पॉइंट लिए।
जयपुर पिंक पैंथर्स के प्रमुख रेडर नितिन कुमार ने फिर से सुपर 10 लगाया और सबसे ज्यादा 15 रेड पॉइंट लिए। हालांकि, रेडिंग में नितिन के अलावा सभी फ्लॉप रहे और डिफेंस में भी दीपांशु खत्री ने सबसे ज्यादा 3 टैकल पॉइंट हासिल किये। मैच टाई होने के बाद टाई ब्रेकर के 5 रेड के बाद भी मुकाबला बराबरी पर ही था और आख़िरकार गोल्डन रेड में जयपुर की टीम ने बाज़ी मारी।
PKL 12 पॉइंट्स टेबल:

PKL 12 के 12वें दिन के बाद दबंग दिल्ली लगातार चौथी जीत के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है। रोमांचक मैच जीतने के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम 4 अंक के साथ छठे स्थान पर है।
अपने-अपने मैच हारने वाली गुजरात जायंट्स और बंगाल वॉरियर्स की टीम सिर्फ 1-1 जीत के साथ अंक तालिका के आखिरी दो स्थान पर मौजूद है।
सबसे ज्यादा रेड पॉइंट के साथ देवांक दलाल टॉप पर कायम
PKL 12 के 12वें दिन के बाद बंगाल वॉरियर्स के कप्तान देवांक दलाल 63 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। दबंग दिल्ली के कप्तान आशु मलिक 61 रेड पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स के नितिन कुमार 55 रेड पॉइंट के साथ सीधे तीसरे स्थान पर चले गए हैं।
पटना पाइरेट्स के अयान लोचब 46 पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर खिसक गए हैं और बेंगलुरु बुल्स के अलीरेज़ा मिर्ज़ाइयां 41 पॉइंट के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
- 1. देवांक दलाल (बंगाल वॉरियर्स) – 63 पॉइंट्स
- 2. आशु मलिक (दबंग दिल्ली) – 61 पॉइंट्स
- 3. नितिन कुमार (जयपुर पिंक पैंथर्स) – 55 पॉइंट्स
- 4. अयान लोचब (पटना पाइरेट्स) – 46 पॉइंट्स
- 5. अलीरेज़ा मिर्ज़ाइयां (बेंगलुरु बुल्स) – 41 पॉइंट्स
डिफेंस में सुमित और लोकेश के नाम अभी भी सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट
प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के 12वें दिन के बाद यूपी योद्धा के कप्तान सुमित और यू मुम्बा के लोकेश घोसलिया 15-15 टैकल पॉइंट के साथ अभी भी संयुक्त रूप से टॉप पर कायम हैं।
पुनेरी पलटन के गौरव खत्री और गुरदीप 14-14 टैकल पॉइंट के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। गुजरात जायंट्स के नितिन पंवार भी 14 टैकल पॉइंट के साथ अब सीधे संयुक्त तीसरे स्थान पर चले गए हैं।
- 1. सुमित (यूपी योद्धा) – 15 पॉइंट्स
- 2. लोकेश घोसलिया (यू मुंबा) – 15 पॉइंट्स
- 3. गौरव खत्री (पुनेरी पलटन) – 14 पॉइंट्स
- 4. गुरदीप (पुनेरी पलटन) – 14 पॉइंट्स
- 5. नितिन पंवार (गुजरात जायंट्स) – 14 पॉइंट्स
PKL 12 के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर कौन है?
दबंग दिल्ली लगातार चार जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ गई है।
PKL 12 के 12वें दिन कौनसी टीमें जीतीं?
दबंग दिल्ली और जयपुर पिंक पैंथर्स ने 12वें दिन जीत हासिल की।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.