जानिए किस सुपरस्टार ने WWE WrestleMania में किया था MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन? दिग्गज रेसलर्स की मेहनत पर फेरा था पानी
WrestleMania 31 में ये चौंकाने वाला किस्सा घटित हुआ था।
WWE WrestleMania की शुरुआत साल 1985 में हुई थी और ये पे-पर-व्यू इवेंट तभी से हर साल फैंस का भरपूर मनोरंजन करता आ रहा है। हल्क होगन, जॉन सीना और द रॉक समेत कई महान सुपरस्टार्स रेसलमेनिया के ऐतिहासिक लम्हों का हिस्सा रहे हैं। आमतौर पर दिग्गजों की वापसी, टाइटल चेंज और धोखे वाले सैगमेंट्स के जरिए पे-पर-व्यू इवेंट्स को यादगार बनाने की कोशिश की जाती है, लेकिन एक लम्हा ऐसा भी था जब Money in the Bank विजेता ने रेसलमेनिया में ब्रीफकेस कैश इन कर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर WWE यूनिवर्स को चौंका दिया था।
WrestleMania में किस सुपरस्टार ने Money in the Bank ब्रीफकेस कैश इन किया
आज तक WWE WrestleMania के इतिहास में केवल एक ही सुपरस्टार ने Money in the Bank ब्रीफकेस को कैश इन किया है। ये लम्हा साल 2015 में हुए WrestleMania 31 में घटित हुआ था।
WrestleMania 31 के मेन इवेंट में तत्कालीन WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ब्रॉक लैसनर को 2015 Royal Rumble मैच के विजेता रोमन रेंस के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। दोनों रेसलर्स के बीच खूनी संघर्ष देखा गया, लेकिन कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था। मैच में 4 एफ-5 और 4 ही सुपरमैन पंच लग चुके थे, तभी सैथ रॉलिंस हाथ में Money in the Bank ब्रीफकेस लेकर रिंग की ओर भागते हुए नजर आए।
रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर थक चुके थे, ऐसे में रॉलिंस के कैश इन के कारण ये मैच ट्रिपल-थ्रेट बन गया था। मैच के अंतिम क्षणों में रोमन रेंस ने लैसनर को स्पीयर लगाया, वहीं दूसरी ओर सैथ रॉलिंस ने कर्ब स्टॉम्प लगाने के बाद रेंस को पिन करते हुए अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी।
उसके बाद कभी किसी रेसलर ने WrestleMania में कैश इन नहीं किया है। इस समय Money in the Bank ब्रीफकेस डेमियन प्रीस्ट के पास है और संभावनाएं काफी अधिक हैं कि वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में कैश इन कर सकते हैं। WrestleMania 40 का आयोजन अमेरिका में 6 और 7 अप्रैल को होगा।
चूंकि ड्रू मैकइंटायर और द जजमेंट डे के मेंबर्स के संबंध कुछ खास अच्छे नहीं हैं और कई बार मैकइंटायर और प्रीस्ट का फेस-ऑफ देखा जा चुका है। मैकइंटायर रेसलमेनिया में सैथ रॉलिंस को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज करेंगे और प्रीस्ट मौके का फायदा उठाकर चैंपियनशिप जीतने का प्रयास कर सकते हैं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन