Jey Uso vs Jimmy Uso मैच से पहले Rikishi ने दिया बड़ा बयान, WWE WrestleMania 40 से पहले ही विजेता का हुआ खुलासा
Rikishi ने अपने बयान से सभी को चौंका दिया।
WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 40) में दो जुड़वां भाइयों जे उसो और जिमी उसो (Jey Uso vs Jimmy Uso) के बीच सिंगल्स मैच होने वाला है। फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित हैं, क्योंकि उन्हें दो भाइयों के बीच की टक्कर देखने को मिलेगी। हालांकि जब इनके पिता और WWE Hall of Famer रिकिशी से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि इस मुकाबले में वो किसको सपोर्ट कर रहे हैं।
दरअसल SummerSlam 2023 के दौरान रोमन रेंस और जे उसो के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप और ट्राइबल चीफ पद के लिए मैच हुआ था। इस ट्राइबल कॉम्बैट मैच में जिमी उसो ने दखल दिया और जे पर हमला कर दिया। इसके चलते रोमन रेंस की जीत हुई। जिमी का अपने जुड़वां भाई को धोखा देना चौंकाने वाली चीज़ रही। इसी वजह से जे ने स्मैकडाउन छोड़ दिया था और रॉ रोस्टर ज्वॉइन किया। वो अपनी खुद की पहचान बनाने में लग गए। वहीं दूसरी तरफ जिमी लगातार ट्राइबल चीफ और फैमिली के लिए काम करते रहे।
हालांकि दोनों ही भाई अपने-अपने रास्ते पर चले और अपना लक्ष्य निर्धारित किया लेकिन जे के ग्रोथ की वजह से जिमी को जलन होने लगी और इसी वजह से उन्हें लगातार चैंपियनशिप मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा। इसी वजह से जे ने जिमी को WWE रेसलमेनिया में वन टू वन मैच की चुनौती दी। इसे जिमी ने स्वीकार भी कर लिया और अब इस मुकाबले का आयोजन होने वाला है। वहीं दोनों भाइयों के पिता ने बताया कि वो किसकी साइड हैं।
रिकिशी ने बताया कि Jey Uso vs Jimmy Uso के बीच कौन जीतेगा?
रिकिशी ने अपने यू-ट्यूब चैनल “Rikishi Fatu Off The Top” पर बातचीत के दौरान रेसलमेनिया 40 में होने वाले जिमी उसो और जे उसो के बीच मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी। रिकिशी ने दोनों की जर्नी के बारे में बताया और कहा कि अगर वो TKO या WWE के बोर्ड में होते तो फिर वो WrestleMania 40 में जिमी उसो की जगह जे उसो का चयन करते।
उन्होंने कहा “जे ने सिंगल में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वहीं जिमी ने भी ब्लडलाइन के साथ ग्रुप में दमदार खेल दिखाया है। हालांकि जे ने जिस तरह से सिंगल्स में परफॉर्म किया है, बिजनेस के लिहाज से उनका सेलेक्शन करना सही रहेगा। अगर मैं TKO या WWE के बोर्ड में होता तो फिर YEET को ही चुनता। मुझे लगता है कि जे को अपने भाई के खिलाफ जिताना बिजनेस के लिहाज से काफी अच्छा रहेगा।”
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार