पांच बड़े सुपरस्टार जो WWE में Uncle Howdy की वापसी के बाद देंगे उनका साथ

पिछले कुछ हफ्तों से रॉ और स्मैकडाउन पर अंकल हाउडी की वापसी के संकेत दिए जा रहे हैं।
WWE पिछले साल ब्रे वायट के लिए एक नए ग्रुप की योजना बना रही थी, जिसका नाम था वायट 6, इस ग्रुप के लिए एक नई स्टोरीलाइन और कुछ खास योजनाएं थी। लेकिन वायट के अचानक हुए निधन के बाद इस योजना को बीच में ही रोक दिया गया। बता दें वायट 6 के सदस्यों में से एक अंकल हाउडी (Uncle Howdy) थे, जो ब्रे वायट के आखिरी WWE रन में उनके साथ थे, चाहे वह एलए नाइट के खिलाफ उनका मैच हो या फिर उनकी वापसी।
ब्रे वायट के निधन के बाद अंकल हाउडी भी WWE से गायब हो गए। लेकिन अब कंपनी ने अंकल हाउडी के रिटर्न को लेकर अलग-अलग संकेत देना शुरू कर दिया है, जिससे साफ है कि वह बहुत जल्द कंपनी में वापसी करने जा रहे हैं। अब चूंकि कंटेंट क्रिएटिव के प्रमुख ट्रिपल एच हैं, तो उन्होंने जरूर अंकल हाउडी की वापसी के लिए कुछ बढ़िया प्लान बनाया होग। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको उन सुपरस्टार्स के बारे में बताते हैं, जो WWE में Uncle Howdy की वापसी के बाद उनके नए ग्रुप का हिस्सा बन सकते हैं।
ये सुपरस्टार WWE में बन सकते हैं Uncle Howdy के नए ग्रुप का हिस्सा:
एलेक्सा ब्लिस देंगी अंकल हाउडी का साथ

एलेक्सा ब्लिस और ब्रे वायट की जोड़ी काफी खास थी। द फिन्ड के साथ एलेक्सा की स्टोरीलाइन काफी यादगार और बढ़िया थी और इस वजह से उन्हें वायट 6 के सदस्यों में से एक के रूप में अंकल हाउडी के साथ जोड़ा जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो सच में इस ग्रुप का निर्माण काफी बढ़िया होगा और फैंस को भी बहुत पसंद आएगा। फिलहाल, ब्लिस भी WWE में नहीं है, लेकिन हाउडी के वापस आते ही उनका रिटर्न भी हमें देखने को मिल सकता है।
कैरियन क्रॉस और स्कारलेट

कैरियन क्रॉस और स्कारलेट, डरावनी हरकतें और अजीबोगरीब एंट्री करने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में अंकल हाउडी के वापस आने के बाद उन्हें वायट 6 के सदस्य के रूप में जोड़ा जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो ये जोड़ी बिल्कुल सही रहेगी। ये सब साथ मिलकर, WWE में एक सुपर मजबूत टीम बना सकते हैं, जो रिंग में अपने डरावने किरदार से हर किसी को प्रभावित करेंगे।
मैट हार्डी

मैट हार्डी फिलहाल एक फ्री एजेंट हैं, लेकिन आप जानते ही होंगे ब्रे वायट के साथ एक समय पर उनकी एक बेहतरीन टीम थी। मैट हार्डी वैसे भी अपनी अजीब हरकतों के लिए जाने जाते हैं और यही कारण है कि अंकल हाउडी के साथ उनकी जोड़ी काफी बढ़िया होगी, जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद करेंगे। हालांकि, इस समय कुछ पता नहीं है कि मैट WWE में वापस आएंगे या नहीं। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो अंकल हाउडी के रिटर्न के बाद ही मैट भी कंपनी में वापस आ सकते हैं और हाउडी का साथ दे सकते हैं।
एरिक रोवन

2021 में WWE से रिलीज होने के बाद, वायट फैमली के पूर्व सदस्य एरिक रोवन AEW और इंडिपेंडेंट सर्किट का हिस्सा रहे हैं। लेकिन अगर हाउडी के वापस आने के बाद वायट फैमिली का एक बार फिर निर्माण होता है तो निश्चित तौर पर रोवन भी उस ग्रुप का पार्ट रहेंगे। चूंकि, रोवन ब्रे वायट के ग्रुप के खास सदस्य थे, ऐसे में उनकी भूमिका काफी बढ़ जाती है।
ब्रॉन स्ट्रोमैन

ब्रॉन स्ट्रोमैन, जो अपनी अपार ताकत और ब्रे वायट के साथ पुराने संबंधों के लिए जाने जाते हैं, वह WWE में वापस आने के बाद वायट 6 का हिस्सा बन सकते हैं। ऐसा इसलिए हो सकता है ताकि वायट 6 को मजबूत बनाया जा सके, जैसा एक समय पर वायट फैमिली को बनाया गया था। हालांकि, इस समय स्ट्रोमैन की वापसी पर कोई अपडेट नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो वह जल्द ही वापसी करके अंकल हाउडी का साथ दे सकते हैं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल