Roman Reigns की मौजूदगी पर WWE ने किया बड़ा खुलासा, SmackDown पर मचेगा डबल धमाका
‘द ऑरिजिनल ट्राइबल चीफ’ रोमन रेंस स्मैकडाउन के लगातार दो एपिसोड्स में मौजूद रहेंगे।
रोमन रेंस (Roman Reigns) की WWE SummerSlam 2024 में धमाकेदार वापसी के बाद द ब्लडलाइन (The Bloodline) स्टोरीलाइन के सारे समीकरण बदल गए हैं। जहां सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) अब तक खुद को ट्राइबल चीफ कहते आ रहे थे, वहीं अब फैंस के मन में उत्साह उठ रहा है कि आखिर ‘ऑरिजिनल ट्राइबल चीफ’ के वापस आने के बाद सिकोआ का क्या होगा। आप जानते ही होंगे समरस्लैम 2024 में रोमन रेंस ने चौंकाने वाली वापसी की और आते ही सोलो पर हमला कर दिया। इस हमले के चलते कोडी रोड्स ने आसानी से सोलो के खिलाफ अपना टाइटल रिटेन कर लिया।
वहीं रोमन ने भी इस हमले के जरिए अपने इरादे साफ कर दिए। बता दें रोमन रेंस की वापसी के बाद WWE ने इस बात का ऐलान किया कि ‘द ऑरिजिनल ट्राइबल चीफ’ 9 अगस्त, 2024 को टुल्सा, ओक्लाहोमा, संयुक्त राज्य अमेरिका के बीओके सेंटर में होने वाले WWE SmackDown के एपिसोड में मौजूद रहने वाले हैं। समरस्लैम में जो हुआ उसे देखते हुए ये तो तय है कि इस हफ्ते स्मैकडाउन पर बवाल मचने वाला है।
लेकिन ये तो हुई इस हफ्ते की बात आपको बता दें WWE ने अभी से ही इस बात का भी ऐलान कर दिया है कि इसके बाद कब रोमन, स्मैकडाउन पर नजर आएंगे। तो चलिए यहां उनके अगले उपस्थिति की तारिख के बारे में जानते हैं।
इस हफ्ते के बाद SmackDown में दोबारा कब नजर आएंगे Roman Reigns?
WWE ने आधिकारिक तौर पर इस बात का ऐलान कर दिया है कि, 16 अगस्त, 2024 को फ्लोरिडा के ऑरलैंडो के किआ सेंटर में होने वाले WWE SmackDown के एपिसोड में भी रोमन रेंस मौजूद रहेंगे। यानी की वह लगातार दो एपिसोड में आकर धमाल मचाएंगे।
किआ सेंटर की रिपोर्ट, “अभी घोषणा की गई कि रोमन रेंस हमारे यहां 16 अगस्त को होने वाले फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन के एपिसोड में मौजूद रहेंगे! सीमित टिकट अभी भी उपलब्ध हैं, आप जल्दी खरीदें।” WWE के ऐलान के बाद किआ सेंटर ने अपनी रिपोर्ट में ये कहा।
आप जानते ही होंगे रोमन रेंस काफी लंबी छुट्टी के बाद WWE में वापस आएं हैं, रेसलमेनिया में अपना टाइटल गंवाने के बाद वह ब्रेक पर चले गए थे। हालांकि, कंपनी में वापस आते ही उन्हें WWE ने लगातार दो स्मैकडाउन एपिसोड के लिए बुक कर दिया है। बता दें समरस्लैम 2024 के बाद कंपनी का अगला इवेंट बैश इन बर्लिन है, जो जर्मनी में अब से तीन हफ्ते के बाद होगा। रोमन को आते संग ही बैक-टू-बैक एपिसोड के लिए बुक करना कहीं-न-कहीं इस बात का संकेत दे रहा है कि वह कंपनी के आगामी इवेंट में एक्शन में नजर आएंगे।
हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वह कब और किससे मैच लड़ेंगे। लेकिन आप जानते ही होंगे उन्हें अभी कुछ समय पहले हुए WWE ड्राफ्ट में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन वापसी के बाद सीधा स्मैकडाउन में आना इस बात का प्रमाण है कि वह अब भी इस ब्रांड का ही हिस्सा हैं।
लेकिन रोमन के आगे के क्या प्लान्स हैं और वापसी के बाद उन्होंने सोलो पर ही क्यों हमला किया और वापसी के बाद वह किसके खिलाफ अपना पहला मैच लड़ेंगे। इन सब सवालों का जवाब तो केवल रोमन के पास ही है और उम्मीद है कि वह 9 अगस्त को होने वाले स्मैकडाउन के एपिसोड में आकर हर एक चीज का खुलासा करेंगे।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.