अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
![RCB Sale: Adar Poonawalla leading to takeover of IPL team Royal Challengers Bengaluru [Exclusive]](https://assets.khelnow.com/news/uploads/2025/12/182-Adar-Poonawalla-copy.jpg)
IPL 2026 से पहले RCB फ्रेंचाइजी को खरीदने की रेस में अदार पूनावाला का नाम सबसे आगे है।
आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले भारतीय क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा चर्चा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की संभावित बिक्री को लेकर हो रही है। टीम के मौजूदा मालिक डियाजियो ने यह साफ कर दिया है कि वे फ्रेंचाइजी बेचने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं, जिसके बाद यह खबर सुर्खियों में बनी हुई है।
कई बड़े कारोबारी इस टीम को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं, लेकिन Khel Now की रिपोर्ट्स के अनुसार अदार पूनावाला के नेतृत्व वाला समूह इस दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है। अदार पूनावाला सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रमुख हैं और उनकी अनुमानित नेट वर्थ 20 बिलियन डॉलर (करीब 1800 करोड़ रुपये) के आसपास मानी जाती है।
इस बिक्री की चर्चा शुरू होते ही बेंगलुरु से जुड़े कई उद्योगपतियों ने भी अपनी रुचि दिखाई है। बता दें इन नामों में निखिल कामथ और रंजन पाई भी शामिल रहे हैं, लेकिन वर्तमान हालात को देखते हुए यह माना जा रहा है कि आदार पूनावाला समूह अभी भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए मालिक बनने की सबसे मजबूत स्थिति में है।
IPL में सबसे बड़ी ब्रांड वैल्यू वाली टीम है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

आईपीएल पूरी दुनिया की सबसे अमीर टी20 लीग है, जिसकी कुल ब्रांड वैल्यू लगभग 3.9 बिलियन डॉलर (करीब 35,065 करोड़ रुपये) आंकी गई है। इस लीग में मौजूद हर टीम का अपना असर है, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ब्रांड वैल्यू के मामले में सबसे आगे है।
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ब्रांड वैल्यू लगभग 269 मिलियन डॉलर (करीब 2,419 करोड़ रुपये) के आसपास है। यह आंकड़ा बताता है कि मैदान से बाहर ट्रेड और मार्केटिंग लेवल पर भी टीम का प्रभाव कितना बड़ा है।
यह टीम 2008 से आईपीएल का हिस्सा रही है और 2025 में पहली बार खिताब जीतकर इसने अपने लंबे इंतजार को खत्म किया। फाइनल में RCB ने पंजाब किंग्स को हराकर इतिहास रचा। इससे पहले टीम तीन बार फाइनल में पहुंची थी, लेकिन हर बार उपविजेता बनकर रह गई थी।
विराट कोहली शुरू से हैं RCB का हिस्सा
विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का रिश्ता आईपीएल की सबसे चर्चित कहानियों में से एक रहा है। कोहली 2008 से टीम का हिस्सा हैं और 2013 से 2021 तक उन्होंने टीम की कप्तानी भी की। वह कप्तान रहते हुए खिताब नहीं जीत पाए, लेकिन उनके लगातार रन बनाने की क्षमता और पॉपुलैरिटी ने टीम को अलग पहचान दी।
आज भी विराट आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उनकी मौजूदगी ने टीम की ब्रांड वैल्यू को मजबूत बनाए रखा है। शायद यही वजह है कि टीम की बिक्री की खबर आते ही फैंस के बीच उत्सुकता और चिंता दोनों बढ़ गई है।
आईपीएल का डिफेंडिंग चैंपियन कौन है?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर अपना पहला टाइटल जीता था।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल