तीन बड़े कारण क्यों ड्रू मैकइंटायर को WWE Clash at the Castle 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनना चाहिए
(Courtesy : WWE)
Clash at the Castle में डेमियन प्रीस्ट से बदला लेना चाहेंगे मैकइंटायर।
WWE WrestleMania XL में डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) ने Money in the Bank ब्रीफकेस को ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyte) पर कैश इन कर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। मैकइंटायर तभी से प्रीस्ट को अपना निशाना बनाते आए हैं और आखिरकार Clash at the Castle 2024 में उन्हें टाइटल शॉट मिलने वाला है।
यह इवेंट इसलिए खास होगा क्योंकि ड्रू मैकइंटायर स्कॉटलैंड में अपने होम क्राउड के सामने परफॉर्म कर रहे होंगे। इस आर्टिकल में आइए उन तीन कारणों के बारे में जानते हैं, जिनके चलते ड्रू मैकइंटायर को Clash at the Castle 2024 में नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनना चाहिए।
3. सीएम पंक के साथ टाइटल मैच के लिए
ड्रू मैकइंटायर चाहे Clash at the Castle 2024 में डेमियन प्रीस्ट को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर रहे होंगे, लेकिन साथ-साथ उनकी सीएम पंक के साथ स्टोरीलाइन भी आगे बढ़ती रही है। मैकइंटायर यदि Clash at the Castle 2024 में चैंपियन बनते हैं तो उनका सीएम पंक के साथ मैच बुक होने के दरवाजे खुल जाएंगे।
हालांकि पंक अभी चोटिल हैं, लेकिन हाल ही में उन्हें आर्म ट्रेनिंग करते देखा गया था, जो संकेत है कि उनका इन-रिंग रिटर्न ज्यादा दूर नहीं है। मैकइंटायर vs पंक मैच का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और उसमें चैंपियनशिप का दांव पर लगा होना इस मैच में चार चांद लगा रहा होगा।
2. गुंथर के साथ महामुकाबला
उन बातों को अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ है जब SummerSlam 2023 में गुंथर ने ड्रू मैकइंटायर को हराकर अपनी WWE इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप को डिफेंड किया था। कुछ हफ्तों पहले ही गुंथर किंग ऑफ द रिंग बने हैं, जिससे उन्हें SummerSlam 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल शॉट मिलना तय हो गया है।
पिछले साल उनका मैच बहुत धमाकेदार रहा था और उम्मीद है कि इस बार SummerSlam में उनकी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए भिड़ंत हो सकती है, लेकिन इसके लिए मैकइंटायर का चैंपियन बनना जरूरी है।
1. ड्रू मैकइंटायर चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं
ड्रू मैकइंटायर जबसे हील किरदार में आए हैं तभी से उनका किरदार बहुत दिलचस्प बना रहा है। वो काफी समय से अपनी इच्छाएं पूरी ना होने का ठीकरा दूसरों पर फोड़ते आए हैं और इसी किरदार को क्राउड से जबरदस्त रिएक्शन मिलता आया है। लोगों ने उनके नए एटीट्यूड को पसंद किया है और हाल ही में उन्होंने WWE के साथ नई डील भी साइन की है। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि मैकइंटायर इस शानदार काम के लिए चैंपियन बनने के हकदार हैं और एक लंबा टाइटल रन डिजर्व करते हैं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात