PKL 12 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 52 तक

पटना पाइरेट्स को मिली एक और हार, तमिल थलाइवाज की जीत के साथ वापसी।
प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन (PKL 12) में 27 सितम्बर को 2 मुकाबले खेले गए। पहले मैच में बंगाल वॉरियर्स ने पटना पाइरेट्स को 48-42 से हराया और तीसरी जीत दर्ज की। दूसरे मैच में तमिल थलाइवाज ने होम टीम जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-28 से हराया।
पहले मैच में बंगाल वॉरियर्स के कप्तान देवांक दलाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सुपर 10 के साथ 22 रेड पॉइंट लिए। डिफेंस में आशीष मलिक ने हाई 5 के साथ 5 और अंकित ने 4 टैकल पॉइंट लिए।
पटना पाइरेट्स की तरफ से अयान ने सुपर 10 के साथ 15 रेड पॉइंट लिए और मनिंदर सिंह ने भी सुपर 10 के साथ 12 रेड पॉइंट हासिल किये। हालांकि, डिफेंस में कप्तान अंकित ही सिर्फ प्रभावित कर सके और हाई 5 के साथ उन्होंने 5 टैकल पॉइंट लिया।
दूसरे मैच में तमिल थलाइवाज की तरफ से कप्तान अर्जुन देशवाल ने सुपर 10 के साथ 13 रेड पॉइंट लिए। डिफेंस में नितेश कुमार ने हाई 5 के साथ 7 टैकल पॉइंट लिए और सुरेश जाधव ने उनका बखूबी साथ देते हुए हाई 5 सहित 5 टैकल पॉइंट लिए।
जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से न किसी ने सुपर 10 लगाया और न ही कोई हाई 5 ले सका। नितिन कुमार ने सबसे ज्यादा 8 रेड पॉइंट लिए। डिफेंस में आर्यन कुमार एवं दीपांशु खत्री ने 3-3 टैकल पॉइंट लिए।
PKL 12 पॉइंट्स टेबल:

PKL 12 में 27 सितम्बर के मैचों के बाद दबंग दिल्ली की टीम टॉप पर कायम है। तमिल थलाइवाज की टीम चौथी जीत के साथ आठवें और बंगाल वॉरियर्स की टीम तीसरी जीत के साथ 10वें स्थान पर पहुंच गई है। जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम चौथी हार के साथ पांचवें स्थान पर कायम हैं। पटना पाइरेट्स की टीम छठी हार के साथ 11वें स्थान पर चली गई है।
देवांक दलाल सबसे ज्यादा रेड पॉइंट के साथ टॉप पर कायम
PKL 12 में 27 सितम्बर के मैचों के बाद बंगाल वॉरियर्स के कप्तान देवांक दलाल 131 पॉइंट के साथ अभी भी टॉप पर कायम हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स के नितिन कुमार 109 रेड पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। दबंग दिल्ली के कप्तान आशु मलिक 106 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।
तमिल थलाइवाज के अर्जुन देशवाल 94 पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर आ गए हैं। पटना पाइरेट्स के अयान लोचब 91 पॉइंट के साथ सीधे पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
- 1. देवांक दलाल (बंगाल वॉरियर्स) – 131 पॉइंट्स
- 2. नितिन कुमार (जयपुर पिंक पैंथर्स) – 109 पॉइंट्स
- 3. आशु मलिक (दबंग दिल्ली) – 106 पॉइंट्स
- 4. अर्जुन देशवाल (तमिल थलाइवाज) – 94 पॉइंट्स
- 5. अयान लोचब (पटना पाइरेट्स) – 91 पॉइंट्स
तमिल थलाइवाज के नितेश सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट के साथ टॉप पर पहुंचे
प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन में 27 सितम्बर के मैचों के बाद तमिल थलाइवाज के नितेश 33 टैकल पॉइंट के साथ सीधे टॉप पर पहुंच गए हैं। पुनेरी पलटन के गौरव खत्री 30 टैकल पॉइंट के साथ अब दूसरे स्थान पर चले गए हैं। यूपी योद्धा के कप्तान सुमित सांगवान 29 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।
बंगाल वॉरियर्स के आशीष मलिक 28 टैकल पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर आ गए हैं। बेंगलुरु बुल्स के कप्तान योगेश दहिया और दीपक शंकर 27-27 पॉइंट के साथ संयुक्त पांचवें स्थान पर चले गए हैं।
- 1. नितेश कुमार (तमिल थलाइवाज) – 33 पॉइंट्स
- 2. गौरव खत्री (पुनेरी पलटन) – 30 पॉइंट्स
- 3. सुमित सांगवान (यूपी योद्धा) – 29 पॉइंट्स
- 4. आशीष मलिक (बंगाल वॉरियर्स) – 28 पॉइंट्स
- 5. योगेश दहिया (बेंगलुरु बुल्स) – 27 पॉइंट्स
PKL 12 के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर कौन है?
दबंग दिल्ली सात जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद हैं।
PKL 12 के 26वें दिन कौनसी टीमें जीतीं?
बंगाल वॉरियर्स और तमिल थलाइवाज ने 26वें दिन जीत हासिल की।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी
- IPL 2026 ऑक्शन में अनसोल्ड हुए पांच चौंकाने वाले नाम