जयपुर को पहला सीजन जिताने वाले कोच ने संभाली बंगाल वॉरियर्स की कमान

(Courtesy : PKL)
नए कोच से टीम को काफी उम्मीदें हैं।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन की विजेता टीम बंगाल वॉरियर्स ने अपने नए हेड कोच का ऐलान कर दिया है। के भासकरन को टीम ने 9वें सीजन के लिए अपना नया कोच बनाया है। भासकरन ने पीकेएल के पहले सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स को अपनी कोचिंग में खिताब जिताया था। ऐसे में कह सकते हैं कि इस बार भी उनसे काफी उम्मीदें होंगी।
बंगाल वॉरियर्स ने सातवें सीजन में जीता था पीकेएल का टाइटल
बंगाल वॉरियर्स ने सातवें सीजन में दबंग दिल्ली को हराकर पहली बार पीकेएल का टाइटल जीता था। अभी तक बीसी रमेश टीम के हेड कोच थे और उनकी अगुवाई में टीम का परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा था। हालांकि अगले सीजन से वो पुनेरी पलटन की कोचिंग करने वाले हैं। इसी वजह से बंगाल वॉरियर्स ने भासकरन को अपनी टीम का नया कोच बनाया है। वहीं प्रशांत सुर्वे को असिस्टेंट कोच की जिम्मेदारी मिली है।
के भास्करन इससे पहले पीकेएल में कई टीमों के साथ बतौर कोच जुड़ चुके हैं। वो इससे पहले जयपुर पिंक पैंथर्स, पुनेरी पलटन और तमिल थलाइवाज टीम के भी कोच रह चुके हैं। पीकेएल के पहले सीजन में वो जयपुर पिंक पैंथर्स के कोच थे और उसी सीजन जयपुर की टीम ने यू मुंबा को हराते हुए खिताबी जीत दर्ज की थी।
बंगाल वॉरियर्स ने 8वें पीकेएल सीजन में किया था निराश
बंगाल वॉरियर्स की अगर बात करें तो पीकेएल का 8वां सीजन उनके लिए अच्छा नहीं रहा था। टीम ने 22 में से केवल 9 मुकाबले जीते थे और 10 में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं उनके तीन मैच टाई रहे थे। प्वॉइंट्स टेबल में बंगाल वॉरियर्स की टीम 9वें पायदान पर रही थी। कप्तान मनिंदर सिंह के अलावा ज्यादातर खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा था। अब टीम नए कोच की अगुवाई में नए सिरे से मैदान में उतरेगी और टाइटल अपने नाम करना चाहेगी।
For more updates, follow Khel Now on Twitter, Instagram and Facebook.
- GT vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 35, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में रिटायर्ड आउट हुए सभी बल्लेबाजों की लिस्ट
- RCB vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 34, IPL 2025 (Indian T20 League)
- MI vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 33, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे युवा कप्तान