Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

WWE न्यूज

टॉप पांच WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने WrestleMania में जीते हैं सबसे ज्यादा मैच

Published at :March 25, 2024 at 5:48 PM
Modified at :March 25, 2024 at 5:48 PM
Post Featured Image

Neeraj Sharma


इस सूची में मौजूद सभी सुपरस्टार्स कंपनी के बड़े नामों में से एक हैं।

WWE WrestleMania प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे पुराने इवेंट्स में से एक है जो लगातार 4 दशकों से होता आ रहा है। ऐसे कई सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्होंने इस इवेंट में कई बार चैंपियनशिप जीती है और किसी ने लगातार कई साल तक रेसलमेनिया को मेन इवेंट किया है। वहीं कुछ ऐसे नाम भी हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा मौकों पर अपने प्रतिद्वंदियों को चित किया है। इस आर्टिकल में आइए WWE WrestleMania इतिहास में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले पांच सुपरस्टार्स के बारे में जानते हैं।

इन सुपरस्टार्स ने WrestleMania में जीते हैं सबसे ज्यादा मैच:

5. हल्क होगन – 8 जीत

Hulk Hogan WWE

WWE इतिहास के सबसे पहले WrestleMania इवेंट को हेडलाइन करने वाले सुपरस्टार हल्क होगन ने अपने करियर में 12 रेसलमेनिया मैच लड़े। इनमें से उन्हें 8 बार जीत और 2 मौकों पर हार झेलनी पड़ी थी। होगन का अभी तक आखिरी रेसलमेनिया मैच साल 2003 में WrestleMania 19 में हुआ, जहां उन्हें स्ट्रीट फाइट में विंस मैकमैहन के खिलाफ जीत मिली थी।

4. एज – 9 जीत

Edge WWE

एज ने अपना पहला रेसलमेनिया मैच साल 2000 में लड़ा था, वो उस समय क्रिश्चियन के साथ टीम बनाकर काम किया करते थे। रेटेड-आर सुपरस्टार ने आज तक कुल 14 WrestleMania मैच लड़े हैं, जिनमें से उन्हें 9 मौकों पर जीत और 5 बार हार झेलनी पड़ी है। उनका अभी तक आखिरी रेसलमेनिया मैच साल 2023 में हुए WrestleMania 39 में हुआ, जिसमें उन्हें फिन बैलर के खिलाफ हैल इन ए सैल मैच में जीत मिली थी।

3. ट्रिपल एच – 10 जीत

Triple H WWE Elimination Chamber

ट्रिपल एच WrestleMania में सबसे ज्यादा हार झेलने वाले सुपरस्टार भी हैं क्योंकि वो आज तक 13 बार रेसलमेनिया में हार झेल चुके हैं। मगर उनका नाम रेसलमेनिया में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले सुपरस्टार्स में भी शामिल है। द गेम के नाम से मशहूर ट्रिपल एच ने आज तक 23 रेसलमेनिया मैच लड़े हैं, जिनमें से उन्हें 10 बार जीत और 13 बार हार झेलनी पड़ी है। 2019 में उन्होंने WrestleMania में अपना आखिरी मैच लड़ा, जहां उन्हें बतिस्ता के खिलाफ बड़ी जीत मिली थी।

2. जॉन सीना – 10 जीत

wwe wrestlemania John Cena

जॉन सीना ने भी अपने करियर में WrestleMania में 10 बार जीत दर्ज की है। द चैम्प ने रेसलमेनिया को कई ऐतिहासिक और यादगार मैच दिए हैं। उन्होंने साल के सबसे बड़े इवेंट में 16 बार शिरकत की है, जिनमें से उन्हें 10 बार जीत और 6 मौकों पर हार मिली है। उनका आखिरी रेसलमेनिया मैच 2023 में आया, जिसमें हुए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच में उन्हें ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ हार मिली थी।

1. द अंडरटेकर – 25 जीत

All WWE Superstars to main event WrestleMania more than once

द अंडरटेकर ने 1991 में पहली बार WrestleMania में कोई मैच लड़ा था, जिसमें उन्हें जिमी स्नूका के खिलाफ जीत मिली थी। उसके बाद उनकी ऐसी स्ट्रीक शुरू हुई, जिसने साल 2014 में हुए WrestleMania 30 में अंतिम रूप लिया था। उनके नाम लगातार 21 रेसलमेनिया मैच जीतने का रिकॉर्ड है और इस इवेंट में उनकी कुल जीत 25 हैं। अंडरटेकर अब रिटायर हो चुके हैं और उनका WrestleMania में जीत-हार रिकॉर्ड 25-2 का है, जिसे शायद कोई कभी नहीं तोड़ पाएगा।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement