PKL 9: गुजरात जायंट्स ने एचएस राकेश को किया रिटेन
20 वर्षीय युवा रेडर के उपर टीम के रेडिंग की जिम्मेदारी।
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 9वें सीजन के लिए ऑक्शन में अब कुछ ही दिन रह गए हैं और सभी टीम एक के बाद एक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर रहे हैं। रिटेन किए गए खिलाड़ी में नया नाम जुड़ गया है एचएस राकेश का जिन्हें गुजरात जायंट्स ने रिटेन करने का फैसला किया है। फाइनल नीलामी 5 और 6 अगस्त को मुंबई में होगा। वीवो प्रो कबड्डी लीग की आयोजक मशाल स्पोर्ट्स है।
राकेश के रिटेंशन की खबर का एलान गुजरात जायंट्स ने कुछ अलग अंदाज में किया। फ्रैंचाइजी ने इसकी घोषणा अपने आधिकारिक ट्विटर और इंस्टाग्राम हैंडल पर एनिमेटेड वीडियो के जरिए किया और लिखा, “ अगर आप कुछ चाहते हैं तो आएं कुछ लें, कुशल रेडर एसएच राकेश को सीजन 9 के लिए रिटेन कर लिया गया है।” रिटेंशन पॉलिसी के अनुसार हर टीम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं।
एचएस राकेश का सीजन 8 में प्रदर्शन
एचएस राकेश ने पिछले सीजन में ही अपना डेब्यू किया और अपनी शानदार रेडिंग स्किल्स की बदौलत टीम के सबसे भरोसेमंद रेडर साबित हुए। राकेश ने 22 मैचों में 140 प्वांइट्स हासिल किए, जिसमें सबके सब रेडिंग से हासिल हुए। इसमें 5 सुपर 10 और 4 सुपर रेड शामिल है।
नीलामी प्रक्रिया
खिलाड़ियों की नीलामी में डोमेस्टिक, ओवरसीज और न्यू यंग प्लेयर्स (एनवाईपी) को चार कैटेगरी- ए, बी, सी और डी में बांटा जाएगा। वहीं सभी खिलाड़ियों को आगे प्रत्येक श्रेणी में ‘ऑलराउंडर’, ‘डिफेंडर्स’ और ‘रेडर्स’ के रूप में विभाजित किया जाएगा।
प्रत्येक कैटेगरी के लिए आधार मूल्य: कैटेगरी ए- 30 लाख रुपए, कैटेगरी बी- 20 लाख रुपए, कैटेगरी सी- 10 लाख रुपए और कैटेगरी डी- 6 लाख रुपए। सीजन 9 के लिए प्रत्येक फ्रैंचाइजी के लिए उसके खाते में उपलब्ध कुल वेतन पर्स 4.4 करोड़ रुपये है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि राकेश को किस कैटेगरी में रिटेन किया जाएगा। इसकी जानकारी आनी अभी बाकी है।
राम मेहर सिंह गुजरात जायंट्स के नए हेड कोच
पटना पाइरेट्स को प्रो कबड्डी लीग (PKL) का चैंपियन बनाने वाले राम मेहर सिंह ने टीम की कोचिंग छोड़ गुजरात जायंट्स के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाल ली है। वो भारतीय टीम के पूर्व कप्तान, प्लेयर, और कोच को तौर पर जुड़े रहे हैं और इस लिहाज से उनके पास काफी सारा अनुभव है।1998 और 2002 के एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम के वो कप्तान थे। 2003 में उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।
मेहर सिंह को नए टैलेंट को ढ़ूंढ़ने, तराशने, और स्टार बनाने वाले कोच के रूप में जाना जाता है। ऐसे में महज 20 वर्षीय रेडर राकेश अपने कोच से ज्यादा से ज्यादा सीखना चाहेंगे।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram and join our community on Telegram.
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार