Advertisement
WWE SmackDown (30 अगस्त, 2024) में हिस्सा लेने वाले सभी स्टार्स की लिस्ट
Published at :August 30, 2024 at 4:52 PM
Modified at :August 30, 2024 at 4:52 PM
बैश इन बर्लिन से पहले ये स्मैकडाउन का आखिरी एपिसोड है।
बर्लिन, जर्मनी के मर्सिडीज-बेंज एरिना से 30 अगस्त, 2024 के फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड का लाइव प्रसारण होगा। बता दें बैश इन बर्लिन के आयोजन से पहले ये स्मैकडाउन का आखिरी एपिसोड है, यही कारण है कि WWE ने इस एपिसोड को खास बनाने के लिए कई बढ़िया मैच और सेगमेंट बुक किए हैं। चूंकि, स्मैकडाउन के आगामी एपिसोड के शुरू होने में अब ज्यादा समय बचा नहीं है, ऐसे में यहां हम आपको इस हफ्ते के एपिसोड में होने वाली तीन बड़ी चीजों के बारे में बताते हैं।
ये स्टार्स SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में लेंगे हिस्सा:
- “अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन” कोडी रोड्स
- “WWE विमेंस चैंपियन” निया जैक्स
- “यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन” एलए नाइट
- “WWE टैग टीम चैंपियंस” – टामा टोंगा और जैकब फाटू
- “WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस” – अल्बा फायर और इस्ला डॉन
- केविन ओवेंस
- DIY (टॉमासो सिआम्पा और जॉनी गार्गानो)
- लेगाडो डेल फैंटास्मा (सैंटोस एस्कोबार, एंजेल, बर्टो और इलेक्ट्रा लोपेज)
- स्ट्रीट प्रॉफिट्स (एंजेलो डॉकिन्स और मोंटेज फोर्ड)
- OC (कार्ल एंडरसन, ल्यूक गैलोज और मिचिन)
- मिचिन
- बी-फैब
- एंड्राडे
- “द ईएसटी” बियांका बेलेयर
- “द स्टॉर्म” जेड कारगिल
- “द ट्राइबल चीफ” सोलो सिकोआ
- “द एनफोर्सर” जैकब फाटू
- कार्मेलो हेस
- चेल्सी ग्रीन
- पाइपर निवेन
- इंडी हार्टवेल
- कैंडिस लेरे
- नाओमी
- ब्लेयर डेवनपोर्ट
- “मिस मनी इन द बैंक” टिफनी स्ट्रैटन
- अपोलो क्रूज
- बैरन कॉर्बिन
इस हफ्ते SmackDown पर होने वाले मैचों की लिस्ट:
- एंड्राडे और कार्मेलो हेस इस हफ्ते स्मैकडाउन पर एक रबर मैच में तीसरी बार भिड़ने के लिए तैयार हैं।
- बैरन कॉर्बिन और सैंटोस एस्कोबार पिछले हफ्ते हुए विवाद के बाद इस हफ्ते सिंगल्स मैच में आमने-सामने होंगे।
- एलए नाइट, इस हफ्ते फिर से यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज देंगे।
- WWE विमेंस चैंपियन निया जैक्स इस हफ्ते एक स्ट्रीट फाइट में मिचिन के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करेंगी।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
Latest News
- PUN vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 130, PKL 11
- GUJ vs DEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 129, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 126 तक
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs यू मुम्बा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
Advertisement
Editor Picks
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, एक स्पॉट के लिए दो टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप तीन खिलाड़ी जो MVP अवॉर्ड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: देवांक ने हरियाणा स्टीलर्स को दी खुली चुनौती, अंपायरों के ऊपर भी साधा निशाना [Exclusive]