Khel Now logo
HomeSportsOLYMPICS 2024Live Score
Advertisement

WWE न्यूज

WWE SmackDown (सितंबर 13, 2024) में हिस्सा लेने वाले सभी स्टार्स की लिस्ट

Published at :September 12, 2024 at 1:20 PM
Modified at :September 12, 2024 at 1:21 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


स्मैकडाउन सीजन प्रीमियर में काफी जबरदस्त चीजें होने की उम्मीद है।

WWE फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन (SmackDown) का 13 सितंबर, 2024 को होने वाला एपिसोड संयुक्त राज्य अमेरिका के सिएटल, वाशिंगटन में क्लाइमेट प्लेस एरीना से लाइव प्रसारित होने वाला है। बता दें लगभग पांच वर्षों के बाद यह यूएसए नेटवर्क पर प्रसारित होने वाला स्मैकडाउन का पहला एपिसोड होगा।

WWE ने पहले ही स्मैकडाउन सीजन प्रीमियर एपिसोड के लिए कुछ दिलचस्प मैच, सेगमेंट और रिटर्न बुक कर दिए हैं। तो चलिए आगामी एपिसोड से पहले यहां हम आपको इस हफ्ते के एपिसोड में हिस्सा लेने वाले सभी स्टार्स के बारे में बताते हैं।

ये स्टार्स SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में लेंगे हिस्सा:

  • “अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन” कोडी रोड्स 
  • “WWE विमेंस चैंपियन” नाया जैक्स
  • “यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन” एलए नाइट
  • “WWE टैग टीम चैंपियंस” टामा टोंगा और टोंगा लोआ
  • “WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस” बियांका बेलेयर और जेड कारगिल
  • “मिस मनी इन द बैंक 2024” टिफनी स्ट्रैटन
  • “रियल ट्राइबल चीफ” रोमन रेंस
  • “द प्राइजफाइटर” केविन ओवेंस
  • “द वाइपर” रैंडी ऑर्टन
  • “द ट्राइबल चीफ” सोलो सिकोआ
  • “द एनफोर्सर” जैकब फाटू
  • “द फेनोमेनल वन” एजे स्टाइल्स
  • “रोल मॉडल” बेली
  • शिंस्के नाकामुरा
  • अपोलो क्रूज
  • बैरन कॉर्बिन
  • जियोवन्नी विंची
  • अशांते “वे” एडोनिस
  • सेड्रिक अलेक्जेंडर
  • ब्लेयर डेवनपोर्ट
  • नाओमी
  • एंड्राडे
  • पाइपर निवेन
  • चेल्सी ग्रीन
  • कार्मेलो हेस
  • कैंडिस लेरे
  • इंडी हार्टवेल
  • प्रिटी डेडली (एल्टन प्रिंस और किट विल्सन)
  • ए-टाउन डाउन अंडर (ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वालर)
  • DIY (टॉमासो सिआम्पा और जॉनी गार्गानो)
  • लेगाडो डेल फैंटास्मा (सैंटोस एस्कोबार, एंजेल, बर्टो और इलेक्ट्रा लोपेज)
  • स्ट्रीट प्रॉफिट्स (एंजेलो डॉकिन्स और मोंटेज फोर्ड)
  • OC (कार्ल एंडरसन, ल्यूक गैलोज और मिचिन)

इस हफ्ते SmackDown पर होने वाले मैचों की लिस्ट:

कोडी रोड्स स्मैकडाउन के मेन इवेंट में एक स्टील केज मैच में सोलो सिकोआ के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे।

‘द ओरिजिनल ट्राइबल चीफ’ रोमन रेंस की वापसी होगी।

केविन ओवेंस एक मिस्ट्री पार्टनर के साथ टीम बनाएंगे और एक टैग टीम मैच में ए-टाउन डाउन अंडर के ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वालर का सामना करेंगे।

कार्मेलो हेस और एंड्राडे पांचवीं बार रबर मैच में आमने-सामने होंगे। इस मैच में जो भी जीतेगा उसे यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए एलए नाइट के खिलाफ मैच का मौका मिलेगा।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement