टॉप छह मौके जब WWE में हील सुपरस्टार्स ने की बुराइयों की सभी हदें पार

इन मोमेंट्स को देखकर फैंस दंग रह गए।
WWE, दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग कंपनी जिसके फैंस आज दुनिया के लगभग हर कोने में मौजूद हैं। ये फैंस सभी स्टोरीलाइंस पर नजर बनाए रखते हैं कि उनमें कौन सा रेसलर हील रेसलर की भूमिका निभा रहा है और कौन बेबीफेस है। असल में वो विलेन सुपरस्टार्स ही होते हैं, जिनके कारण बेबीफेस रेसलर्स फैंस के लिए बहुत बड़े हीरो बन पाते हैं। इस आर्टिकल में हम WWE के इतिहास में हील रेसलर्स के सबसे यादगार मोमेंट्स के बारे में आपको अवगत कराने वाले हैं।
हील सुपरस्टार्स द्वारा WWE में निभाए गए सबसे यादगार मोमेंट्स:
शॉन माइकल्स ने कनाडा को ट्रोल किया
Survivor Series 1997 में हुई मॉन्ट्रियाल स्क्रूजॉब घटना भला किसे याद नहीं, जब विंस मैकमैहन ने ब्रेट हार्ट की जानकारी के बिना उन्हें शॉन माइकल्स के खिलाफ हार के लिए बुक कर दिया था। उसके बाद माइकल्स और हार्ट के संबंध बिगड़ते ही चले गए। माइकल्स ने अगस्त 2005 में मॉन्ट्रियाल में वापसी की थी।
चूंकि ब्रेट हार्ट कनाडा से संबंध रखते हैं, इसलिए मॉन्ट्रियाल के क्राउड ने माइकल्स को बू करना शुरू कर दिया था। माइकल्स ने कहा कि वो ब्रेट हार्ट को दोबारा धोखा दे सकते हैं। वहीं जब ब्रेट हार्ट का म्यूजिक बजा तो क्राउड खुशी से झूम उठा था, लेकिन हार्ट बाहर नहीं आए क्योंकि ये सब हील शॉन माइकल्स कनाडाई लोगों का मजाक बनाने के लिए कर रहे थे।
पॉल हेमन ने दिल का दौरा पड़ने की एक्टिंग की
10 सितंबर, 2012 को हुए Raw एपिसोड में जैरी लॉलर ने रैंडी ऑर्टन के साथ टीम बनाई थी। उन्होंने टैग टीम मैच में सीएम पंक और डॉल्फ जिगलर की टीम को मात दी थी, लेकिन मैच के बाद लॉलर को वाकई में दिल का दौरा पड़ गया था। लॉलर ने कई महीनों बाद WWE में वापसी की, लेकिन जब वो भावुक स्पीच दे रहे थे तभी पॉल हेमन और सीएम पंक बाहर आ गए। इस बीच हेमन ने मानवता की सभी हदें पार करते हुए दिल का दौरा पड़ने की एक्टिंग करते हुए जैरी लॉलर का मजाक बनाने की कोशिश की थी।
रैंडी ऑर्टन ने एडी गुरेरो के निधन का बनाया मजाक
नवंबर 2005 में एडी गुरेरो के निधन के कुछ हफ्तों बाद रे मिस्टीरियो ने 2006 Royal Rumble मैच में अपनी जीत को गुरेरो को समर्पित किया था। ऑर्टन ने उसके बाद मिस्टीरियो के एक सैगमेंट में दखल दिया और कहा कि गुरेरो नर्क में कहीं होंगे। इस तरह के बयान ने तुरंत रैंडी ऑर्टन को रोस्टर के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक बना दिया था।
ट्रिपल एच का शॉन माइकल्स पर अटैक
SummerSlam 2002 में शॉन माइकल्स ने 27 मिनट से भी ज्यादा देर तक चली स्ट्रीट फाइट में ट्रिपल एच को हराया था, मगर मैच के बाद ट्रिपल एच ने खतरनाक अंदाज में माइकल्स को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था। मुकाबला खत्म होने के बाद ट्रिपल एच ने एक नहीं बल्कि 2 बार स्लेज हैमर से माइकल्स पर अटैक किया था। इस अटैक के लिए ट्रिपल एच को बहुत जबरदस्त हील रिएक्शन मिला था एयर जिम रॉस की कमेंट्री ने इस लम्हे में हील रेसलिंग मोमेंट में चार चांद लगा दिए थे।
साशा बैंक्स ने बेली की फैन को रुलाया
रेसलर्स अपने कैरेक्टर में बने रहकर कभी-कभी हद पार कर जाते हैं। ये बात है NXT के दिनों की जब साशा बैंक्स और बेली की दुश्मनी चरम पर थी। एक मैच के दौरान 8 साल की लड़की ने बेली को सपोर्ट देने के लिए उनके जैसा बैंड पहना हुआ था। साशा ने इज़ी नाम की लड़की का बैंड चुरा कर उसे दूर कहीं क्राउड में फेंक दिया था। एक तरफ नन्ही फैन रोए जा रही थी, लेकिन साशा की हंसी ने उनके विलेन कैरेक्टर को किसी हैवान जैसा रूप दे दिया था।
रैंडी ऑर्टन ने स्टैफनी मैकमैहन को किस किया
साल 2009 में रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच की फ्यूड फैंस का खूब मनोरंजन कर रही थी। 23, मार्च 2009 के Raw एपिसोड में ट्रिपल एच का सामना 2-ऑन-1 हैंडीकैप मैच में रैंडी ऑर्टन और टेड डीबियासी जूनियर से हुआ। इस दौरान ऑर्टन ने ट्रिपल एच के हाथ में हथकड़ी लगाई और हथकड़ी के दूसरे हिस्से को रोप्स से बांध दिया था। ऐसे में स्टैफनी मैकमैहन बाहर आईं, लेकिन ऑर्टन ने उन्हें DDT लगा दिया था। ऑर्टन ने हद तब पार कर दी जब उन्होंने ट्रिपल एच की नजरों के सामने उनकी वाइफ, स्टैफनी को किस कर दिया था।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- CHE vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 49, IPL 2025 (Indian T20 League)
- CSK vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 49, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PKL 12 के ऑक्शन की डेट आई सामने! अगले महीने की इस तारीख को लग सकती है खिलाड़ियों पर बोली
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 47वें मैच के बाद, RR vs GT
- DC vs KKR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 48, IPL 2025 (Indian T20 League)