WWE Raw (अक्टूबर 01, 2024) में हिस्सा लेने वाले सभी स्टार्स की लिस्ट
बैड ब्लड 2024 से पहले ये रॉ का आखिरी एपिसोड होगा।
WWE मंडे नाइट रॉ (Raw) का 01 अक्टूबर, 2024 को होने वाला एपिसोड संयुक्त राज्य अमेरिका के इंडियाना, इवांसविले में फोर्ड सेंटर से लाइव प्रसारित किया जाएगा। WWE ने पहले ही इस हफ्ते के लिए कुछ दिलचस्प मैच और सेगमेंट बुक कर दिए हैं। जिसमें लास्ट मेन स्टैंडिंग मैच भी शामिल है। चूंकि, बैड ब्लड 2024 के आगाज में अब ज्यादा समय बचा नहीं है, ऐसे में इस हफ्ते WWE आगामी इवेंट की तैयारी के लिए कुछ जबरदस्त चीजें कर सकती हैं।
वहीं इस हफ्ते आगामी इवेंट के लिए कुछ नए मैचों का ऐलान भी हमें देखने को मिल सकता है। हालांकि, अभी तक इस चीज की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन संभावना ऐसी ही जताई जा रही है। तो चलिए WWE मंडे नाइट रॉ के आगामी शो से पहले, यहां हम आपको इस हफ्ते के एपिसोड में हिस्सा लेने वाले सभी सुपरस्टार्स के बारे में बताते हैं।
ये स्टार्स Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में लेंगे हिस्सा:
- “वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन” गुंथर
- “विमेंस वर्ल्ड चैंपियन” लिव मॉर्गन
- “इंटरकांटिनेंटल चैंपियन” जे उसो
- “वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस” फिन बैलर और जेडी मैकडोनाघ
- “WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस” बियांका बेलेयर और जेड कारगिल
- डेमियन प्रीस्ट
- सीएम पंक
- “द स्कॉटिश वॉरियर” ड्रू मैकइंटायर
- रिया रिप्ले
- “द सेल्टिक वॉरियर” शेमस
- सैमी जेन
- डॉमिनिक मिस्टीरियो
- द मिज
- लुडविग काइजर
- ब्रॉन ब्रेकर
- लायरा वल्किरिया
- कटाना चांस
- कायडेन कार्टर
- “द कैरेबियन कूल” कार्लिटो
- इल्जा ड्रैगुनोव
- “बिग” ब्रोंसन रीड
- पीट डन
- द न्यू डे (कोफी किंग्स्टन और जेवियर वुड्स)
- फाइनल टेस्टामेंट (कैरियन क्रोस, अकाम, रेजार, स्कारलेट और पॉल एलेरिंग)
- डेमैज CTRL (कैरी सैन और IYO SKY)
- द अमेरिकन मेड (चैड गेबल, जूलियस क्रीड, ब्रूटस क्रीड और आइवी नाइल)
- व्याट सिक्स (अंकल हाउडी, एरिक रोवन, डेक्सटर लुमिस, निक्की क्रॉस, जो गेसी)
- अल्फा अकादमी (ओटिस, मैक्ससिन डुप्री, अकीरा टोजावा)
- द प्योर फ्यूजन कलेक्टिव (सोन्या डेविल, शायना बैजलर, जोए स्टार्क)
- अनहोली यूनियन (अल्बा फायर और इस्ला डॉन)
- लेटिनो वर्ल्ड ऑर्डर (रे मिस्टीरियो, ड्रैगन ली, जोकिन वाइल्ड, क्रूज डेल टोरो, जेलिना वेगा)
इस हफ्ते Raw पर होने वाले मैचों की लिस्ट:
- कई हफ्तों तक चले विवाद के बाद, ब्रॉन स्ट्रोमैन इस हफ्ते रॉ पर एक लास्ट मेन स्टैंडिंग मैच में ब्रॉनसन रीड से भिड़ेंगे।
- पिछले हफ्ते हुए विवाद के बाद इस रॉ पर जेवियर वुड्स सिंगल्स मैच में रे मिस्टीरियो का सामना करेंगे।
- पिछले हफ्ते अमेरिकन मेड से हारने के बाद, कोफी किंग्स्टन रॉ के आगामी एपिसोड में चेड गेबल से भिड़ने के लिए तैयार हैं।
- नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन, जे उसो अपनी पहली सिंगल्स चैंपियनशिप जीतने के बाद इस हफ्ते स्पेशल सेगमेंट कट कर सकते हैं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PKL 11 में दबंग दिल्ली के तीन तुरुप के इक्के
- Exclusive: PKL 11 में टीम को जीत दिलाना मेरा एकमात्र टारगेट है, बंगाल वारियर्स के आकाश चवन ने कही बड़ी बात
- PKL 11 में तेलुगू टाइटंस की ताकतें और कमजोरियां
- PKL 11 में हरियाणा स्टीलर्स की ताकतें और कमजोरियां
- टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पांच भारतीय बल्लेबाज
- PKL 11 में दबंग दिल्ली के तीन तुरुप के इक्के
- Exclusive: PKL 11 में टीम को जीत दिलाना मेरा एकमात्र टारगेट है, बंगाल वारियर्स के आकाश चवन ने कही बड़ी बात
- PKL 11 में तेलुगू टाइटंस की ताकतें और कमजोरियां
- PKL 11 में हरियाणा स्टीलर्स की ताकतें और कमजोरियां
- टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पांच भारतीय बल्लेबाज