WWE SmackDown (06 सितंबर, 2024) में हिस्सा लेने वाले सभी स्टार्स की लिस्ट

बैश इन बर्लिन के बाद ये स्मैकडाउन का पहला एपिसोड होने वाला है।
WWE फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन (SmackDown) का 06 सितंबर, 2024 को होने वाला एपिसोड कनाडा के एडमोंटन, अलबामा में रोजर्स प्लेस से लाइव प्रसारित होगा। बैश इन बर्लिन के बाद ये स्मैकडाउन का पहला एपिसोड है और ऐसे में उम्मीद है कि इस हफ्ते कई जबरदस्त चीजें हमें देखने को मिलेंगी।
बता दें WWE ने इस हफ्ते के शो के लिए कई दिलचस्प मैच और सेगमेंट भी बुक किए हैं। चूंकि, स्मैकडाउन के आगामी एपिसोड के शुरू होने में अब ज्यादा समय बचा नहीं है, ऐसे में यहां हम आपको इस हफ्ते के एपिसोड में हिस्सा लेने वाले सभी सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे।
ये स्टार्स SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में लेंगे हिस्सा:
- “अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन” कोडी रोड्स
- “WWE विमेंस चैंपियन” निया जैक्स
- “यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन” एलए नाइट
- “WWE टैग टीम चैंपियंस” – टामा टोंगा और टोंगा लोआ
- “WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस” – बियांका बेलेयर और जेड कारगिल
- “द प्राइजफाइटर” केविन ओवेंस
- “द वाइपर” रैंडी ऑर्टन
- DIY (टॉमासो सिआम्पा और जॉनी गार्गानो)
- लेगाडो डेल फैंटास्मा (सैंटोस एस्कोबार, एंजेल, बर्टो और इलेक्ट्रा लोपेज)
- स्ट्रीट प्रॉफिट्स (एंजेलो डॉकिन्स और मोंटेज फोर्ड)
- OC (कार्ल एंडरसन, ल्यूक गैलोज और मिचिन)
- बी-फैब
- एंड्राडे
- “द फेनोमेनल वन” एजे स्टाइल्स
- “द ट्राइबल चीफ” सोलो सिकोआ
- “द एनफोर्सर” जैकब फाटू
- कार्मेलो हेस
- चेल्सी ग्रीन
- पाइपर निवेन
- इंडी हार्टवेल
- कैंडिस लेरे
- नाओमी
- ब्लेयर डेवनपोर्ट
- “मिस मनी इन द बैंक” टिफनी स्ट्रैटन
- अपोलो क्रूज
- “द लोन वुल्फ” बैरन कॉर्बिन
- जियोवन्नी विंची
इस हफ्ते SmackDown पर होने वाले मैचों की लिस्ट:
- जियोवानी विंची WWE ड्राफ्ट के बाद पहली बार इस हफ्ते स्मैकडाउन में आएंगे।
- WWE टैग टीम चैंपियंस टामा टोंगा और टोंगा लोआ का सामना एक ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स और DIY से होगा।
- सोलो सिकोआ इस हफ्ते कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के रिमैच के लिए चुनौती दे सकते हैं।
अफवाह
पिछले हफ्ते टिफनी स्ट्रैटन और बेली के बीच हुए तकरार के बाद इस हफ्ते दोनों की भिड़ंत हो सकती है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.